/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/asit-modi-2025-12-01-15-24-52.jpg)
कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (KES) ने एजुकेशन में 90 शानदार साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसमें 1936 में 13 स्टूडेंट्स से 2025 में 22,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स तक का शानदार सफ़र दिखाया गया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्रिएटर और KES के पुराने स्टूडेंट असित कुमार मोदी इस इवेंट में एक खास गेस्ट के तौर पर शामिल हुए और चेयरमैन महेश के. शाह के साथ कल्चरल प्रोग्राम का उद्घाटन किया।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/kes-90-years-celebration-2025-12-01-15-22-17.jpeg)
उद्घाटन सेरेमनी में प्रेसिडेंट महेश के. शाह, वाइस प्रेसिडेंट महेश चंदराना और माननीय जॉइंट सेक्रेटरी बिजल दत्तानी मौजूद थे। (Kandivali Education Society 90 years celebration)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का रोल करने वाले आर्टिस्ट श्याम पाठक भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/kes-90-years-celebration-2025-12-01-15-22-45.jpeg)
KG से PG तक के कुल 500 स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ज़बरदस्त फन फेयर और एक कल्चरल प्रोग्राम पेश किया जिसमें गुजराती गाने, कल्चरल डांस और 100 स्टूडेंट्स द्वारा पेश किया गया एक खास KES गाना शामिल था। इस फन फेयर में KG से PG तक के स्टूडेंट्स की साइंस एग्ज़िबिशन भी दिखाई गई, जिसमें पेरेंट्स, टीचर्स, एल्युमनाई और शुभचिंतकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। (Asit Kumar Modi special guest at KES event)
इस इवेंट में प्रिंसिपल्स डॉ. संगीता श्रीवास्तव (SVPV विद्यालय और श्री टी.पी. भाटिया कॉलेज ऑफ़ साइंस), मिसेज क्षमा वलंजू, डॉ. लिली भूषण, और मिसेज प्रेरणा जोशी मौजूद थीं। (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah creator Asit Kumar Modi)
‘Seher Hone Ko Hai’ की Mahi Vij और Rishita ने शो की कहानी और अपनी बॉन्डिंग पर कहा...
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/kes-90-years-celebration-2025-12-01-15-23-43.jpeg)
अपने विचार शेयर करते हुए, असित कुमार मोदी ने कहा:
“KES में वापस आना मेरे लिए एक इमोशनल पल है। इस इंस्टीट्यूशन ने कई पीढ़ियों के अनगिनत स्टूडेंट्स को बनाया है। इसके 90 साल के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनना सच में एक सम्मान की बात है। मैं ट्रस्टीज़, प्रिंसिपल्स, टीचर्स, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और एल्युमनाई को इतनी सार्थक विरासत को बनाए रखने के लिए बधाई देता हूँ।” (Indian educational institutions milestone events)
इस सेलिब्रेशन में स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर्स और एल्युमनाई एक साथ आए, जिससे 90 साल का यह माइलस्टोन एक गर्मजोशी भरी और सार्थक गैदरिंग में बदल गया।
Dharmendra death tribute 2025: पी. एम. श्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह से स्वर्गीय धर्मेंद्र को याद किया
Dharmendra की ज़िंदगी के पहले मेंटॉर: Arjun Hingorani की विरासत और दोस्ती
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)