Advertisment

अपने 30वें बर्थडे बैश पर Helly Shah ने  ब्लैक ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस अंदाज

टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री हेली शाह ने अपना 30वां जन्मदिन खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। दोस्तों, सजावट और पार्टी की खास झलकियों ने इस जश्न को यादगार बना दिया।

New Update
czx
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेली शाह (Helly Shah) ने हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज़ में मनाया. मुंबई में आयोजित इस बर्थडे पार्टी में उनके करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. केक कटिंग, मस्ती और ढेर सारी खुशियों के साथ मनाए गए इस जश्न के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइये जानते हैं इस पार्टी की ख़ास बातें..... 

Advertisment

HELLY SHAH - YouTube

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में ढाया कहर 

अपने बर्थडे पर हेली शाह (Helly Shah) ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट नजर आईं. मिनिमल मेकअप, सटल एक्सेसरीज़ और ओपन हेयर के साथ उनका लुक काफी एलिगेंट लगा, जिस पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया.

परिवार और दोस्तों संग मनाया जन्मदिन

हेली शाह ने अपना 30वां जन्मदिन मुंबई में परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. पार्टी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खास मौके की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें उनकी खुशियां साफ झलक रही थीं. फैंस भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते नजर आए.

Helly Shah's birthday bash: TV star celebrates her special day with fans;  stuns in a black dress - Pics | - The Times of India

दोस्तों की मौजूदगी ने बढ़ाया जश्न

पार्टी में वेब सीरीज ‘तुमसे न हो पाएगा’ और फिल्म ‘अनंत’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री महिमा मकवाना (Mahima Makwana) वाइट टॉप और डेनिम में कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में दिखीं. वहीं ‘थपकी प्यार की’ फेम अभिनेत्री जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh) ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आईं और उन्होंने भी पार्टी में खूब एंजॉय किया.

Also Read: South Indian films 2026: इस वर्ष दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाने को तैयार ये बॉलीवुड एक्टर्स

‘इश्क में मरजावां 2’ से मिली पहचान

हेली शाह को रोमांटिक थ्रिलर शो ‘इश्क में मरजावां 2’ में रिद्धिमा (Riddhima) के किरदार से खास पहचान मिली थी. इस शो ने उन्हें टीवी की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर दिया.

Riddhima 2.0 Is free of Heavy jwelleries...Hehe Glorious Decade Of Helly  Shah

8वीं क्लास से शुरू हुआ करियर

बहुत कम लोग जानते हैं कि हेली शाह (Helly Shah) ने अपने करियर की शुरुआत 8वीं क्लास में ही कर दी थी. उनका पहला टीवी शो ‘गुलाल’ (Gulaal) था। इसके बाद वह ‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum), ‘खेलती है ज़िंदगी आंख मिचोली’ (Khelti Hai Zindagi Aankh Micholi), ‘खुशियों की गुल्लक आशी’ (Khushiyon Ki Gullak Aashi), ‘स्वरागिनी’ (Swaragini) और डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) जैसे कई चर्चित प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.

फिल्मों में भी रखा कदम

टीवी के बाद हेली शाह ने फिल्मों की दुनिया में भी कदम रख लिया है. उन्होंने निर्देशक सीमा देसाई (Seema Desai) की शॉर्ट फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे’ (Happy Birthday) से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की. यह शॉर्ट फिल्म कई फिल्म समारोहों में सम्मानित भी हो चुकी है.

30वें जन्मदिन पर हेली शाह का स्टाइल, उनका कॉन्फिडेंस और दोस्तों के साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

Also Read: मुंबई पुलिस ग्राउंड में 'ग्लोबल मैत्री फेस्टिवल' का आयोजन। फिल्म व संगीत के साथ सेवा, संस्कृति और अध्यात्म की चर्चा, 10,000 लोग उपस्थित हुए

Helly Shah 30th birthday celebration | Helly shah Birthday Party | Helly shah Birthday Party INSIDE VIDEO | Helly Shah in kashmir | Helly Shah latest news not present in content

Advertisment
Latest Stories