/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/c-2026-01-27-17-16-08.jpeg)
टीवी और ओटीटी की दुनिया में इन दिनों एक ही शो की सबसे ज्यादा चर्चा है और वो है फराह खान का नया रियलिटी शो ‘द 50’ (THE 50). 50 सेलिब्रिटीज, दमदार माइंड गेम्स और जबरदस्त ट्विस्ट्स के साथ ये शो लोगों को पूरा एंटरटेनमेंट देने वाला है. हाल ही में इस शो का प्रीमियर किया गया, जहाँ शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स मौजूद रहें. आइये जाने कौन- कौन इस इवेंट का हिस्सा रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/JioStar-announces-%E2%80%98The-50-a-high-stakes-reality-show-1024x576-214149.jpg)
करण पटेल (Karan Patel)
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करण पटेल, जो ‘ये है मोहब्बतें’ से घर-घर में मशहूर हुए, इस प्रीमियर में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. उनका स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक फैंस को काफी पसंद आया.
लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria)
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया ने ‘द 50’ के प्रीमियर में कूल और कैजुअल लुक अपनाया. उनका यूथफुल स्टाइल इवेंट में अलग ही छाप छोड़ता नजर आया.
रिद्धी डोगरा और अर्चना गौतम
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) डेनिम आउटफिट में नजर आईं. उनका सिंपल लेकिन क्लासी लुक काफी एलिगेंट दिखा. वहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) वाइट डिजाइनर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं और अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया.
नीलम गिरी और चाहत पांडे
‘बिग बॉस’ से जुड़ी नीलम गिरी (Neelam Giri) और चाहत पांडे (Chahat Pandey)भी इस प्रीमियर में शामिल हुईं. नीलम गिरी कूल और ट्रेंडी लुक में दिखीं, जबकि चाहत पांडे हमेशा की तरह इंडियन अवतार में नजर आईं, जो उन पर खूब जंचा.
निक्की तंबोली और अरबाज पटेल
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)ने रेड आउटफिट में अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से इवेंट में अलग ही रंग भर दिया. वहीं अरबाज पटेल (Arbaaz Patel) स्टाइलिश लुक में नजर आए और दोनों की मौजूदगी ने इवेंट की रौनक बढ़ा दी.
नतालिया (Natalia) और खानजादी (Khanzaadi)
बिग बॉस कंटेस्टेंट नतालिया ब्लैक बॉडीहगिंग ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं, जबकि खानजादी येलो स्वेटर में कैजुअल लेकिन ट्रेंडी लुक में दिखाई दीं.
मनीषा रानी और श्रुतिका अर्जुन
बिग बॉस फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)दोनों ही इस इवेंट में स्टाइलिश लुक में नजर आईं. दोनों का फैशन सेंस काफी फ्रेश और ट्रेंडी लगा.
दिग्विजय राठी और रिद्धिमा पंडित
दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) और रिद्धिमा पंडित (Riddhima Pandit) ने प्रीमियर में कैजुअल लुक अपनाया. दोनों का रिलैक्स्ड और कूल स्टाइल इवेंट के माहौल के साथ परफेक्ट बैठा.
इन सितारों ने भी बढ़ाई शोभा
‘द 50’ के प्रीमियर में हामिद बार्कजी (Hamid Barkzi), मैक्स्टर्न उर्फ सागर ठाकुर (Sagar Thakur aka Maxtern), डिंपल सिंह (Dimpal Singh), डिनो जेम्स (Dino James), आर्या जाधो (Aarya Jadhao), सौरभ घाडगे (Saurabh Ghadge), मिस्टर फैजू (फैसल शेख) और रजत दलाल (Rajat Dalal) भी नजर आए.
ये हैं कंटेस्टेंट्स
शो ‘द 50’ में कुल 50 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. इसमें करण पटेल (Karan Patel), मिस्टर फैजू (Mr Faisu), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), मोनालिसा (Monalisa), विक्रांत सिंह (Vikrant Singh), शाइनी दोशी (Shiny Doshi), दुष्यंत कुकरेजा (Dushyant Kukreja), रिद्धी डोगरा (Riddhi Dogra), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), नीलम गिरी (Neelam Giri), चाहत पांडे (Chahat Pandey), डिंपल सिंह (Dimpal Singh), मैक्स्टर्न (Maxtern), सुमायरा शेख (Sumaira Shaikh), लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria), सिवेट तोमर (Siwet Tomar), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), सपना चौधरी (Sapna Choudhary), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), अरबाज पटेल (Arbaaz Patel), प्रिंस नरूला (Prince Narula), युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary), अर्चना गौतम (Archana Gautam), उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) समेत कई नाम शामिल हैं.
आपको बता दें कि ‘द 50’ शो जल्द ही कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होने वाला है. ‘द 50’ का पहला एपिसोड 1 फरवरी 2026 को ऑन एयर होगा.
Farah Khan The 50 FIRST Promo | The 50 Contestants List | The 50 Colors TV | Farah khan | TV Reality Show 2026 not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)