/mayapuri/media/media_files/HeWbgii3uRGf5aLc7JRM.png)
ताजा खबर | रियलिटी शोज़ : सेलिब्रिटा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 को उसके इस सीजन का विनर मिल गया है. सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो का खिताब वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने जीता है, इस तरह मनीषा ने दूसरी बार इतिहास रचा है. बता दें कि, मनीषा रानी पहली वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम की है, जो कि शो के आधे सीजन के गुजर जाने के बाद डांस स्किल्स से फैंस और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की. वहीं बीते साल वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आई थीं. मनीषा के गेम को काफी पसंद किया गया था. यहां तक कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 की सेकेंड रनर- अप रही थीं.
जजों ने भी की मनीषा रानी की तारीफ
मनीषा रानी ने जब से शो में एंट्री ली थी फैन्स को ही नहीं बल्कि जज फराह खान, मलाइका अरोड़ा खान और अरशद वारसी को भी मनीषा रानी की डांसिंग स्किल्स बहुत पसंद आई थी. बिग बॉस तक की मानें तो मनीषा रानी के अलावा टॉप 3 में अदरिजा सिन्हा और शोएब इब्राहिम थे. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि, शो का फिनाले शूट हो चुका है. इस मौके पर सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी और अन्य बॉलवुड स्टार्स नजर आए.
Breaking #JDJ11 as per early reports
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 29, 2024
History Rewritten #Wildcard wins#ManishaRani is winner of #JhalakDikhhlaJaa11
Confirmation awaits. pic.twitter.com/zbGL7ucYZf
शो में इन कंटेस्टेंट ने बिखेरा अपना जलवा
शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो शो की शुरुआत में शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया और आमिर अली नजर आए थे. इसके बाद मेकर्स ने मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख, आवाज दरबार, ग्लेन सलदाना और निकिता गांधी की एंट्री करवाई, जिन्होंने शानदार परफॉर्म किया.
शो के ग्रैंड फिनाले के बारे में
झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले वैसे 2 मार्च को होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जबकि हर कोई यह जानने का इंतजार कर रहा है कि ट्रॉफी कौन उठाएगा. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीषा रानी, शोएब मलिक और अद्रिजा सिन्हा को धूल चटाते हुए ट्रॉफी अपने नाम करेंगी.
OMG ❤️🔥 Finally Meri Rani Jeet gayi ❤️🔥❤️🔥 so Happy For Her 🥺✨#ManishaRani #Jalak #Homies #JhalakDikhhlaJaa11 pic.twitter.com/GR67UENqlx
— 27XEditz 💛🫶🏻❤️ (@Maiena11) February 29, 2024
Tags : Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner, Manisha Rani