Advertisment

Dhoom 4 director: फिल्म ‘‘धूम 4’’ के निर्देशक नहीं होंगे अयान मुखर्जी?

फिल्म ‘‘धूम 4’’ को लेकर चर्चाओं के बीच खबर है कि अयान मुखर्जी अब इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी का निर्देशन नहीं करेंगे। यशराज फिल्म्स नए निर्देशक की तलाश में है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

New Update
Ayan Mukerji removed as Dhoom 4 director
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म ‘वार 2’ के सुपर फ्लॉप होने का साइड इफेक्ट कहें या नेपोटिज्म का उतरता भूत कहें.. पर आदित्य चोपड़ा ने अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘‘धूम 4’’ के निर्देशक अयान मुखर्जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है... लोगों को आश्चर्य हो रहा है, क्योंकि आदित्य चोपड़ा की पत्नी व अभिनेत्री रानी मुखर्जी के कजिन हैं अयान मुखर्जी। यह खबर तब सामने आई है जब गैर-फिल्मी परिवार के अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के रिलीज के बाद दर्शकों के सामने जाकर चिल्ला रहे हैं कि अब दर्शकों ने नेपोटिज्म को नकार दिया है। (Ayan Mukerji removed as Dhoom 4 director)

Advertisment

Hrithik Roshan's 'War 2' to be Directed by Ayan Mukerji

धूम 4 से अयान मुखर्जी का बाहर होना — एक बड़ा फैसला

अभी कुछ दिन पहले ही आदित्य चोपड़ा ने ‘यश राज फिल्म्स’ की तरफ से अभिनेता रणबीर कपूर के जन्मदिन पर घोषणा की थी कि यशराज फिल्म्स ‘धूम 4’ बनाने जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका होगी और फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे... इस घोषणा के सार्वजनिक होते ही लोग कहने लगे थे कि ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी असफल फिल्म के बावजूद नेपोटिज्म के चलते अयान मुखर्जी को ‘धूम 4’ का निर्देशन सौंपा गया है। पर अब अयान मुखर्जी को बाहर का रास्ता दिखाने की भी खबर वायरल हो रही है। (Why Aditya Chopra replaced Ayan Mukerji in Dhoom 4)

Will Ayan Mukerji direct Dhoom 4 after wrapping up with 'War 2'? Here's  what we know... | - Times of India

रानी मुखर्जी के कजिन अयान मुखर्जी ने आशुतोष गोवारीकर के साथ बतौर सहायक काम करने के बाद 2009 में बतौर लेखक व निर्देशक रणबीर कपूर व कोनकणा सेन शर्मा को लेकर फिल्म ‘वेकअप सिड’ बनाई थी। जिसे अच्छी सफलता नसीब हुई थी। फिर उसी ढर्रे पर चलते हुए 2013 में बतौर लेखक व निर्देशक फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ का निर्माण रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ किया था।

SCOOP: Dhoom 4 in development with Ayan Mukerji as the front-runner for  Director; Ayan to decide after wrapping up War 2 : Bollywood News -  Bollywood Hungama

फिर पूरे नौ साल बाद अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ का निर्देशन व लेखन किया, इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन थे। इस फिल्म की असफलता ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। अब तक अयान मुखर्जी निर्देशित इन तीनों फिल्मों का निर्माण करण जोहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने ही किया था। ब्रह्मास्त्र पार्ट वन की असफलता के बाद करण जोहर ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को न बनाने का फैसला कर लिया। (New director of Dhoom 4 movie update)

Brahmastra 2 & 3 Will Be Made At The Same Time, Reveals Director Ayan  Mukerji & Assures Of Not Repeating Making Mistakes In Writing: "Pehle  Achchhi Tarah Se Likhenge"

Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग

कहा जाता है कि तब रानी मुखर्जी की सिफारिश पर आदित्य चोपड़ा ने ‘वार 2’ को डायरेक्ट करने का जिम्मा अयान मुखर्जी को सौंपा, पर ‘वार 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इसके बावजूद आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को धूम 4 को डायरेक्ट करने के लिए चुना था। पर महज एक माह के अंदर ही उनका इरादा बदल गया.. बॉलीवुड के गलियारों में खबर गर्म है कि यशराज फिल्म्स ने ‘धूम 4’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया... देखना है कि इस खबर का पूरा सच कब किस रूप में सामने आता है.. (Harshvardhan Rane’s statement on nepotism in Bollywood)

The Pulp Prodigy: Ayan Mukerji ready to enter the big league of Bollywood -  India Today

FAQ

प्रश्न 1. क्या अयान मुखर्जी अब भी “धूम 4” का निर्देशन कर रहे हैं?

नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को “धूम 4” के निर्देशन से हटा दिया है।

प्रश्न 2. अयान मुखर्जी को “धूम 4” से क्यों हटाया गया?

“वार 2” के फ्लॉप होने और बॉलीवुड में बढ़ती नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की आलोचनाओं के बाद, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में नया विज़न लाने के लिए अयान मुखर्जी को बदलने का फैसला किया।

प्रश्न 3. अब “धूम 4” का निर्देशन कौन करेगा?

अभी तक यशराज फिल्म्स की ओर से नए निर्देशक का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

प्रश्न 4. क्या अयान मुखर्जी के हटाए जाने की खबर पक्की है?

हालांकि यशराज फिल्म्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इंडस्ट्री में यह खबर तेजी से फैल रही है कि अयान मुखर्जी अब “धूम 4” का हिस्सा नहीं हैं।

प्रश्न 5. “धूम 4” कब रिलीज होगी?

फिल्म की रिलीज़ डेट फिलहाल तय नहीं हुई है क्योंकि परियोजना अभी पुनर्गठन (restructuring) के दौर से गुजर रही है।

dhoom 4 villain | Dhoom 4 Film | Akshay in dhoom 4 | akshay kumar dhoom 4 | ranveer in dhoom 4 | salman in dhoom 4 | Shahrukh Khan Dhoom 4 | AAYAN MUKERJI | Ayan Mukerji Brahmastra | Ayan Mukerji Brahmastra 2 | Ayan Mukerji Direct War 2 | Ayan Mukerji & More Attend North Bombay Sarbojanin Durga Puja | ayan mukerji instagram | Ayan Mukerji films | Ranbir Kapoor And Ayan Mukerji At Durga Puja 2025 | Aaditya Chopra | Aditya Chopra film | Aditya Chopra Ajay Devgn Film | Yash Raj Films | 50 years of Yash Raj Films | bollywood news not present in content

Advertisment
Latest Stories