/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/ayan-mukerji-removed-as-dhoom-4-director-2025-10-31-17-21-42.jpg)
फिल्म ‘वार 2’ के सुपर फ्लॉप होने का साइड इफेक्ट कहें या नेपोटिज्म का उतरता भूत कहें.. पर आदित्य चोपड़ा ने अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘‘धूम 4’’ के निर्देशक अयान मुखर्जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है... लोगों को आश्चर्य हो रहा है, क्योंकि आदित्य चोपड़ा की पत्नी व अभिनेत्री रानी मुखर्जी के कजिन हैं अयान मुखर्जी। यह खबर तब सामने आई है जब गैर-फिल्मी परिवार के अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के रिलीज के बाद दर्शकों के सामने जाकर चिल्ला रहे हैं कि अब दर्शकों ने नेपोटिज्म को नकार दिया है। (Ayan Mukerji removed as Dhoom 4 director)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Hrithik-Roshan-YRF-spy-Universe-logo-Ayan-Mukerji-269274.jpg?w=1000&h=563&crop=1)
धूम 4 से अयान मुखर्जी का बाहर होना — एक बड़ा फैसला
अभी कुछ दिन पहले ही आदित्य चोपड़ा ने ‘यश राज फिल्म्स’ की तरफ से अभिनेता रणबीर कपूर के जन्मदिन पर घोषणा की थी कि यशराज फिल्म्स ‘धूम 4’ बनाने जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका होगी और फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे... इस घोषणा के सार्वजनिक होते ही लोग कहने लगे थे कि ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी असफल फिल्म के बावजूद नेपोटिज्म के चलते अयान मुखर्जी को ‘धूम 4’ का निर्देशन सौंपा गया है। पर अब अयान मुखर्जी को बाहर का रास्ता दिखाने की भी खबर वायरल हो रही है। (Why Aditya Chopra replaced Ayan Mukerji in Dhoom 4)
/mayapuri/media/post_attachments/thumb/msid-112869782,width-400,resizemode-4/112869782-908518.jpg)
रानी मुखर्जी के कजिन अयान मुखर्जी ने आशुतोष गोवारीकर के साथ बतौर सहायक काम करने के बाद 2009 में बतौर लेखक व निर्देशक रणबीर कपूर व कोनकणा सेन शर्मा को लेकर फिल्म ‘वेकअप सिड’ बनाई थी। जिसे अच्छी सफलता नसीब हुई थी। फिर उसी ढर्रे पर चलते हुए 2013 में बतौर लेखक व निर्देशक फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ का निर्माण रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Dhoom-2-430558.jpg)
फिर पूरे नौ साल बाद अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ का निर्देशन व लेखन किया, इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन थे। इस फिल्म की असफलता ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। अब तक अयान मुखर्जी निर्देशित इन तीनों फिल्मों का निर्माण करण जोहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने ही किया था। ब्रह्मास्त्र पार्ट वन की असफलता के बाद करण जोहर ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को न बनाने का फैसला कर लिया। (New director of Dhoom 4 movie update)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2023/03/ayan-mukerji-makes-big-revelation-about-brahmastra-2-3-001-128558.jpg)
Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग
कहा जाता है कि तब रानी मुखर्जी की सिफारिश पर आदित्य चोपड़ा ने ‘वार 2’ को डायरेक्ट करने का जिम्मा अयान मुखर्जी को सौंपा, पर ‘वार 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इसके बावजूद आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को धूम 4 को डायरेक्ट करने के लिए चुना था। पर महज एक माह के अंदर ही उनका इरादा बदल गया.. बॉलीवुड के गलियारों में खबर गर्म है कि यशराज फिल्म्स ने ‘धूम 4’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया... देखना है कि इस खबर का पूरा सच कब किस रूप में सामने आता है.. (Harshvardhan Rane’s statement on nepotism in Bollywood)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/201306/ayan660_060813114733-764322.jpg?VersionId=qUWXkuRGUdPkBDarbCAar5pZbWdzkq19)
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t071709523z-capture-s-2025-10-31-12-47-08.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)