9 दिसंबर को वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यह इवेंट पुणे में बड़े धूमधाम से हुआ. ट्रेलर लॉन्च में वरुण धवन डैशिंग लुक में नज़र आए. इवेंट में उनकी एंट्री की बात करे तो उन्होंने एक्शन करते हुए एंट्री ली. जिससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म में वरुण कई एक्शन सीन करते हुए नज़र आएंगे.
वामिका ने कहा
वहीँ फिल्म की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी शादी के चलते ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पायी. लेकिन फिल्म से जुड़ी एक्ट्रेस वामिका गब्बी इस लॉन्च इवेंट में शामिल रही. इस दौरान उन्होंने रेड कलर की एक ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी. इस मौके पर वामिका ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें इतना एक्शन और ड्रामा है.
वरुण और वामिका का ‘नैन मटक्का’
इस दौरान वरुण और एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने फिल्म के चार्ट-टॉपिंग गाने ‘अब होने दे नैन मटक्का’ पर डांस किया. दोनों के डांस मूव्स ने ट्रेलर लॉन्च में चार चाँद लगा दिए. साथ ही वहां उपस्थित लोगों ने उनके इस डांस परफोर्मेंस को खूब एन्जॉय किया. डांस के बाद इवेंट में फिल्म के निर्देशक एटली, उनकी पत्नी और प्रोड्यूसर प्रिया एटली की एंट्री हुई.
वरुण धवन ने कहा
ट्रेलर लॉन्च पर अपनी मूवी 'बेबी जॉन' के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि इसका हिस्सा बनकर में बेहद एक्साइटेड हूँ. यह फिल्म एक बहुत ही भावनात्मक और पावरफुल जर्नी है. इस किरदार को निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा. मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूँ. इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास रहा है. मैं इसे सभी के साथ शेयर करने को ले कर बहुत एक्साइटेड हूँ.
इस दौरान वरुण ने बताया कि इस फिल्म के बारे में एटली से नहीं बल्कि, उनकी पत्नी प्रिया एटली से बात हुई थी. साथ ही वरुण ने यह भी बताया कि यह बातचीत ‘जवान’ फिल्म के दौरान हुई थी. इवेंट में एटली ने शाहरुख खान को स्पेशल थैंक्यू कहा. इसके बाद उन्होंने सलमान खान को भी कैमियो के लिए थैंक्यू कहा.
एटली ने कहा
बेबी जॉन एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सामयिक मुद्दे को संबोधित करती है. यह एक बेहद मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, लेकिन यह महिलाओं की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी उजागर करती है, जो आज एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है. यह पेरेंटिंग के प्रभाव को भी गहराई से दर्शाता है, एक अच्छे पिता और एक बुरे पिता के बीच अंतर दिखाता है. फिल्म इस बात पर जोर देती है कि कैसे अच्छे पेरेंटिंग से एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. मुझे इस तरह के सार्थक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर बेहद गर्व है.
इसके बाद स्टेज पर एनिमल और भूलभुलैया 3 प्रोड्यूस कर चुके प्रोड्यूसर मुराद खेतानी आए और उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. इसके बाद कलीस, जो इस फिल्म के को- डायरेक्टर भी है. स्टेज पर आए. इस दौरान वरुण धवन ने उनके पैशन की तारीफ की. अओको बता दें कि यह फिल्म कलीस की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.
एटली और सिने1 स्टूडियो के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है. फिल्म की बात करे तो, फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ-साथ जैकी श्रॉफ़, और राजपाल भी है. यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
अक्षय कुमार ने शुरू की भूत बंगला की शूटिंग, इस साल रिलीज होगी फिल्म
नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा होंगे सनी देओल, एक्टर ने किया कन्फर्म