Advertisment

Sukesh Chandrashekhar ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के कथित बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है...

New Update
;
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के कथित बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के कथित बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है. अपनी इस इस चिट्ठी में उसने अपनी इनकम का खुलासा करते हुए कहा है कि वो टैक्स जमा करना चाहते हैं.  

सुकेश ने चिट्ठी में लिखा

h

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन के रूप में मेरा बिजनेस है. ये कंपनियां अमेरिका के नेवादा और ब्रिटेन के वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड है. ये एक ऑनलाइन/ऑफलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी का बिजनेस है, जो 2016 से रजिस्टर्ड और प्रोफिटेबल है. कंपनियों ने वर्ष 2024  में 2.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर (22,410 करोड़ रुपये) का कारोबार किया है. ये बिजनेस अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, हांगकांग और दुबई में सक्रिय हैं. अमेरिकी कानूनों और ब्रिटिश कानूनों के मुताबिक, टैक्स जमा करने और अन्य अनुपालन के मेरा पर्सनल इनकम 7,640 करोड़ रुपये बनता है. वर्ष 2012-19 से मेरे खिलाफ टैक्स रिकवरी की कार्यवाही चल रही है और कुछ अपीलें पेंडिंग हैं, जो कि अदालतों के सामने विचाराधीन हैं. अगर कोई समझौता हो सकता है तो मैं सभी पेंडिंग भुगतान के साथ इसके निपटान के लिए तैयार हूँ.”

भारत में निवेश

k

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह अपनी इस आय पर टैक्स देने के साथ-साथ भारत में टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन स्किल गेमिंग के सेक्टर में निवेश करना चाहता हैं.

साथ ही उसने यह भी कहा है कि उसकी ये आय पूरी तरह से "कानूनी" है और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग कानूनों का पालन करती है. इस बारे में सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि आपके विभाग ने मेरे भारतीय इनकम के खिलाफ टैक्स वसूली की कार्यवाही शुरू की है, जिससे साबित होता है कि मेरी आय वैध है.

कहा 'ग्रेट लीडर' है पीएम मोदी

k

सुकेश ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखी चिट्ठी में भारतीय प्रधानमंत्री  श्री नरेंद मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'ग्रेट लीडर'  कहा है. सुकेश ने लिखा, “एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के महान नेतृत्व में, मैं इस महान राष्ट्र के विश्व स्तरीय विकास में अपना योगदान देना चाहता हूँ.”

आपको बता दें कि सुकेश के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों को 200 करोड़ ठगने से जुड़ा है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और अन्य एजेंसियां भी उस पर कई केस चला रही हैं.

दिए है लग्जरी गिफ्ट

k

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 47 डिजाइनर कपड़े जिनकी कीमत 1 करोड़ रूपये है, गिफ्ट किए हैं. इसके अलावा 62 जूते और सैंडल्स, 5 महंगी घड़ियां, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए के आसपास है, गिफ्ट की है. वहीँ 32 डिजाइनर बैग जिनकी कीमत 50 हजार से लेकर 9 लाख तक की है, 20 ज्वेलरी आइटम जिसमें डिजाइनर अंगूठी से लेकर के हार भी शामिल है, 4 महंगे सनग्लासेज, तीन 60 हजार की मसाज चेयर, 65 हजार का डिश वॉशर, पांच लाख से ज्यादा की 13 बेल्ट, 3 लाख 60 हजार का डिनर सेट, नौ पेंटिंग्स भी गिफ्ट की थीं.

वहीँ फरवरी 2021 से लेकर अगस्त के बीच जैकलीन ने पिंकी ईरानी के जरिए सुकेश चंद्रशेखर से करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपये के गिफ्ट लिए थे.  इसके अलावा चार्जशीट के मुताबिक, जो गिफ्ट जैकलीन और उनके परिवार को दिए गए है उनकी कीमत 7 करोड़ 62 लाख 78 हजार 217 रुपए है.

इतना ही नहीं सुकेश ने पिछले साल जैकलीन के बर्थडे पर उन्हें एक यॉट,  जिसका नाम 'लेडी जैकलीन' है, दिया. इसके अलावा केरल के वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए 15 करोड़ रुपये का दान देने का संकल्प और 300 घर देने का भी वादा किया है.

ऐसे मिले थे सुकेश और जैकलिन

l

वहीँ बात करे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस से सुकेश की मुलाकात की तो जैक जून 2021 में सुकेश से मिली थी. इस मुलाकात के लिए जैक को मुंबई से चेन्नई लाने के लिए सुकेश ने चार्टर्ड फ्लाइट भेजा था. दोनों की यह मुलाकात चेन्नई के हयात होटल में हुई थी. यह मुलाकात तब हुई जब सुकेश चंद्रशेकर परोल पर बाहर आया था. हालाँकि जैकलिन सुकेश की इस बात से अनजान थी.  इस मुलाकात के एक हफ्ते बाद दोनों की फिर से मिले थे. इसके बाद दोनोँ की मुलाकातें होती रही, जिसमें सुकेश जैक को लग्जरी गिफ्ट्स देते थे. वहीँ दोनों की आखिरी मुलाकात 8 अगस्त 2021 को हुई थी.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Aadar Jain ने मंगेतर Alekha Advani संग गोवा में रचाई शादी

शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?

Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान

Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स

Advertisment
Latest Stories