Advertisment

Bigg Boss 19: अचानक एविक्शन के बाद Ashnoor Kaur का आया पहला रिएक्शन, बोलीं— हर्ट भी हूं और

‘बिग बॉस 19’ में अपने सच्चे और दमदार अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने वाली अशनूर कौर का सफर अचानक एविक्शन के साथ खत्म हो गया। शो से बाहर आने के बाद अशनूर ने पहली बार खुलकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यह सफर उनके लिए भावनात्मक

New Update
movie (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में अपनी सादगी,  ईमानदारी और मजबूत राय के लिए पहचानी जाने वाली अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) का सफर अचानक खत्म हो गया. शो से चौंकाने वाले एविक्शन के बाद अशनूर ने पहली बार खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने माना कि यह फैसला उनके लिए बेहद दर्दनाक और शॉकिंग था,  लेकिन फैन्स के प्यार और सपोर्ट ने उन्हें संभलने की ताकत दी है.

Advertisment

अचानक एविक्शन ने किया हैरान

अशनूर कौर का कहना है कि टिकट टू फिनाले टास्क के इतने करीब आकर शो से बाहर होना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं था. उन्हें पूरा भरोसा था कि वह कम से कम फिनाले वीक तक जरूर पहुंचेंगी. शो के होस्ट सलमान खान द्वारा वायलेंस क्लॉज़ टूटने का हवाला देकर एविक्शन अनाउंस किए जाने को अशनूर अब भी “अचानक” और “काफी हार्श” मानती हैं.

तान्या मित्तल के साथ टास्क में हुआ विवाद

एविक्शन की वजह बने टास्क को लेकर अशनूर ने साफ कहा कि उनका तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को जानबूझकर चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. लकड़ी के प्लैंक से लगी चोट को लेकर उन्होंने कहा कि टास्क के प्रेशर और गुस्से में उन्होंने रिएक्ट जरूर किया, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई कि तान्या को कितनी चोट लगी है. अशनूर का कहना है कि अगर उन्हें पता होता, तो वह सबसे पहले माफी मांगतीं.

Bigg Boss 19' Contestants, Tanya Mittal And Ashnoor Kaur's Tiff, Former  Says, 'Mujhe Batameez Lagi'

Also Read: दीप्ति साधवानी ने दिवंगत महान अभिनेता Dharmendra जी की 90वीं जयंती पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

फैन्स का सपोर्ट बना ताकत

घर से बाहर आते ही अशनूर ने अपने फैन्स के लिए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया. उन्होंने माना कि सोशल मीडिया पर मिल रहे प्यार, ट्रेंड्स और सपोर्ट ने उन्हें टूटने नहीं दिया. हालांकि, वह इस बात से दुखी भी हैं कि शो के कुछ पलों की वजह से उनके परिवार, खासकर उनके पिता को ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा.

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur Shares Cryptic Post About 'Log Ki Kahinde' After  Shocking Eviction | TV - Times Now

गेम, रिश्ते और सीख

अपने गेम को लेकर अशनूर ने कहा कि उन्होंने कभी भी खुद को “विलेन” के तौर पर पेश करने की योजना नहीं बनाई थी. वह बस अपनी बात मजबूती से रखना चाहती थीं. रोहित शेट्टी और अपने पिता की सलाह पर उन्होंने थोड़ा ज्यादा वोकल होना सीखा. घर के अंदर बनी दोस्तियों में से अभिषेक बजाज के साथ उनका बॉन्ड उनके लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव याद बनकर रहा, जिसे वह आगे भी निभाना चाहती हैं.

Also Read:MINI x Esquire India Launch में Rakul Preet, Roshni और Nushrratt Bharuccha ने बिखेरा ग्लैमर

इन शोज़ से बनाई पहचान

अशनूर कौर ने टीवी इंडस्ट्री में लंबा और मजबूत सफर तय किया है. उन्होंने झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, सीआईडी, देवों के देव… महादेव, बड़े अच्छे लगते हैं, जय जग जननी माँ दुर्गा, महाभारत, हातिम के कारनामे, तुम साथ हो जब अपने, भूत राजा और रॉनी, सियासात, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कोई लौट के आया है, पृथ्वी वल्लभ, पटियाला बेब्स और सुमन इंदोरी जैसे शोज़ में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है.

Also Read:Pankaj Tripathi और Ajay Rai ने परफेक्ट फैमिली’ के दूसरे सीज़न की घोषणा की

Actor Ashnoor Kaur | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss Eviction | Ashnoor Kaur in bigg boss | tv celebrity news | bigg boss updates | Indian television actress Kavita Kaushik | television reality show not present in content

Advertisment
Latest Stories