/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/tanya-mittal-first-advertisement-2025-12-13-17-55-51.jpg)
Tanya Mittal's first advertisement: बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के करियर ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्हें शो के बाद पहला ब्रांड कोलैबोरेशन मिला है, (Tanya Mittal first advertisement) जिसका कमर्शियल सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोर रहा है. दर्शक तान्या की स्क्रीन प्रेजेंस, एक्टिंग और एक्सप्रेशन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
Tanya Mittal: अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने के आरोपों पर बोलीं तान्या मित्तल
तान्या मित्तल का पहला ऐड (Tanya Mittal first advertisement)
दरअसल तान्या मित्तल ने इंस्टाग्राम पर यस मैडम का एक ऐड शेयर किया. वीडियो में, वह एक दोस्त से हर हफ़्ते ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए कोरिया जाने के बारे में शेखी बघारती हुई दिख रही हैं और इसे अपने लिए "बेसिक" बता रही हैं. वह यह भी दावा करती हैं कि कोरिया में उनके कई बिजनेस हैं. हालांकि, उनकी यह हरकत तब मज़ेदार तरीके से सामने आती है जब उनकी दोस्त एक ब्यूटी सर्विस ऐप के बारे में बताती है जो घर पर के-ब्यूटी ट्रीटमेंट देता है.
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई 'किस किस को प्यार करूं 2'
फैंस ने दिया रिएक्शन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/tanya-mittal-2025-12-13-17-46-16.jpg)
वहीं तान्या मित्तल के इस ऐड को फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिनमें से कई ने तान्या की स्क्रीन प्रेजेंस और परफॉर्मेंस की तारीफ की. एक कमेंट में लिखा, “वाह, आपका पहला ऐड और यह तो कमाल का है. बहुत बढ़िया काम, तान्या!” दूसरे ने लिखा, “बहुत अच्छी परफॉर्मेंस, तान्या.” एक फैन ने यह भी कमेंट किया, “कौन कहेगा कि यह आपका पहला ऐड शूट है? बहुत अच्छा, यार.” एक और फैन ने लिखा, “लड़की ने तो प्रोफेशनल एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया”.
Tanya Mittal: Gaurav Khanna की जीत पर तान्या मित्तल ने कसा तंज
कौन हैं तान्या मित्तल? (Who is Tanya Mittal)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/bigg-boss-19-tanya-mittal-shares-her-strategy-with-mayapuri-and-the-happiness-of-meeting-salman-khan-1-2025-08-25-11-59-53.webp)
तान्या बिग बॉस 19 के दौरान घर के बाहर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. हालांकि, इससे कई कंटेस्टेंट उनके खिलाफ हो गए, और उन्हें ‘फेक’ कहा. वीकेंड का वार के दौरान कई गेस्ट ने उन्हें रोस्ट भी किया. शो के दौरान एकता कपूर ने तान्या मित्तल को शो ऑफर किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तान्या मित्तल एक इंडियन एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, पहले की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 जीतने, अपना ब्रांड "हैंडमेड लव" शुरू करने और 2025 में बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हाल ही में काफी मशहूर हुईं. वे अपने शानदार लाइफस्टाइल के दावों और स्पिरिचुअल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.
Dhurandhar: Randeep Hooda ने की रणवीर सिंह की धुरंधर की तारीफ
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. तान्या मित्तल का पहला ऐड किस बारे में है? (What is Tanya Mittal’s first advertisement about?)
तान्या मित्तल का पहला ऐड एक ब्रांड कमर्शियल है, जिसमें वह अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं.
Q2. तान्या मित्तल को यह पहला ऐड कब मिला? (When did Tanya Mittal get her first ad?)
उन्हें यह पहला ब्रांड कोलैबोरेशन बिग बॉस 19 में नजर आने के बाद मिला है.
Q3. तान्या मित्तल के पहले ऐड पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है? (How has the audience reacted to Tanya Mittal’s first ad?)
सोशल मीडिया पर दर्शक तान्या की एक्टिंग, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेजेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Q4. क्या यह तान्या मित्तल का एक्टिंग डेब्यू है? (Is this Tanya Mittal’s acting debut?)
यह उनका पहला कमर्शियल ऐड है, जिसे उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत माना जा रहा है.
Q5. तान्या मित्तल का ऐड सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है? (Why is Tanya Mittal’s advertisement going viral?)
उनकी नेचुरल एक्टिंग और बिग बॉस के बाद मिली लोकप्रियता की वजह से यह ऐड तेजी से वायरल हो रहा है.
Tags : Tanya Mittal first advertisement | Tanya Mittal | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | social media influencer tanya mittal | 'Bigg Boss 19
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)