Advertisment

Bigg Boss 19 Success Party:  Salman, Gaurav, Farrhana और Amaal ने  मनाया ब्लॉकबस्टर सीज़न का जश्न

मुंबई में ‘बिग बॉस 19’ की कामयाबी का जश्न भव्य सक्सेस पार्टी के ज़रिए मनाया गया, जिसमें शो के सभी सदस्य और बिग बॉस परिवार एक साथ एकत्र हुए और यादगार पल साझा किए।

New Update
movie (7)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) अपने शानदार फिनाले के साथ 7 दिसंबर को खत्म हो गया. इस सीज़न ने दर्शकों को भरपूर ड्रामा, इमोशन्स और एंटरटेनमेंट दिया. अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि जीतकर इस सीज़न का खिताब अपने नाम किया. शो की इस बड़ी कामयाबी का जश्न होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई में एक भव्य सक्सेस पार्टी के ज़रिए मनाया, जिसमें बिग बॉस परिवार एक बार फिर एक साथ नजर आया. आइये जानते है इस पार्टी में कौन- कौन शामिल हुआ.... 

Advertisment

Bigg Boss 19' Success Party Photos: Host Salman Khan, Winner Gaurav Khanna,  Farrhana Bhatt And Other Contestants Arrive In Style

सलमान खान ने की सक्सेस पार्टी की मेज़बानी

सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई में ‘बिग बॉस 19’ की ग्रैंड सक्सेस पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में न सिर्फ मौजूदा सीज़न के फाइनलिस्ट्स बल्कि पिछले सीज़न के कई चर्चित चेहरे भी शामिल हुए. ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्वैग में नजर आए और सभी कंटेस्टेंट्स से गर्मजोशी से मिले. 

विनर गौरव खन्ना पत्नी संग पहुंचे

शो के विजेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) इस खास मौके पर अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) के साथ पहुंचे. गौरव व्हाइट सूट-बूट में हैंडसम लग रहे थे, जबकि आकांक्षा ने व्हाइट ऑफ-शोल्डर टॉप, जींस और लॉन्ग बूट्स में ग्लैमरस एंट्री ली. इस दौरान गौरव ने अपने करीबी दोस्तों मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और प्रणीत मोरे (Pranit More) से भी मुलाकात की.

अमाल, तान्या और फरहाना ने खींचा ध्यान

अमाल मलिक (Amaal Mallik), तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आए. खास तौर पर तान्या मित्तल का ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी लुक खूब सुर्खियों में रहा. पार्टी की एक खास झलक यह भी रही कि शो के दौरान मतभेदों के कारण चर्चा में रहीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और नीलम गिरी (Neelam Giri) ने पार्टी में न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि बातचीत करते भी दिखीं.

‘हंगामा हो गया’ गाने पर फरहाना का धमाकेदार डांस

पार्टी का सबसे वायरल मोमेंट फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) का डांस रहा. फरहाना बेहद बोल्ड और स्टाइलिश आउटफिट में पहुंचीं और ‘हंगामा हो गया’ गाने पर सोफे पर खड़े होकर जमकर डांस करती नजर आईं. वीडियो में उनके चारों ओर भीड़ दिखी, वहीं किसी ने उनका हाथ थाम रखा था ताकि वह गिर न जाएं. फरहाना इस सीज़न की फर्स्ट रनर-अप रही थीं.

मृदुल तिवारी का दिखा जलवा

इस इवेंट में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस प्रतियोगी  मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भी छाए रहे. शो के दौरान वह गौरव खन्ना के काफी करीब रहे और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे. पार्टी में भी उनकी मौजूदगी खास रही.

प्रणीत और नतालिया भी दिखे

बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे एक्ट्रेस नीलम गिरी और नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)  भी पार्टी में नजर आईं और मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. सभी ने अपने स्टाइलिश अवतार में सबका दिल जीत लिया. 

नेहल, मालती और अभिषेक

इस मौके पर नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ग्रीन गाउन में नजर आईं, जबकि मालती चहर (Malti Chahar) डिजाइनर शिमरी गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं. वहीं अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) पार्टी में अपनी मां के साथ पहुंचे और दोनों की बॉन्डिंग ने सबका ध्यान खींचा.

बसीर अली

बसीर अली (Baseer Ali) भी अपने डैशिंग लुक में पार्टी में खूब सुर्खियां बटोरते नजर आए.

अमाल मलिक के माता-पिता भी हुए शामिल

बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में अमाल मलिक (Amaal Malik) के माता-पिता भी नजर आए, जिन्होंने इस जश्न की रौनक और बढ़ा दी.

Bigg Boss 19 Success Party Me Amaal Mallik Ke Parents Se Mili Tanya Mittal

इस सितारों के अलावा बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur), शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha), अवेज़ दरबार (Awez Darbar) और नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)  जैसे बिग बॉस 19 के कई चर्चित प्रतियोगी भी इस जश्न का हिस्सा बने. 

बिग बॉस के पुराने विनर्स और सोशल मीडिया स्टार्स भी पहुंचे

इस पार्टी में बिग बॉस 18 के विनर करण वीर (Karan Veer) भी नजर आए. इसके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजू (Faisu), और एमसी स्टैन (MC Stan) — जो बिग बॉस 16 के विनर रह चुके हैं — भी इस जश्न का हिस्सा बने. वहीं अनम दरबार (Anam Darbar), जो अवेज़ दरबार की बहन हैं, उनकी मौजूदगी भी चर्चा में रही.

Also Read : Kritika Kamra ने गौरा‍व कपूर के साथ अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल

ब्लॉकबस्टर रहा बिग बॉस 19

महीनों तक चले इस सीज़न ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेन किया. रिश्ते, टकराव, इमोशन्स और जबरदस्त टास्क्स से भरे ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) को फैंस ने “ब्लॉकबस्टर सीज़न” बताया. सलमान खान की यह सक्सेस पार्टी उसी शानदार सफर का सेलिब्रेशन थी, जहां जीत, दोस्ती और यादों का जश्न खुलकर मनाया गया.

बिग बॉस 19 विनर: गौरव खन्ना ने प्राइज मनी से ज्यादा फीस से की कमाई, 50 लाख  नहीं, इतने करोड़ घर लेकर गए एक्टर - News18 हिंदी

'Bigg Boss 19 | Bigg Boss Success PartyBigg Boss Success Party | Mumbai Event | Reality Show Celebration | Bigg Boss Cast | Amaal Mallik Reacts to Gaurav Khanna’s Bigg Boss 19 Victory not present in content

Advertisment
Latest Stories