Advertisment

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट को 'आतंकवादी' कहने पर विवादों में फंसी अमाल मलिक की आंटी

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट के परिवार ने अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है. रोशन गैरी भिंडर ने फरहाना को आतंकवादी कह दिया था.

New Update
farhana bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) के परिवार ने सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik) की आंटी रोशन गैरी भिंडर (Roshan Garry Bhinder) के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है. यह कार्रवाई उस विवादित बयान के कारण की गई है, जिसमें रोशन गैरी भिंडर ने फरहाना भट्ट को आतंकवादी कह दिया था. फरहाना की टीम ने सोशल मीडिया पर इस शिकायत की आधिकारिक पुष्टि की.

Advertisment

Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द

अमाल मलिक की आंटी ने फरहाना भट्ट के बारे में क्या कहा था? (Amaal Mallik aunt for calling Farrhana Bhatt a terrorist)



आपको बता दें कि अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर पर 'नफरत भरी' टिप्पणी के लिए केस कर दिया है. फरहाना भट्ट की टीम द्वारा जारी प्रेस नोट में रोशन गैरी भिंडर के परिवार ने "इज्ज़त और इमोशनल नुकसान" के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा (Farhana Bhatt Family Sues Amaal malik Aunt For Calling Her 'Terrorist') मांगा है. बता दें कि रोशन गैरी भिंडर ने फीफाफूज़ के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में फरहाना को 'आतंकवादी' कहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

फरहाना भट्ट के परिवार का बयान क्या था? (What was Farrhana Bhatt's family's statement?)


वहीं रोशन गैरी भिंडर की गई 'नफरत भरी' टिप्पणी के बाद इस मामले पर फरहाना भट्ट के परिवार ने उनके खिलाफ केस दर्ज़ करवाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, "सुश्री फरहाना भट्ट के खिलाफ मानहानिकारक और नफरत भरे बयानों पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. एक्ट्रेस और नेशनल लेवल की ताइक्वांडो एथलीट सुश्री फरहाना भट्ट, जो फिलहाल बिग बॉस सीजन 19 ( Farrhana Bhatt's family's statement) में हैं, के परिवार ने हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में उनके खिलाफ की गई मानहानिकारक और सांप्रदायिक टिप्पणियों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. श्रीमती रोशन गैरी भिंडर, फीफाफूज़ यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को झूठे और नफरत भरे बयान प्रकाशित करने और बढ़ावा देने के लिए एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें सुश्री भट्ट को 'आतंकवादी' कहने का अपमानजनक और निराधार आरोप भी शामिल है".

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अमाल मलिक की हरकत से पिता डब्बू मलिक हुए शर्मिंदा

फरहाना भट्ट के परिवार ने की 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग (Farhana Bhatt's family has demanded 1 crore rupees in compensation)

farhana bhattवहीँ बयान में आगे कहा गया कि, "परिवार ने कीचड़ उछालने और दूसरी तरफ से की जा रही ऑनलाइन उकसावे की कार्रवाई के स्तर तक गिरने के बजाय गरिमा और कानूनी तरीके से जवाब देने का फैसला किया है. नोटिस में मानहानिकारक वीडियो को तुरंत हटाने, सार्वजनिक माफी और इज्ज़त और इमोशनल नुकसान के लिए 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है. नोटिस की प्रतियां नेशनल कमीशन फॉर विमेन और महाराष्ट्र स्टेट कमीशन फॉर विमेन को भी उचित कार्रवाई के लिए भेजी गई हैं. परिवार जनता और मीडिया से अनुरोध करता है कि वे बिना वेरिफाई किए या नफरत फैलाने वाले कंटेंट को फैलाने से बचें और अब चल रही कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें.

इस हफ़्ते शो से बाहर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट (Neelam Giri to be eliminated from Bigg Boss 19)



सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार पर सबकी नज़रें टिकी हैं क्योंकि एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा. इस हफ़्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेटेड हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम गिरी (Neelam Giri to be eliminated from Bigg Boss 19) के इस वीकेंड बिग बॉस 19 से बाहर होने की संभावना है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गौरव खन्ना फिलहाल अपने फैंस की वजह से पॉपुलैरिटी में सबसे आगे हैं. उनके ठीक पीछे एक्टर अभिषेक बजाज हैं, जिन्हें दर्शकों का भी ज़बरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

Frequently Asked Questions (FAQ)


प्रश्न 1. अमाल मलिक की आंटी और फरहाना भट्ट के बीच क्या विवाद हुआ? (What happened with Amaal Mallik’s aunt and Farrhana Bhatt?)

उत्तर 1. अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर ने बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को एक इंटरव्यू में “आतंकवादी” कह दिया, जिससे विवाद पैदा हो गया.


प्रश्न 2. फरहाना भट्ट के परिवार ने क्या कार्रवाई की? (What action did Farrhana Bhatt’s family take?)

उत्तर 2. फरहाना भट्ट के परिवार ने रोशन गैरी भिंडर के खिलाफ मानहानि का कानूनी केस दर्ज किया.


प्रश्न 3. फरहाना की टीम ने सार्वजनिक रूप से कैसे प्रतिक्रिया दी? (How did Farrhana’s team respond publicly?)


उत्तर 3. फरहाना की टीम ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस शिकायत की पुष्टि की और मामले पर बयान साझा किया.

प्रश्न 4. यह कानूनी मामला किस प्रकार का है? (What is the nature of the legal case?)


उत्तर 4. यह मामला मानहानि का है, जिसमें फरहाना भट्ट के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक बयान के लिए हर्जाने की मांग की गई है.

Tags : amaal malik controversy | amaal malik fight | 'Bigg Boss 19 

Thamma Movie: Ayushmann Khurrana की 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

120 Bahadur Trailer: Farhan Akhtar और Raashii Khanna जोधपुर में मेजर शैतान सिंह भाटी को देंगे श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories