/mayapuri/media/media_files/2025/11/10/maxresdefault-74-2025-11-10-12-51-49.jpg)
हाल ही में मायानगरी मुम्बई में ज़ी टीवी के नए शो ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ (Thode door thode paas) की स्क्रीनिंग आयोजित की गयी जिसमें कई स्टार्स नजर आए. इस स्क्रीनिंग में ‘बिग बॉस 19’ (Bigg boss 19) से बाहर हुए अभिनेता- निर्देशक जीशान कादरी (Zeishan Quadri) भी देखे गए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने शो की तारीफ की और साथ ही अपने ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा... (Zeishan Quadri Bigg Boss 19
experience)
/mayapuri/media/post_attachments/1325b2a9-1a1.png)
शो ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ के बारे में कहा
जीशान ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे इस शो की स्क्रीनिंग में बहुत मज़ा आया. इसका कॉन्सेप्ट ‘डिजिटल लॉकडाउन’ पर आधारित है, और मैं हाल ही में ‘बिग बॉस’ से आया हूँ, जहाँ भी एक तरह का डिजिटल लॉकडाउन होता है. इसलिए मैं इस शो से काफी रिलेट कर पा रहा था. यह एक फन-लविंग शो है और इसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा.” (Zeishan Quadri at Thode Door Thode Paas screening)
/mayapuri/media/post_attachments/2e36aa51-2f1.png)
‘बिग बॉस’ के बाद नहीं लेते स्ट्रेस
इस स्क्रीनिंग में जब जीशान से पूछा गया कि ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद क्या उन्हें कोई तनाव महसूस होता है, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया, “मुझे किसी चीज़ का स्ट्रेस नहीं होता. स्ट्रेस तो उन लोगों के लिए है जो घर के अंदर हैं. मैंने ‘बिग बॉस’ के पहले एपिसोड में हँसते हुए एंट्री की थी और आखिरी दिन भी हँसते हुए निकला. मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूँ, मुझे किसी बात की चिंता नहीं होती.”
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202510/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-125936743-16x9_0-463139.png?VersionId=MqaFug13j0U7C_lrDjW5vxrvjKWIlCyu&size=690:388)
बसीर के एविक्शन पर बोले
जीशान ने अपने साथी प्रतियोगी बसीर अली (Baseer Ali) के बारे में कहा, “जितने हफ्ते मैं घर के अंदर था, आपने देखा होगा कि मैं और बसीर कैसे खेल रहे थे. हम मुद्दों पर बात करते थे, चीज़ों को मजबूती से रखते थे. मैं खुद को टॉप 5 में देख रहा था और बसीर को भी. इसलिए उसका एविक्शन एक बड़ा झटका था.”
![]()
क्या ‘बिग बॉस’ में पक्षपात हो रहा है? इस सवाल पर जीशान ने कहा, “मुझे नहीं पता कि गेम में क्या चल रहा है, लेकिन कुछ बातें समझ से बाहर हैं. कई बार मैं रील्स देखता हूँ और रिलेट करता हूँ. जैसे वो स्वेटर वाली कहानी — वो स्वेटर मेरा था, जिसे अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने था. इसी स्वेटर को कभी मालती चहल (Malti Chahal), तो कभी तान्या मित्तल (Tanya Mittal) पहन लेती हैं. इन बातों पर मैं रील बना देता हूँ. लेकिन हाँ, मुझे लगता है कि गेम का लेवल थोड़ा नीचे चला गया है.” (Zeishan Quadri Bollywood actor director news)
![]()
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को बताया स्ट्रॉन्ग प्लेयर
अपनी करीबी दोस्त तान्या मित्तल को लेकर जीशान ने कहा, “तान्या बहुत स्ट्रॉन्ग है. जब सब उसके ख़िलाफ़ एकजुट हो गए, तब भी उसने खुद को संभाला. वो अपनी चालें चलना जानती है और हर स्थिति में खुद को साबित करती है. ये गेम का हिस्सा है और असली मज़ा भी इसी में है.” (Zeishan Quadri praises Zee TV show)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2025925218041465054000-629173.webp)
जीशान के मुताबिक कौन होंगे टॉप 5 में?
जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से टॉप 5 कौन हो सकता है?, तो जीशान ने कहा, “फिलहाल मेरे पास कोई पक्की प्रेडिक्शन तो नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अमाल, जीके (गौरव खन्ना) और शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) जैसे खिलाड़ी आगे जा सकते हैं. मेरी तो यही ख्वाहिश है कि ट्रॉफी हमारे ‘बैकबनचर’ के हाथों में आये.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/10/571195811_122101541943079299_3681040337202625528_n-2025-11-10-12-58-26.jpg)
Bigg Boss 19 Elimination: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका, ये दो कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर
अंत में जीशान कादरी ने अपने फैंस से कहा, “मेरी रील्स आती रहेंगी. मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेता हूँ, लेकिन ज़िंदगी में मस्ती भी ज़रूरी है. कल मैं तान्या पर एक और रील डालने की कोशिश करूँगा. और मेरे सभी फैंस के लिए बस यही कहना है – निराश मत होइए, अगर कोई और शो मिलेगा तो मैं ज़रूर करूँगा. एंटरटेनमेंट मेरा काम है और मैं एंटरटेन करता रहूँगा.” (Zeishan Quadri comments on Bigg Boss experience)
![]()
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)