Advertisment

Bigg boss 19:  Zeishan Quadri  ने  Tanya Mittal  को बताया स्ट्रॉन्ग प्लेयर और Manipulator

बिग बॉस 19 से एलिमिनेट होने के बाद अभिनेता-निर्देशक जीशान कादरी एक हालिया इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने बिग बॉस सफर को याद करते हुए बताया कि यह अनुभव उनके लिए भावनात्मक और सीख से भरा रहा।

New Update
maxresdefault (74)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल  ही में मायानगरी मुम्बई  में ज़ी टीवी के नए शो ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ (Thode door thode paas) की स्क्रीनिंग आयोजित की गयी जिसमें कई स्टार्स नजर आए. इस स्क्रीनिंग में  ‘बिग बॉस 19’ (Bigg boss 19) से बाहर हुए अभिनेता- निर्देशक जीशान कादरी (Zeishan Quadri) भी देखे गए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने शो की तारीफ की और साथ ही अपने ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...  (Zeishan Quadri Bigg Boss 19

Advertisment

experience)

शो ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ के बारे में कहा

जीशान ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे इस शो की स्क्रीनिंग में बहुत मज़ा आया. इसका कॉन्सेप्ट ‘डिजिटल लॉकडाउन’ पर आधारित है, और मैं हाल ही में ‘बिग बॉस’ से आया हूँ, जहाँ भी एक तरह का डिजिटल लॉकडाउन होता है. इसलिए मैं इस शो से काफी रिलेट कर पा रहा था. यह एक फन-लविंग शो है और इसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा.” (Zeishan Quadri at Thode Door Thode Paas screening)

‘बिग बॉस’ के बाद नहीं लेते स्ट्रेस

इस स्क्रीनिंग में जब जीशान से पूछा गया कि ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद क्या उन्हें कोई तनाव महसूस होता है, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया,  “मुझे किसी चीज़ का स्ट्रेस नहीं होता. स्ट्रेस तो उन लोगों के लिए है जो घर के अंदर हैं. मैंने ‘बिग बॉस’ के पहले एपिसोड में हँसते हुए एंट्री की थी और आखिरी दिन भी हँसते हुए निकला. मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूँ, मुझे किसी बात की चिंता नहीं होती.”

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Zeishan Quadri evicted from Salman Khan's show  - India Today

बसीर के एविक्शन पर बोले 

जीशान ने अपने साथी प्रतियोगी बसीर अली (Baseer Ali) के बारे में कहा, “जितने हफ्ते मैं घर के अंदर था, आपने देखा होगा कि मैं और बसीर कैसे खेल रहे थे. हम मुद्दों पर बात करते थे, चीज़ों को मजबूती से रखते थे. मैं खुद को टॉप 5 में देख रहा था और बसीर को भी. इसलिए उसका एविक्शन एक बड़ा झटका था.”

Bigg Boss 19: Zeishan Quadri shares reunion photo with Baseer Ali after  eviction; says 'Do Bhai Dono Tabahi' - The Times of India

क्या ‘बिग बॉस’ में पक्षपात हो रहा है? इस सवाल पर जीशान ने कहा, “मुझे नहीं पता कि गेम में क्या चल रहा है, लेकिन कुछ बातें समझ से बाहर हैं. कई बार मैं रील्स देखता हूँ और रिलेट करता हूँ. जैसे वो स्वेटर वाली कहानी — वो स्वेटर मेरा था, जिसे अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने था. इसी  स्वेटर को कभी मालती चहल (Malti Chahal), तो कभी तान्या मित्तल (Tanya Mittal) पहन लेती हैं. इन बातों पर मैं रील बना देता हूँ. लेकिन हाँ, मुझे लगता है कि गेम का लेवल थोड़ा नीचे चला गया है.” (Zeishan Quadri Bollywood actor director news)

Zeeshan Qadri After Eviction,जीशान कादरी बोले- अमल मलिक से धोखा मिला, उसे  छोटा भाई… बसीर अली पर भी दो टूक, एविक्शन के बाद मेकर्स पर लगाए आरोप -  zeishan quadri alleged that

तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को बताया स्ट्रॉन्ग प्लेयर

अपनी करीबी दोस्त तान्या मित्तल को लेकर जीशान ने कहा, “तान्या बहुत स्ट्रॉन्ग है. जब सब उसके ख़िलाफ़ एकजुट हो गए, तब भी उसने खुद को संभाला. वो अपनी चालें चलना जानती है और हर स्थिति में खुद को साबित करती है. ये गेम का हिस्सा है और असली मज़ा भी इसी में है.” (Zeishan Quadri praises Zee TV show)

Who is Tanya Mittal's Mother? Saved 'BB 19' Fame From Her Abusive Father,  Supported Her Business

जीशान  के  मुताबिक कौन होंगे टॉप 5 में?

जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से टॉप 5 कौन हो सकता है?, तो जीशान ने कहा, “फिलहाल मेरे पास कोई पक्की प्रेडिक्शन तो नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अमाल, जीके (गौरव खन्ना) और शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) जैसे खिलाड़ी आगे जा सकते हैं. मेरी तो यही ख्वाहिश है कि ट्रॉफी हमारे ‘बैकबनचर’ के हाथों में आये. 

571195811_122101541943079299_3681040337202625528_n

Bigg Boss 19 Elimination: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका, ये दो कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर

अंत में जीशान कादरी ने अपने फैंस से कहा, “मेरी रील्स आती रहेंगी. मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेता हूँ, लेकिन ज़िंदगी में मस्ती भी ज़रूरी है. कल मैं तान्या पर एक और रील डालने की कोशिश करूँगा. और मेरे सभी फैंस के लिए बस यही कहना है – निराश मत होइए, अगर कोई और शो मिलेगा तो मैं ज़रूर करूँगा. एंटरटेनमेंट मेरा काम है और मैं एंटरटेन करता रहूँगा.” (Zeishan Quadri comments on Bigg Boss experience)

Zeishan Quadri - Zeishan Quadri Biography – Writer, Actor & Director of  Gangs of Wasseypur

Deepika Padukone 18 years: 'स्क्रीन क्वीन' दीपिका पादुकोण! उनके प्रशंसक उनके शानदार स्टारडम के 18 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं!!

FAQ

प्र1. जीशान कादरी हाल ही में कहाँ नज़र आए?

उ1. जीशान कादरी हाल ही में मुंबई में आयोजित ज़ी टीवी के नए शो ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ की स्क्रीनिंग में नज़र आए, जहाँ कई टीवी और फिल्मी सितारे भी मौजूद थे।

प्र2. जीशान कादरी कौन हैं?

उ2. जीशान कादरी एक अभिनेता, लेखक और निर्देशक हैं, जो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वे ‘बिग बॉस 19’ में भी नजर आए थे।

प्र3. उन्होंने मीडिया से क्या बातें साझा कीं?

उ3. मीडिया से बातचीत के दौरान जीशान ने ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ शो की तारीफ की और अपने ‘बिग बॉस 19’ के सफर से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कीं।

प्र4. जीशान कादरी ने अपने बिग बॉस अनुभव के बारे में क्या कहा?

उ4. उन्होंने बताया कि बिग बॉस का अनुभव उनके लिए चुनौतीपूर्ण और सीख से भरा रहा। इस शो ने उन्हें खुद को बेहतर समझने और धैर्य रखने की कला सिखाई।

प्र5. ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ शो किस चैनल पर प्रसारित होता है?

उ5.‘थोड़े दूर थोड़े पास’ ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला नया टीवी शो है, जिसकी कहानी रिश्तों और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

 Bigg Boss 19 Zeishan Quadri on Amaal Malik | Bigg Boss 19 Zeishan Quadri EVICTION interview | Bigg Boss 19 | Zeishan Quadri Breaks Silence on Tanya Mittal | BIGG BOSS 19 FAME ZEISHAN QUADRI INTERVIEW | Baseer Ali on his elimination from Bigg Boss 19 house | 'Bigg Boss 19 | Actress Hansi Srivastava Talks About Bigg Boss 19 Controversy | Bigg Boss 19 | Salman Khan | Arshi Khan ने की Bigg Boss 19 के Contestant पर बात | amaal mallik in bigg boss 19 | BIGG BOSS 19 : BASHEER VS ASHNOOR VS MRIDUL कौन है NO 1? | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | Bigg Boss 19 | Arshi Khan Talk About BIGG BOSS Season 19 & more | Arshi Khan Interview on BB 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST not present in content
Advertisment
Latest Stories