/mayapuri/media/media_files/2025/11/10/bigg-boss-19-new-promo-2025-11-10-11-28-20.png)
रियलिटी शोज़: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने 11वें हफ्ते में पहुंच चुका है और अब घर के अंदर का माहौल पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और विस्फोटक बन गया है. हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिल रहा है — कभी दोस्ती, कभी दुश्मनी और कभी जोरदार झगड़े. हाल ही में जारी हुए एक नए प्रोमो में एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट और ड्रामा का पूरा डोज मिला है. इस प्रोमो में मृदुल तिवारी (mridul tiwari) को घरवालों ने जबरदस्त सरप्राइज दिया, वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट (farhana bhatt) और मालती चाहर (malti chahar) के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली.
Read More : सूरज बड़जात्या के नए 'प्रेम' बनेंगे आयुष्मान खुराना, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल
मृदुल तिवारी को मिला सरप्राइज, फिर हुआ पूल ड्रामा (Bigg Boss 19 New Promo)
हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया कि घरवालों ने मृदुल तिवारी को एक मजेदार सरप्राइज दिया. शुरुआत में सब हंसते-मुस्कुराते दिखे, लेकिन कुछ ही देर में माहौल पूरी तरह बदल गया.प्रोमो में अमाल मलिक (amaal mallik), शहबाज बदेशा (Shahbaz Badesha) और मालती चाहर को मृदुल को बार-बार स्विमिंग पूल में धक्का देते हुए देखा गया. मृदुल पहले तो मस्ती में साथ देते दिखे, लेकिन बार-बार पानी में फेंके जाने के बाद उनका चेहरा बदल गया. वहीं दूसरी तरफ अशनूर कौर (ashnoor kaur) इस पूरे सीन का आनंद लेती नज़र आईं और ज़ोर-ज़ोर से हंसती दिखीं.यह पल भले ही मस्ती में शुरू हुआ हो, लेकिन दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस पर मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं — कुछ ने इसे फन मोमेंट कहा तो कुछ ने इसे ओवर रिएक्शन बताया.
गौरव खन्ना और अशनूर ने बताई ‘असली लीडर’ की पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Bigg-Boss-19-including-Gaurav-Khanna-and-Ashnoor-Kaur-These-are-the-top-6-contestants-465321.jpg)
‘बिग बॉस 19’ के घर में गौरव खन्ना (gaurav khanna) और अशनूर कौर के बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा. प्रोमो में गौरव कहते दिखे —“मेरे हिसाब से असली लीडर वो होता है जिसकी नज़रों से ही लोग समझ जाएं कि क्या करना है. लीडर कभी चिल्लाता नहीं, क्योंकि अगर आप चिल्ला रहे हैं तो आपके पास पावर नहीं है.”इस पर अशनूर कौर भी पूरी तरह सहमत दिखीं. दोनों की बातचीत से घरवालों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर घर में असली लीडर कौन है?
Read More: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को पछाड़ा, राम चरण का ‘चिकिरी चिकिरी’ बना रिकॉर्ड ब्रेकर सॉन्ग
फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जमकर हुआ विवाद
![]()
दूसरे प्रोमो में फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जबरदस्त बहस होती नजर आई. मालती घरवालों से पूछती हैं —“क्या आप लोग चाहते हैं कि फरहाना घर में रहें?”इस पर अमाल मलिक कहते हैं, “क्या किया जा सकता है?”मालती तुरंत बोलती हैं — “तो फिर उससे बात करना बंद कर दो.”इसी दौरान जब मालती ने फरहाना को “ओए” कहकर बुलाया, तो फरहाना भड़क गईं और गुस्से में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.घर के माहौल में फिर से टेंशन बढ़ गई और बाकी कंटेस्टेंट बीच-बचाव करते दिखे.
Read More: रिलीज़ होगी अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? वर्ल्ड कप जीत के बाद बढ़ीं उम्मीदें
FAQ
Q1. हाल ही में जारी प्रोमो में क्या खास देखने को मिला?
प्रोमो में मृदुल तिवारी को घरवालों ने एक मजेदार सरप्राइज दिया, लेकिन वही सरप्राइज मस्ती भरी शरारत में बदल गया जब अमाल मलिक, शहबाज बदेशा और मालती चाहर ने उन्हें बार-बार पूल में धक्का दिया.
Q2. मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के बीच क्या हुआ?
अमाल मलिक और शहबाज बदेशा ने मृदुल को मजाक में पूल में फेंक दिया, लेकिन यह मस्ती कुछ ज्यादा बढ़ गई. अशनूर कौर इस सीन पर हंसती दिखीं, जबकि मृदुल थोड़े असहज नजर आए.
Q3. गौरव खन्ना और अशनूर कौर की बातचीत में क्या दिलचस्प था?
गौरव और अशनूर ने चर्चा की कि असली लीडर कौन होता है. गौरव ने कहा कि “जो चिल्लाए नहीं बल्कि अपनी नजरों से सबको दिशा दिखा दे” — वही असली लीडर है. इस बात से अशनूर भी सहमत दिखीं.
Q4. फरहाना भट्ट और मालती चाहर की बहस क्यों हुई?
बहस तब शुरू हुई जब मालती ने घरवालों से पूछा कि क्या वो चाहते हैं कि फरहाना घर में रहें. इसके बाद मालती ने फरहाना को "ओए" कहकर बुलाया, जिससे फरहाना नाराज़ हो गईं और दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया.
Q5. सोशल मीडिया पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही?
दर्शकों की राय बंटी हुई है — कुछ लोगों ने कहा कि मालती चाहर बहुत ओवरएक्ट कर रही हैं, जबकि कुछ ने फरहाना को झगड़े की वजह बताया. वहीं मृदुल और अमाल की मस्ती पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट किए.
Read More:दीपिका पादुकोण बनीं Meta AI की आवाज़, बोलीं – “जिस आवाज़ का मज़ाक उड़ाया गया, वही..."
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Mridul Tiwari
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)