/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/bigg-boss-19-elimination-2025-11-08-10-49-01.png)
रियलिटी शोज़: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का माहौल बेहद गरम हो गया है. घर के अंदर तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मृदुल, गौरव खन्ना और अन्य कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार बढ़ते झगड़ों ने पूरे घर का तापमान बढ़ा दिया है. वहीं इस हफ्ते का डबल एविक्शन (Double Elimination) एपिसोड दर्शकों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ.
Read More: ‘द फैमिली मैन 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ — श्रीकांत तिवारी के खिलाफ अब खेल गया है वक्त!
दो कंटेस्टेंट्स का हुआ सफर खत्म (Bigg Boss 19 Elimination)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/bb-19-elimination-151337.jpg)
इस हफ्ते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 हफ्तों तक मजबूत गेम खेलने के बाद नीलम गिरी का सफर पहले ही समाप्त हो गया था.लेकिन इसके बाद जो दूसरा नाम बाहर हुआ, उसने फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया — वो नाम है अभिषेक बजाज.
बिग बॉस के ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से इस बात की पुष्टि की गई कि अभिषेक बजाज अब शो से बाहर हो चुके हैं और उनका सफर “The End” हो गया है.
Read More: एल्विश यादव का इंडिगो एयरलाइंस पर गुस्सा — बोले, “यात्रियों के समय की कोई इज्जत नहीं!”
अभिषेक बजाज का एलिमिनेशन — फैंस को लगा झटका (abhishek bajaj eliminated)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025823617031961399000-213209.webp)
अभिषेक बजाज शुरुआत से ही घर के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में गिने जाते थे.वो अपने विचार खुलकर रखने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थे और कई टास्क में दमदार प्रदर्शन करते दिखे थे.सोशल मीडिया पर आई वोटिंग लिस्ट के अनुसार, अभिषेक को गौरव खन्ना के बाद सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे.इस वजह से फैंस को उम्मीद थी कि वह सुरक्षित रहेंगे, लेकिन अचानक उनके एविक्शन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया.एक यूज़र ने लिखा —“लोग फरहाना के आउट होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अभिषेक का जाना तो ऑफ-सिलेबस था!”दूसरे ने ट्वीट किया —“फरहाना भट्ट के फैंस के लिए तो ये जीत जैसा पल है, क्योंकि अभिषेक ने कहा था कि वो उससे पहले कभी आउट नहीं होगा!”
फरहाना भट्ट के फैंस में खुशी का माहौल
/mayapuri/media/post_attachments/vi/1X6TgFQ5Dek/hq720-975514.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCZsiihHOzMjqyAebV4urnSuvlpAQ)
जहां अभिषेक के फैंस निराश हैं, वहीं फरहाना भट्ट के समर्थक सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं.कई यूज़र्स ने लिखा कि अब घर में फरहाना और अशनूर के बीच की गेम डायनामिक्स और दिलचस्प होंगी.एक फैन ने लिखा —“अच्छा हुआ अभिषेक चला गया, अब अशनूर को चमकने का मौका मिलेगा. वह हमेशा दबकर खेल रही थी.”
Read More: तान्या मित्तल की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय, दोस्त नीलम गिरी ने खोल दिया बड़ा राज
प्रणित मोरे की री-एंट्री ने बदला गेम
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1762494957702/assets/images/1762495461355-pranit%20more-542585.png)
इस हफ्ते शो में एक और ट्विस्ट देखने को मिला जब प्रणित मोरे की री-एंट्री हुई.नीलम गिरी के बाहर जाने के तुरंत बाद फैंस को ये खुशखबरी मिली कि प्रणित दोबारा घर में आ गए हैं.
लेकिन उनकी एंट्री के साथ ही डबल एविक्शन की घोषणा ने बाकी सदस्यों को हिला दिया.रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रणित को एक कंटेस्टेंट को सेव करने की पावर दी गई थी.
उन्होंने अभिषेक बजाज की बजाय अशनूर कौर को सुरक्षित किया — और यही फैसला अभिषेक के एविक्शन की वजह बना.
FAQ
1. इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ से कौन-कौन बाहर हुए?
इस हफ्ते नीलम गिरी और अभिषेक बजाज शो से बाहर हो गए हैं.
2. अभिषेक बजाज के एविक्शन की पुष्टि किसने की?
‘बिग बॉस 19’ के ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से अभिषेक बजाज के एलिमिनेशन की जानकारी दी गई.
3. नॉमिनेशन में इस हफ्ते कौन-कौन थे?
इस हफ्ते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेशन में थे.
4. क्या प्रणित मोरे ने दोबारा घर में एंट्री की है?
हाँ, प्रणित मोरे की री-एंट्री इस हफ्ते शो में हुई है.
5. प्रणित मोरे को कौन-सी पावर दी गई थी?
उन्हें एक कंटेस्टेंट को सेव करने की पावर दी गई थी, और उन्होंने अशनूर कौर को बचाया, जिससे अभिषेक बाहर हो गए.
Read More: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि
bigg boss 19 elimination | farhana bhatt | Ashnoor Kaur | Pranit More in bigg boss 19
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)