/mayapuri/media/media_files/2025/09/09/birthday-girl-reem-shaikh-2025-09-09-16-00-07.jpeg)
Reem Shaikh grand birthday party celebration: टेलीविज़न और फिल्मों की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री रीम शेख (Reem Shaikh) ने सोमवार, 8 सितंबर 2025 को अपना 23वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
गेस्ट्स की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक (TV celebs at Reem Shaikh birthday)
रीम शेख की बर्थडे पार्टी में कई टीवी सितारों ने शिरकत की, जिनमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विक्की जैन (Vicky Jain), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), अली गोनी (Aly Goni), समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और रोशनी वालिया (Roshni Walia) शामिल रहे (Reem Shaikh birthday party photos 2025).
ऐसा था रीम का लुक (Reem Shaikh birthday bash highlights)
अपनी जन्मदिन की पार्टी में सफेद रंग के बैकलेस गाउन में पहुँची रीम किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. इस खास मौके पर अभिनेत्री के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. बता डेम कि रीम 23 साल की हो गई हैं (Reem Shaikh celebrates birthday with friends).
वहीं रीम की सबसे करीबी दोस्त जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) वाइट टॉप और डैनिम मिनी स्कर्ट में पहुँची. उनका का यह लुक उनपर काफी जच रहा था.
इस मौके पर अंकिता लोखंडे वाइट गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस ने पार्टी में सभी का ध्यान खींचा. वहीं उनके पति विक्की जैन ब्लैक सूट लुक में पहुंचे. कपल की कैमिस्ट्री फोटोज़ में साफ झलकी.
हाल ही में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में नज़र आई रोशनी वालिया ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पार्टी का आकर्षण बनीं. उनके ट्रेंडी लुक ने उन्हें सबसे अलग दिखाया.
टीवी एक्टर अली गोनी कैजुअल डेनिम और शर्ट लुक में नजर आए. उनका चिल अंदाज़ पार्टी में फ्रेश वाइब्स लेकर आया.
समर्थ जुरेल ने स्टाइलिश कैजुअल आउटफिट पहना. उनका कूल और फ्रेंडली मूड पार्टी की रौनक बढ़ा गया.
इनके अलावा रीम शेख की मां शीतल शेख ने ब्लैक आउटफिट पहना, वो देखने में काफी पतली लग रही थीं. लोग कहने लगे ये रीम की मां नहीं उनकी बहन लग रही है (Celebrities attend Reem Shaikh birthday party).
रीम का करियर (Reem Shaikh Instagram Photos)
रीम कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. रीम को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', ‘नीर भरे तेरे नैना देवी', 'मी अज्जी और साहिब’, 'तुझसे ही राब्ता', 'खतरा खतरा खतरा', 'तेरे इश्क में घायल' और 'लाफ्टर शेफ्स' में जैसे शोज में नज़र आ चुकी है.
Reem Shaikh TV Shows
रीम की फिल्मों की बात करें तो वो 2016 में 'वजीर', 'गुल मकई', 'ट्यूजडे एंड फ्राइडेस' और 'होमबाउंड' में दिख चुकी हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर रीम की फैन फॉलोइंग 6.4 मिलियन से भी ज्यादा है.
रीम शेख का यह जन्मदिन जश्न न केवल दोस्तों की मौजूदगी, बल्कि उनके शानदार अंदाज़ और खूबसूरत पलों की वजह से हमेशा यादगार रहेगा.
Reem Shaikh Birthday Party Video
FAQ About Reem Shaikh Birthday Party
रीम शेख का बर्थडे पार्टी कब आयोजित हुआ? (When was Reem Sheikh's birthday party organized?)
रीम शेख का ग्रैंड बर्थडे पार्टी 8 सितंबर 2025 को मुंबई में दोस्तों और को-स्टार्स की मौजूदगी में सेलिब्रेट हुआ.
बर्थडे पार्टी की थीम क्या थी? (What was the theme of the birthday party?)
इस साल पार्टी की थीम ग्लैमर एंड ग्लिट्ज़ थी, जिसमें शानदार डेकोरेशन और म्यूजिक का खास इंतजाम था.
इस सेलिब्रेशन में कौन-कौन शामिल हुए? (Who all attended this celebration?)
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स जैसे जन्नत जुबैर और फैसल शेख ने पार्टी में शिरकत की.
फैंस पार्टी की तस्वीरें कहाँ देख सकते हैं? (Where can fans see party pictures?)
पार्टी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो रीम शेख के सोशल मीडिया अकाउंट्स और एंटरटेनमेंट पोर्टल्स पर उपलब्ध हैं.
रीम शेख ने बर्थडे पर क्या खास मैसेज दिया? (What special message did Reem Sheikh give on her birthday?)
रीम ने फैंस का प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करते हुए आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उत्साह जताया.
Read More
Shah Rukh Khan Look Leak From King: 'किंग' के सेट से शाहरुख खान का लुक लीक, इंटरनेट पर मचा हंगामा
Bollywood Films to Celebrate Teachers Day 2025: स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दर्शाती है ये फिल्में
Tags : Reem Shaikh | Many Celebs Arrive At Reem Shaikh 23rd Birthday Party | Many Celebs Attend Reem Shaikh Birthday Party | Reem Shaikh 23rd Birthday Party | Reem Shaikh Age | REEM SHAIKH BIRTHDAY BASH | Reem Shaikh Birthday Party | | Reem Shaikh Instagram | Reem Shaikh news | Reem Shaikh on Laughter Chefs | Reem Shaikh Parents | reem shaikh tere ishq mein ghayal | Reem Shaikh TV Shows