Advertisment

Bollywood actors: चुपचाप चैरिटी करने के भी हुनरबाज हैं शाह रुख खान !

शाहरुख खान उन दुर्लभ बॉलीवुड सितारों में से हैं जो बिना प्रचार किए चुपचाप सामाजिक कार्य करते हैं। वे अपनी चैरिटी संस्था के ज़रिए हर साल लाखों रुपये का अनुदान देते हैं, लेकिन इस बारे में कभी चर्चा नहीं करते। शाहरुख का मानना है कि सच्चा दान वही है,

author-image
By Sharad Rai
New Update
Shah Rukh Khan humanitarian work
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्मी सितारे जब कोई चैरिटी (सामाजिक भले का) काम करते हैं तो उनका पी आर वर्क काम होने से पहले से शुरू हो जाता है।सारी दुनिया को खबर हो जाती है। कम ही सितारे ऐसे हैं जो चुपचाप सोशल कार्य करते हैंऔर अपने काम को बताते नहीं हैं किसी से। इन्ही में एक हैं शाह रुख खान। जो अपनी चैरिटी संस्था के मार्फ़त हर साल लाखों का अनुदान करते हैं पर उस टॉपिक पर कभी बात तक करना पसंद नहीं करते। उनका कहना है- "दान-अनुदान जो भी कह लीजिए, एक हाथ से कीजिए तो दूसरे हाथ को  पता नहीं चले, तब सही है।"

Advertisment

Shah Rukh Khan's 59th birthday bash. All you need to know Exclusive - India  Today

SRK के बैनर रेड चिल्ली से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि भाई चुपचाप सहयोग करते हैं अपने यहां के कर्मचारियों को और दूसरे बाहरी लोगों को भी, लेकिन उनका कहना होता है किसी को बोलो मत।" जब भी रेड चिल्ली का कोई कर्मचारी बीमार होता है या किसी तकलीफ में होता है शाहरुख खुद उसके पास जाते हैं या पत्नी गौरी को मिलने के लिए भेजते हैं और उस शख्स की मदत करते हैं जो उसकी पगार से काटा नहीं जाता। (Shah Rukh Khan silent charity work)

Red Chillies Entertainment's Filmometer & Box Office Worth

शाहरुख खान: बिना दिखावे के समाजसेवा करने वाले सच्चे सुपरस्टार 

जब भी देश पर कोई प्राकृतिक आपदा आती है, एसआरके की मदतगार सहयोग संस्थाएं सक्रिय हो जाती हैं। मदत के कार्यों में उनकी सहयोगी संस्थाएं होती हैं KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स)-आईपीएल की फ्रेंचाइजी, रेड चिल्लीज जो उनकी फिल्म कम्पनी है और जिसके ओनोर हैं शाहरुख खान और गौरी खान और उनकी चैरिटेबल संस्था मीर फाउंडेशन (जो उनके पिताजी के नाम पर है), ये संस्थाएं मदत के लिए सक्रिय हो जाती हैं। शाहरुख के यहां से जो भी मदत कार्य होता है इन्ही संस्थाओं के बैनर से होता है। लेकिन इनके द्वारा सहयोग कार्य को जरा भी प्रचार में नहीं आने दिया जाता। जबकि इतने बड़े स्टार के पास प्रचार के लिए अंतररष्ट्रीय साधन उपलब्ध हैं। कहते हैं कि शाहरुख छींक भी दें तो मीडिया न्यूज बना देती है। (SRK donations through foundation)

KKR owner Shahrukh Khan in final stages of talks to acquire stake in Dempo  - Cricket Country

मीर फाउंडेशन के अलावा दो और संस्थाएं हैं जो किंग खान के लिए चैरिटी कार्य मे भागीदारी करती हैं। ये हैं द अर्थ फाउंडेशन और रोटी फाउंडेशन। ये सभी संस्थाएं एक दूसरे से तालमेल मिलाकर किसी भी आपदा कार्य मे सहभागी बनती हैं। कोविड की महामारी के समय इन चैरिटी संस्थाओं ने बड़ा प्लान करके जरूरत मंदों को सहयोग किया था और कहीं शाहरुख ने अपना नाम सामने नहीं आने दिया था। (Bollywood stars who do charity quietly)

Shah Rukh Khan's take on work ethic resurfaces amid 90-hour workweek debate  sparked by L&T chairman SN Subrahmanyan

Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई

उस समय की एक खबर मुझे याद है जब कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड सितारे और साउथ  के सितारों के द्वारा मदत किए जाने की खबरें आरही थी। एक खबर थी कि शाहरुख खान ने प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री राहत कोष में 100 करोड़ की सहायता राशि दिया है। इस खबर पर भोजपुरी अभिनेता गायक और सांसद  मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया फेसबुक पर आयी थी- "अच्छा, ऐसा? किसी न्यूज में तो नही आया !" यह प्रतिक्रिया तनवीर ज़ैदी की वाल पर भी शेयर हुई थी। तनवीर ज़ैदी अभिनेता हैं, संपादक हैं और शाहरुख खान के संपर्क में रहने वालों में हैं। तनवीर ने मनोज तिवारी को बताया था कि यह सूचना बीएमसी की दी हुई है, खुद शाहरुख की दी गयी नहीं है। तब बात- बतंगड़ बनने से बच गयी। बाद में सूत्रों से पता चला कि उस समय शाहरुख ने 250 करोड़ की राहत भेजने की प्लानिंग किया था। यह भी खबर थी कि उस समय शाहरुख ने अपना चार महले का ऑफिस कोरोना राहत सेंटर(कोरेनताएँ हॉस्पिटल) में तब्दील करने के लिए बीएमसी को सौंप दिया था। पीएम और सीएम रिलीफ फंड के अलावा 5500 परिवारों के लिए एक महीने का खाना देना, 50,000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव एकीपमेंट हेल्थ केयर और प्रोवाइडर्स के लिए। दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक महीने के लिए ग्रॉसरिज, प्रतिदिन 2000 ताजा बना खाना पैकेट का दिया जाना छन छनकर आती खबरों में उनदिनों सुनते थे। 100 एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए मासिक स्टाइपेंड जैसे सहयोग कार्य की कभी ऑफिसियल खबर नहीं बनाई जाती। (Shah Rukh Khan Red Chillies employees support)

Fans trend #28GoldenYearsOfSRK as Shah Rukh Khan completes 28 years in  Hindi Film Industry

Happy Birthday Manoj Tiwari: From Singing, Acting to Politics, a Look At  His Vibrant Career | Movies News - News18

Kangana Ranaut ने Shah Rukh Khan के संघर्ष से की अपने सफर की तुलना

ऐसे बहुत से कार्य हैं जो चुपचाप कोई बादशाह ही कर सकता है। उनके नजदीकियों को भी यही हिदायत होती है कि वे ऐसी खबरें ना फैलाएं जो सेवा भावना से जुड़ी हों। शाहरुख का मानना है कि मदत कार्यो का किया जाना एक हाथ से हो तो दूसरे हाथ को खबर नही हो। सचमुच चुपचाप चैरिटी करने के भी हुनरबाज हैं शाहरुख खान ! (SRK helping staff and needy people)

33 Years Of Shah Rukh Khan: The Global Icon & Only Indian Actor To Leave A

SRK Unesco, SRK Crystal Award| SRK Non Profit Organisation|NGO of Shahrukh  Khan - Meer Foundation

FAQ

प्रश्न 1: क्या शाहरुख खान समाजसेवा के काम करते हैं?

उत्तर: हाँ, शाहरुख खान अपनी चैरिटी संस्था के माध्यम से हर साल लाखों रुपये का दान और सहयोग करते हैं।

प्रश्न 2: शाहरुख खान अपनी चैरिटी का प्रचार क्यों नहीं करते?

उत्तर: शाहरुख का मानना है कि असली दान वही है जो बिना दिखावे के किया जाए। वे कहते हैं – “एक हाथ से कीजिए तो दूसरे को पता न चले।”

प्रश्न 3: क्या शाहरुख खान अपने कर्मचारियों की भी मदद करते हैं?

उत्तर: हाँ, रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट से जुड़े एक कर्मचारी के अनुसार, जब कोई स्टाफ बीमार या परेशानी में होता है, तो शाहरुख या उनकी पत्नी गौरी व्यक्तिगत रूप से मदद करते हैं।

प्रश्न 4: क्या शाहरुख खान सिर्फ अपने कर्मचारियों की मदद करते हैं?

उत्तर: नहीं, वे अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ज़रूरतमंद बाहरी लोगों की भी चुपचाप सहायता करते हैं।

प्रश्न 5: शाहरुख खान की इस सोच से क्या संदेश मिलता है?

उत्तर: शाहरुख का जीवन संदेश देता है कि सच्ची इंसानियत और समाजसेवा दिखावे में नहीं, बल्कि निस्वार्थ कर्म में है।

33 Golden Years Of The World Superstar Shah Rukh Khan | 33 Years Of Shah Rukh Khan | Alia Bhatt to join Salman and Shah Rukh Khan in Spy Universe | Allu Arjun and Shah Rukh Khan | Amitabh Bachchan to Shah Rukh Khan salman khan know their cheapest first salary | Amitabh Bachchan and Shah Rukh Khan to join Ranveer Singh film Don 3 | anupam kher shah rukh khan | Akbar(SRK) | ask srk shah rukh khan | red chillies entertainment | Red Chillies Entertainment banner | red chillies entertainment movies | Gauri Khan | Birthday Gauri Khan not present in content

Advertisment
Latest Stories