/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/shah-rukh-khan-humanitarian-work-2025-10-29-16-18-38.jpg)
फिल्मी सितारे जब कोई चैरिटी (सामाजिक भले का) काम करते हैं तो उनका पी आर वर्क काम होने से पहले से शुरू हो जाता है।सारी दुनिया को खबर हो जाती है। कम ही सितारे ऐसे हैं जो चुपचाप सोशल कार्य करते हैंऔर अपने काम को बताते नहीं हैं किसी से। इन्ही में एक हैं शाह रुख खान। जो अपनी चैरिटी संस्था के मार्फ़त हर साल लाखों का अनुदान करते हैं पर उस टॉपिक पर कभी बात तक करना पसंद नहीं करते। उनका कहना है- "दान-अनुदान जो भी कह लीजिए, एक हाथ से कीजिए तो दूसरे हाथ को पता नहीं चले, तब सही है।"
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202410/shah-rukh-khan-will-celebrate-his-59th-birthday-on-november-2-293010767-3x4-402640.jpg?VersionId=qwbE.sPR0h0uVAdLuKFsO6hXag5d.JJv)
SRK के बैनर रेड चिल्ली से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि भाई चुपचाप सहयोग करते हैं अपने यहां के कर्मचारियों को और दूसरे बाहरी लोगों को भी, लेकिन उनका कहना होता है किसी को बोलो मत।" जब भी रेड चिल्ली का कोई कर्मचारी बीमार होता है या किसी तकलीफ में होता है शाहरुख खुद उसके पास जाते हैं या पत्नी गौरी को मिलने के लिए भेजते हैं और उस शख्स की मदत करते हैं जो उसकी पगार से काटा नहीं जाता। (Shah Rukh Khan silent charity work)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2024/06/red-chillies-entertainments-filmometer-box-office-worth-001-888857.jpg)
जब भी देश पर कोई प्राकृतिक आपदा आती है, एसआरके की मदतगार सहयोग संस्थाएं सक्रिय हो जाती हैं। मदत के कार्यों में उनकी सहयोगी संस्थाएं होती हैं KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स)-आईपीएल की फ्रेंचाइजी, रेड चिल्लीज जो उनकी फिल्म कम्पनी है और जिसके ओनोर हैं शाहरुख खान और गौरी खान और उनकी चैरिटेबल संस्था मीर फाउंडेशन (जो उनके पिताजी के नाम पर है), ये संस्थाएं मदत के लिए सक्रिय हो जाती हैं। शाहरुख के यहां से जो भी मदत कार्य होता है इन्ही संस्थाओं के बैनर से होता है। लेकिन इनके द्वारा सहयोग कार्य को जरा भी प्रचार में नहीं आने दिया जाता। जबकि इतने बड़े स्टार के पास प्रचार के लिए अंतररष्ट्रीय साधन उपलब्ध हैं। कहते हैं कि शाहरुख छींक भी दें तो मीडिया न्यूज बना देती है। (SRK donations through foundation)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/cricket/5f4d7a2f9df9680bf8250ac84d902e46-181391.jpeg)
मीर फाउंडेशन के अलावा दो और संस्थाएं हैं जो किंग खान के लिए चैरिटी कार्य मे भागीदारी करती हैं। ये हैं द अर्थ फाउंडेशन और रोटी फाउंडेशन। ये सभी संस्थाएं एक दूसरे से तालमेल मिलाकर किसी भी आपदा कार्य मे सहभागी बनती हैं। कोविड की महामारी के समय इन चैरिटी संस्थाओं ने बड़ा प्लान करके जरूरत मंदों को सहयोग किया था और कहीं शाहरुख ने अपना नाम सामने नहीं आने दिया था। (Bollywood stars who do charity quietly)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/01/20250115032848_SRK-561139.jpg?impolicy=website&width=1280&height=720)
Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई
उस समय की एक खबर मुझे याद है जब कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड सितारे और साउथ के सितारों के द्वारा मदत किए जाने की खबरें आरही थी। एक खबर थी कि शाहरुख खान ने प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री राहत कोष में 100 करोड़ की सहायता राशि दिया है। इस खबर पर भोजपुरी अभिनेता गायक और सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया फेसबुक पर आयी थी- "अच्छा, ऐसा? किसी न्यूज में तो नही आया !" यह प्रतिक्रिया तनवीर ज़ैदी की वाल पर भी शेयर हुई थी। तनवीर ज़ैदी अभिनेता हैं, संपादक हैं और शाहरुख खान के संपर्क में रहने वालों में हैं। तनवीर ने मनोज तिवारी को बताया था कि यह सूचना बीएमसी की दी हुई है, खुद शाहरुख की दी गयी नहीं है। तब बात- बतंगड़ बनने से बच गयी। बाद में सूत्रों से पता चला कि उस समय शाहरुख ने 250 करोड़ की राहत भेजने की प्लानिंग किया था। यह भी खबर थी कि उस समय शाहरुख ने अपना चार महले का ऑफिस कोरोना राहत सेंटर(कोरेनताएँ हॉस्पिटल) में तब्दील करने के लिए बीएमसी को सौंप दिया था। पीएम और सीएम रिलीफ फंड के अलावा 5500 परिवारों के लिए एक महीने का खाना देना, 50,000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव एकीपमेंट हेल्थ केयर और प्रोवाइडर्स के लिए। दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक महीने के लिए ग्रॉसरिज, प्रतिदिन 2000 ताजा बना खाना पैकेट का दिया जाना छन छनकर आती खबरों में उनदिनों सुनते थे। 100 एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए मासिक स्टाइपेंड जैसे सहयोग कार्य की कभी ऑफिसियल खबर नहीं बनाई जाती। (Shah Rukh Khan Red Chillies employees support)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/06/Shah-Rukh-Khan-28GoldenYearsof-SRK-994294.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/01/manoj-tiwari-1-131836.jpg)
Kangana Ranaut ने Shah Rukh Khan के संघर्ष से की अपने सफर की तुलना
ऐसे बहुत से कार्य हैं जो चुपचाप कोई बादशाह ही कर सकता है। उनके नजदीकियों को भी यही हिदायत होती है कि वे ऐसी खबरें ना फैलाएं जो सेवा भावना से जुड़ी हों। शाहरुख का मानना है कि मदत कार्यो का किया जाना एक हाथ से हो तो दूसरे हाथ को खबर नही हो। सचमुच चुपचाप चैरिटी करने के भी हुनरबाज हैं शाहरुख खान ! (SRK helping staff and needy people)
/mayapuri/media/post_attachments/t/mashable_in/photo/default/srk-cvr1_gxab.720-148056.png)
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/press_images/CSlTP4KkQKtFgBo-983311.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)