Advertisment

Bollywood Holi Bash 2025: विक्की- कैटरीना, सलमान , वरुण, कार्तिक और रकुल प्रीत ने इस मनाई होली

Bollywood Holi Bash 2025: बॉलीवुड में हर साल होली का त्योहार बड़े स्तर पर सेलेब्रेट किया जाता है. इस साल भी बॉलीवुड के सितारों ने जमकर होली खेली. आइये जानते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज...

New Update
Bollywood Holi Bash 2025 विक्की- कैटरीना, सलमान , वरुण,  कार्तिक और रकुल प्रीत ने इस मनाई होली

Bollywood Holi Bash 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Holi Bash 2025: बॉलीवुड में हर साल होली का त्योहार बड़े स्तर पर सेलेब्रेट किया जाता है. इस साल भी बॉलीवुड के सितारों ने जमकर होली खेली. आइये जानते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इस बार अपनी होली कैसे मनाई.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal)

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ के लिए इस साल की होली बेहद शानदार रही. दोनों ने अपने परिवार के साथ घर पर इस त्योहार का आनंद लिया. कैटरीना ने इस उत्सव के कई खुशनुमा पल सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें वह अपने ससुरालवालों के साथ नजर आईं. कैटरीना की बहन इसाबेला कैफ भी इस जश्न में शामिल हुईं थी. इस दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना ने होली की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी तरफ से आप सबको हैप्पी होली!!! पहली तस्वीर में कैटरीना विकी, विक्की के भाई और अपने देवर सनी कौशल और बहन इसाबेला के साथ खड़ी नजर आईं. इन चारों ने हवा में हरा गुलाल उड़ाया और मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचवाई. एक छोटे से वीडियो क्लिप में ये चारों कैटरीना के ससुरालवालों के साथ होली की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए. एक और तस्वीर में विक्की और सनी एकसाथ पोज देते हुए दिखे, उनके चेहरों पर हरा रंग लगा हुआ था.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 

इस साल एक्टर कार्तिक आर्यन को पने परिवार के साथ होली मनाते हुए देखा गया. उन्होंने अपने प्रशंसकों को शुभकामना देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की और कैप्शन में लिखा, "हैप्पी होली "

वरुण धवन (Varun Dhawan)

वरुण धवन ने इस साल होली अपने को-स्टार मनीष पॉल के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सेट पर मनाई. इस दौरान मनीष और वरुण को होली के रंगों में रंगे हुए देखा गया. सामने आई वीडियो में वरुण अपनी वैनिटी वैन के अंदर शीशे के सामने शर्टलेस होकर डांस करते नजर आए.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

होली के अवसर पर फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन को पैपराज़ी को मिठाई के पैकेट देते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने नीला सूट पहना था. उन्होंने पैपराज़ी को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाये दी.

सोनू निगम और सलीम मर्चेट (Sonu Nigam and Salim Merchant)

लोकप्रिय सिंगर सोनू निगम और सलीम मर्चेट को भी होली का जश्न मनाते हुए देखा गया. इस दौरान वे काफी खुश नज़र आए.

सलमान खान (Salman Khan)

होली के जश्न में भाईजान उर्फ़ सलमान खान भी रंगे नज़र आए. उन्होंने ‘सिकंदर’ के सेट पर बच्चों के साथ रंगों से होली खेली. 

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह होली के अवसर पर पीली शर्ट पहने हुए रंग लगी देखी गयी. उनके गालों पर गुलाबी और लाल रंग का छींटा पड़ा हुआ था.

कृति सेनन (Kriti Sanon)

‘दो पट्टी’ स्टार कृति सेनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर होली मनाई, जहाँ उनके सह-कलाकार धनुष और निर्देशक आनंद एल. राय भी मौजूद थे. कृति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “लाइट्स. कैमरा. होली! रंग चाहे कम हो, इश्क बहुत है.”

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे विवान के साथ होली मनाई.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

सोनाक्षी सिन्हा ने होली के मौके पर सफेद रंग का आउटफिट पहना था. इस दौरान उनके हाथों पर गुलाबी रंग हुआ था. 

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)

कृति खरबंदा ने पूलसाइड सेलिब्रेशन के साथ होली के जश्न का आनंद लिया.

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

इस होली पर भूमि पेडनेकर ने मिनिमलिस्टिक लुक अपनाया, उन्होंने सफेद स्लीवलेस टॉप में अपना सेल्फी वीडियो साझा किया, जिसमें उनके चेहरे पर गुलाल लगा था.

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी होली के रंग में रंगी देखी गयी. इस दौरान वे एक्टर और अपने एक्स- बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को इग्नोर करती हुई दिखी. बता दें कि वे एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर होली सेलेब्रेट करने पहुंची थी. सामने आई तस्वीरों में वे रवीना और राशा के साथ होली मनाती दिखी.

ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin)

अभिनेता ताहिर राज भसीन पिचकारी के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दिए.

by PRIYANKA YADAV

READ MORE:

बॉलीवुड में एक युग का अंत: जाने कौन थे Deb Mukherjee जिन्होंने दुनिया को कहा अलविदा

Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे

Deb Mukherjee's Last Rites: मुखर्जी की अंतिम विदाई में शामिल हुए अलिया, रणबीर, काजोल, करण जौहर और जया

उत्तर बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के पीछे गतिशील प्रेरक शक्ति Deb Mukherjee प्रेरणा देते रहेंगी

Advertisment
Latest Stories