Advertisment

'Mrs' Movie GRAND Success Party में दिखे बॉलीवुड के सितारे

'Mrs' Movie GRAND Success Party: हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की OTT हिट फिल्म 'Mrs' , जिसके Zee5 पर इसके 250 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं, की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया गया...

New Update
Bollywood stars seen at Mrs Movie GRAND Success Party

'Mrs' Movie GRAND Success Party

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

'Mrs' Movie GRAND Success Party: हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की OTT हिट फिल्म 'Mrs', जिसके Zee5 पर इसके 250 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं, की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया गया. जहाँ बॉलीवुड के कई सितारे नज़र आए. कौन- कौन इस पार्टी में किस लुक में नज़र आया आइये जानते हैं.

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)

अपनी फिल्म फिल्म 'Mrs' की Success Party में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) एक डिज़ाइनर बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आई. यह ड्रेस ऑफ शोल्डर थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए सान्या ने बालों को बांधा हुआ था और कुछ रिग्स पहनी हुई थी. 

आरती कदव (Arati Kadav)

इस पार्टी में फिल्म की director आरती कदव (Arati Kadav) भी दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने वाइट ड्रेस पहनी थी.

कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh)

इस दौरान 'Mrs' में सान्या के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) को भी देखा गया. उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लू ब्लेजर कैरी किया था.

पलख

पलक मुच्छल (Palak Muchhal)

'Mrs' की Success Party में सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) भी पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और बालों को ओपन छोड़ा हुआ था. 

वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)

इस Party में ग्लैमरस एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी नज़र आई. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक शोर्ट ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद सुन्दर लग रही थी.

मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra) 

'Mrs' की पार्टी में Indian casting director and filmmaker मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra) भी पहुंचे थे. 

सारा खान (Sara Khan)

'Mrs' की Success Party में एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) भी नज़र आई. इस दौरान उन्होंने ब्लू ड्रेस पहनी थी.

इन सितारों के अलावा इस पार्टी में एक्टर वरुण बडोला (Varun Badola) और सिद्दार्था पी. मल्होत्रा (Malhotra P. Siddharth) सहित कई और सितारे भी नज़र आए.

आपको बता दें कि 'Mrs' फिल्म साउथ इंडियन ‘The Great Indian Kitchen’ की रीमेक है. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

Dipika Kakar Quit MasterChef: आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे परेशान

Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain ने चार साल तक किया था टाइम पास, बोले- 'हमेशा Alekha को किया प्यार'

Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?

Advertisment
Latest Stories