/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/haq-movie-special-screening-in-mumbai-2025-11-07-12-19-07.jpg)
अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘हक’ (HAQ) की विशेष स्क्रीनिंग बुधवार, 5 नवंबर को मुंबई में आयोजित की गई. इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने अपनी मौजूदगी से शाम को और भी ग्लैमरस बना दिया. इस स्क्रीनिंग में टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन (Vineet Jain) सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं. आइये जाने इस स्क्रीनिंग में कौन कौन शामिल हुआ... (Emraan Hashmi and Yami Gautam film HAQ special screening)
पति संग पहुंची यामी गौतम
‘हक’ की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपने पति और फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ पहुंचीं. यामी ग्रीन वेलवेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया था. खुले बाल और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया. वहीं आदित्य धर ब्लैक ब्लेज़र और पैंट में काफी डैशिंग दिखे. कपल ने साथ में कैमरे को पोज दिए. (HAQ movie special screening held in Mumbai on 5 November)
इमरान हाशमी का कूल लुक
फिल्म के लीड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्क्रीनिंग में कैज़ुअल लुक में नजर आए. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ सिंपल पैंट और व्हाइट शूज पहने थे. उनका ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आया.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ हक की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. अंकिता ने ग्रीन कलर का शरारा सूट पहना था जिसमें वो बेहद जच रही थीं. दोनों ने टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ कैमरे को पोज दिए.
शीबा चड्ढा का पारंपरिक लुक
एक्ट्रेस शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha), जो फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं, स्क्रीनिंग में ग्रीन सूट में नजर आईं. उनका यह लुक सादगी भरा और आकर्षक था.
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)
एक्ट्रेस यामी गौतम और एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म हक की स्क्रीनिंग में ओटीटी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर प्रतीक गांघी भी शामिल है. इस दौरान उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था.
प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी
एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) भी अपने पति प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) के साथ ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं. कपल ने कैमरे को जमकर पोज भी दिए. (List of celebrities who attended HAQ movie screening)
मनीषा रानी (Manisha Rani)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, अभिनेत्री और डांसर मनीषा रानी भी 'हक' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. मनीषा ने इस दौरान रेड फ्रॉक ड्रेस कैरी की. इस ड्रेस के साथ मनीषा ने मैचिंग सैंडल कैरी की. उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
करण टैकर (Karan Tacker)
टीवी और ओटीटी के पॉपुलर एक्टर करण टैकर भी यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पैप्स को हाय किया. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है.
आयशा खान (Ayesha Khan)
‘बिग बॉस 17' फेम एक्ट्रेस आयशा खान को प्रीमियर में लैवेंडर ड्रेस पहने देखा गया. इस मौके पर उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और क्लच कैरी किए, जिसमें वो काफी क्लासी दिख रही थीं.
चुम दरांग (Chum Darang)
‘बिग बॉस 18’ सीजन की फाइनलिस्ट में से एक रहीं चुम दरांग ने भी 'हक' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. 'बधाई दो' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों और 'पाताल लोक' जैसे वेब सीरीज में काम कर चुकीं चुम ने सिंपल साड़ी लुक में सभी का दिल जीत लिया.
मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
मनारा चोपड़ा को इस दौरान अनारकली सूट में देखा गया.
नेहल और जीशान
बिग बॉस 17' फेम नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) और जीशान कादरी (Zeeshan Qadri) भी फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए. वहीं 'राइज एंड फॉल' की कंटेस्टेंट रहीं अनन्या बांगड़ (Ananya Bangar) भी ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुईं. (Special celebrity appearances at HAQ movie screening)
अन्य सेलेब्स की मौजूदगी
फिल्म की स्क्रीनिंग में डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee), जरीन खान (Zareen Khan), आरती सिंह (Aarti Singh), निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), रवि दुबे, सरगुन मेहता,
एक्टर मेयांग चांग (Meiyang Chang), हरलीन सेठी (Harleen Sethi), परिधि शर्मा (Paridhi Sharma), वर्तिका सिंह, अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa), चाहत खन्ना, अर्जुन बिज्लानी (Arjun Bijlani), अदिति शर्मा (Aditi Sharma), नायरा बनर्जी (Nyra Banerji), ईशा मालविया, जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh), सिमरन धनवानी (Simran Dhanwani), अली गोनी (Aly Goni), एजाज खान (Eijaz Khan) और आमिर अली (Aamir Ali) समेत कई सितारे इस इवेंट का हिस्सा बने.
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘हक’ (HAQ) मुस्लिम पर्सनल लॉ, यूनिफॉर्म सिविल कोड और शाहबानो केस जैसे संवेदनशील विषयों को सच्चाई और संतुलन के साथ पेश करती है. इसमें इमरान हाशमी ने शाहबानो के पति मोहम्मद अहमद खान का किरदार निभाया है, जो एक कोर्टरूम ड्रामा में विवादों के केंद्र में है. (Star-studded HAQ special screening in Mumbai)
/bollyy/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/haq-2-2025-11-4b317215030b0e83bf928c385271dd2b-406131.jpg)
Read Also Katrina Kaif And Vicky Kaushal: पापा बने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म
FAQ
प्रश्न 1. फिल्म ‘हक’ की विशेष स्क्रीनिंग कब आयोजित की गई?
उत्तर: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ की विशेष स्क्रीनिंग बुधवार, 5 नवंबर को मुंबई में आयोजित की गई।
प्रश्न 2. फिल्म ‘हक’ में मुख्य भूमिकाएँ किसने निभाई हैं?
उत्तर: इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
प्रश्न 3. इस विशेष स्क्रीनिंग में कौन-कौन शामिल हुआ?
उत्तर: इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुईं, जिनमें टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन सहित कई प्रतिष्ठित सेलेब्रिटीज मौजूद रहे।
प्रश्न 4. ‘हक’ की स्क्रीनिंग कहाँ आयोजित हुई?
उत्तर: यह विशेष स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई।
प्रश्न 5. इस स्क्रीनिंग की खासियत क्या थी?
उत्तर: बड़ी संख्या में बॉलीवुड और टीवी सितारों की मौजूदगी ने इस शाम को बेहद ग्लैमरस और खास बना दिया।
HAQ Official Trailer | HAQ | Official Teaser | Haq Chahiye | HAQ Teaser | HAQ Trailer | HAQEEQAT | Anil Sharma Inamul Haq | about Emraan Hashmi | about Yami Gautam not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)