HAQ: शाह बानो की बेटी ने फिल्म 'हक' मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस
ताजा खबर: HAQ: शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म ‘हक’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है.यह कदम फिल्म की 7 नवंबर को निर्धारित रिलीज़ से कुछ हफ्ते पहले उठाया गया है.
ताजा खबर: HAQ: शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म ‘हक’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है.यह कदम फिल्म की 7 नवंबर को निर्धारित रिलीज़ से कुछ हफ्ते पहले उठाया गया है.
फिल्म ‘हक’ के अभिनेता इमरान हाशमी ने एक विशेष बातचीत में अपने किरदार और कहानी के बारे में विस्तार से बताया। यह फिल्म एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कथा है, जो न्याय, आत्मसम्मान और सशक्तिकरण के संदेश को उजागर करती है।
ताजा खबर: HAQ: यामी गौतम ने फिल्म ‘हक’ की UAE सेंसरशिप को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म को वहां किसी भी तरह के कट या सेंसरशिप की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.
इमरान हाशमी और यामी गौतम पहली बार विशाल मिश्रा के निर्देशन में बने म्यूज़िक वीडियो “दिल तोड़ गया तू” में साथ नजर आए हैं। यह गाना प्यार, जुदाई और टूटे दिल की भावना को गहराई से दर्शाता है। दोनों कलाकारों की भावनात्मक अदाकारी