Boman Irani के निर्देशन की पहली फिल्म The Mehta Boys" अभिनेता के तौर पर बोमन ईरानी की एक अलग पहचान है.अपनी हर फिल्म में वह एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया है उन्होंने जब वह निर्देशन में पहली बार कदम रखे हैं... By Sharad Rai 24 Sep 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर अभिनेता के तौर पर बोमन ईरानी की एक अलग पहचान है.अपनी हर फिल्म में वह एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया है उन्होंने जब वह निर्देशन में पहली बार कदम रखे हैं.बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म "मेहता बॉयज" का वर्ल्ड प्रीमियर 15 वें शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव (15th chikago south asian film festival: CSAFF) में 20-21 सितंबर की रात सम्पन्न हुआ है. यह फ़िल्म इस समारोह में सम्मानित की गयी है. बताते हैं यह एक अदभुत नजारा था जिससे बोमन अविभूत हो उठे थे. फिल्म स्क्रीन से पूर्व वार्ताक्रम में बोमन ने बताया कि उस मौके पर वहां उनकी पूरी टीम (लेखक, निर्माता, कलाकार आदि) और उनके पूरे परिवार के लोग उपस्थित थे. उनके जीवन के हर पहले मौके पर उनके साथ उनके सभी अपने होते हैं चाहे उनका पहला स्टेज परफार्मेंस रहा हो, पहली फिल्म का प्रीमियर हो, निर्देशन में बनने जा रही फिल्म की शुरुवात का पहला दिन रहा हो, जन्म दिन, शादी की तारीख या उनके निर्देशन की इस पहली फिल्म में, सभी उनके साथ हैं. बोमन के अनुसार ' द मेहता बॉयज' की शुरुआत बहुत पहले हुई थी. उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके पास उनके फिल्मकार मित्र सुजॉय घोष आए हुए थे. बोमन बुखार में थे और उस दौरान कई कंटेंट उनके दिमाग मे आते थे, जिनमे से एक 'द मेहता बॉयज' भी वह सुजॉय को सुनाए थे. सुजॉय ने कहा कहानी पा गए हो खुद निर्देशित करने के लिए. फिर वह इस कहानी पर काम करने लग गए. रात में अपनी सोती हुई पत्नी जिनोबिया को उठाकर सीन सुनाने लगते थे और वह नीदवासे कहती थी- बहुत अच्छा है. हलांकि अगली सुबह वह लिखा पेपर फाड़ देते थे कि उसमें और भी बहुत कुछ लिखा जाना चाहिए. पूरी फिल्म प्रेम की कड़ी जोड़ने की तरह रही है. फिल्म बनने में 55 दिन लगे हैं. 'द मेहता बॉयज' की कहानी बाप-बेटे के संबंधों की है. पिता और पुत्र के बीच एक ऑड- झिझक हमेशा होती है. ऐसे ही एक पिता (बोमन ईरानी) और पुत्र (अविनाश तिवारी) के संबंधों की कहानी 'द मेहता बॉयज' में एक स्थिति आती है जब उन्हें 48 घंटे के लिए एक साथ होना पड़ता है. उस समय जो ड्रामा, कम्पलेसिटी और इमोशन होता है, वही परिवार का प्यार है. बोमन को अपनी मां का प्यार भी याद है. जब मां उनको हर दिन सिनेमा देखने के लिए प्रेरित करती थी, भेजती थी, क्योंकि उसको पता था कि बेटे को क्या चाहिए. "द मेहता बॉयज" को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी है ईरानी मूवीटोन एलएलपी, चाकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी और निर्देशक हैं बोमन ईरानी. फिल्म प्राइम वीडियोओरिजिनल के लिए निर्माता हैं- विकेश भूटानी, शुजात सौदागर, दानेश ईरानी और बोमन ईरानी. लेखक हैं बोमन ईरानी और एलेक्जेंडर डाईनेलारिस. एलेक्स पूर्व में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'बर्डमैन' के लिए ओरिजिनल स्क्रीनप्ले लेखन के लिए सम्मानित हो चुके हैं. 15 वें CSAFF में " द मेहता बॉयज" वार्ता गाला में पूरी टीम के साथ वह भी उपस्थित थे. बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, पूजा सरूप जैसे कलाकारों की भूमिकाओं से बंधी इस फिल्म में प्यार की एक अलग अनुभूति होगी, बोमन ईरानी जिसे कहते हैं परिवार का प्यार. अविनाश तिवारी को दर्शक 2018 की फिल्म 'लैला मजनू' में देख चुके हैं. बोमन अपनी पिछली फिल्मों (मुन्ना भाई की फ्रेंचाइजी वाली फिल्में, खोसला का घोसला, 3 इडियट्स, ऊंचाई... आदि) से अलग रूप में इस फिल्म में दिखेंगे. इस फिल्म के साथ जुड़ा आकर्षण यह है कि एक सुलझे अभिनेता के द्वारा निर्देशित की गयी इस फिल्म को- जिसे 15 वें शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में सबने सराहा है, ओटीटी रिलीज पर इस फिल्म को दर्शकों की कितनी पसंद मिलती है. Read More: वाशु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर लगाया फीस न देने का आरोप अभिषेक संग तलाक की अफवाहों पर Aishwarya Rai ने इस तरह दी प्रतिक्रिया आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म Jigra का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज गुजरात की रिया सिंघा ने जीता Miss Universe India 2024 का खिताब हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article