Advertisment

‘Border 2’:  पिता J.P. Dutta की विरासत को आगे बढ़ाती Nidhi Dutta

जेपी फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘बॉर्डर 2’ को निधि दत्ता न केवल प्रोड्यूस कर रही हैं, बल्कि फिल्म के विज़न और भावना को भी सशक्त रूप से आकार दे रही हैं, जिससे यह देशभक्ति सिनेमा की एक यादगार पेशकश बन रही है।

New Update
‘Border 2’
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जेपी दत्ता (J.P. Dutta) की बेटी निधि दत्ता  आज सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि एक सशक्त प्रोड्यूसर, राइटर और क्रिएटिव फोर्स के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में उनका योगदान इस प्रोजेक्ट की आत्मा जैसा है. जेपी फिल्म्स (JP Films) के बैनर तले बन रही इस फिल्म को निधि दत्ता न सिर्फ प्रोड्यूस कर रही हैं, बल्कि इसके विज़न और भावना को आकार देने में भी उनकी अहम भूमिका है.

Advertisment

JP Dutta promises 'Border 2' will have 'chest-thumping patriotism'

Border 2 (2026) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in Kolkata-  BookMyShow

साल 1997 में उनके पिता जेपी दत्ता (J.P. Dutta) के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ (Border) भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर और देशभक्ति फिल्मों में गिनी जाती है. अब उसी ऐतिहासिक फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बनाना किसी भी फिल्ममेकर के लिए आसान चुनौती नहीं थी. लेकिन निधि दत्ता ने इसे रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जिम्मेदारी के रूप में देखा.

JP Dutta: 'Never directed a film I haven't written'

Also Read:Anil Kapoor की 'नायक' की सीक्वल का खल नायक कौन होगा? पूछ रहे हैं लोग सवाल: अक्षय खन्ना, बॉबी देओल या..?

रिकॉर्ड तोड़ना मकसद नहीं- निधि दत्ता

हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए निधि दत्ता  ने स्पष्ट किया कि बॉर्डर 2 का उद्देश्य मूल फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ना कभी नहीं था. उन्होंने लिखा, “बॉर्डर के रिकॉर्ड तोड़ने का विचार कभी था ही नहीं. कोई भी ये कर ही नहीं सकता. मेरे पिता ने एक मास्टरपीस बनाया था. उन्होंने वो फिल्म हमारे जवानों की कहानी सुनाने के लिए बनाई थी. बॉर्डर 2 भी वही काम करेगी. हमारे जवानों की कहानी बताना, बस यही जरूरी है.”
एक अन्य बयान में निधि दत्ता  ने कहा, “‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है जो हर भारतीय की है, चाहे वह यहां हो या दुनिया के किसी कोने में. हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है और मेरे पिता की फिल्म के साथ महसूस की गई पुरानी यादों को फिर से जीना चाहता है. यह मेरे पिता और मुझे भरोसा दिलाता है कि ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार पुरानी यादों को फिर से जीने की चाहत के साथ हो रहा है.”

Border 2 Vs Border: Producer Nidhi Dutta Reacts To Comparisons, Says 'Idea  Was Never To Break The Record...'

‘घर कब आओगे’ पर निधि की प्रतिक्रिया

वहीं फिल्म के आइकॉनिक गाने ‘घर कब आओगे ’ के रिलीज पर निधि दत्ता  ने कहा, “‘घर कब आओगे’ गाने के जारी किए जाने को लेकर उमड़ रहे प्यार और उम्मीद ने भावनाओं को और भी गहरा कर दिया है. इससे मेरे पिता और मुझे यह भरोसा मिलता है कि ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार उन पुरानी यादों को फिर से जीने की चाहत के साथ किया जा रहा है जो दुनिया भर के हर भारतीय के दिल से जुड़ी हैं.” उन्होंने इस गाने को अपने पिता और भारतीय सैनिकों को समर्पित किया.

निधि दत्ता का योगदान ‘बॉर्डर 2’ को सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि विरासत, सम्मान और देशभक्ति की भावना से भरा एक सिनेमाई अनुभव बनाता है—जहां उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारे जवानों की कहानियों को उसी सच्चाई और गर्व के साथ सामने लाना है, जैसे कभी ‘बॉर्डर’ ने किया था.

Also Read:दिल्ली में ‘One Two Cha Cha Cha’ का प्रेस कॉन्फ्रेंस, कॉमेडी से भरपूर फिल्म 16 जनवरी को होगी रिलीज

FAQ

Q1. ‘बॉर्डर 2’ किस बैनर के तहत बन रही है?

A1. ‘बॉर्डर 2’ जेपी फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।

Q2. निधि दत्ता फिल्म में क्या भूमिका निभा रही हैं?

A2. निधि दत्ता फिल्म की प्रोड्यूसर हैं और इसके विज़न और भावना को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Q3. ‘बॉर्डर 2’ किस जॉनर की फिल्म है?

A3. यह एक देशभक्ति सिनेमा है, जो वीरता, बलिदान और देशभक्ति को परदे पर प्रभावशाली ढंग से पेश करेगी।

Q4. निधि दत्ता की फिल्म में योगदान क्यों खास है?

A4. उनका योगदान सिर्फ़ वित्तीय नहीं है; वे फिल्म की कहानी, भावनात्मक गहराई और विज़ुअल विज़न को सशक्त बनाने में भी शामिल हैं।

Q5. फिल्म कब और कहाँ रिलीज़ होगी?

A5. ‘बॉर्डर 2’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की तैयारी में है।

Also Read:पर्दे पर परमवीर चक्र विजेता की वीरगाथा: ‘Border 2’  में Diljit Dosanjh का दमदार किरदार

border 2 film hindi | Border 2: Ghar kab Aaoge full song | nidhi dutta | Bollywood 2026 not present in content

Advertisment
Latest Stories