/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/border-2-2026-01-27-17-59-46.jpeg)
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद इसकी टीम ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा स्थित एक क्रिकेट ग्राउंड में अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया. इस खास मौके पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए. फैंस अपने चहेते ‘अन्ना’ यानी सुनील शेट्टी को खेलते देख बेहद उत्साहित दिखे.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjdhNmE4MTItYjZlYi00MjQ2LTliOGMtN2ViMzU0M2M3ODMyXkEyXkFqcGc@._V1_-872219.jpg)
फिल्म की शानदार कमाई के बाद टीम ने प्रमोशनल इवेंट के तौर पर ‘हीरोज़ ऑफ बॉर्डर 2’ के तहत एक मज़ेदार क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इस मैच में सुनील शेट्टी, वरुण धवन, अहान शेट्टी के साथ-साथ भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी शामिल हुए. खास बात यह रही कि यह मुकाबला Border 2 Team vs Media के बीच खेला गया, जिसमें मैदान पर जबरदस्त जोश और मस्ती देखने को मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/nRUO9ZvJK5g/hq720-659709.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDz_QkKRWdXnl0Y4YuDJLHC5bMr1A)
मैच के दौरान सभी सितारे बेहद एनर्जेटिक अंदाज़ में नजर आए. वरुण धवन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, वहीं सुनील शेट्टी का अनुभव और फिटनेस फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. अहान शेट्टी भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरे और अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. इस दौरान खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दर्शक बने फैंस भी तालियों और नारों से माहौल को और खास बना रहे थे. क्रिकेट मैच के जरिए ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने न सिर्फ फिल्म की सफलता का जश्न मनाया, बल्कि मीडिया और फैंस के साथ एक यादगार पल भी साझा किया.
किन फिल्मों को पीछे छोड़ा?
पिछले साल के बाद से दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर ₹250 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ 7वीं हिंदी फिल्म बन गई है. सोमवार को फिल्म ने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए सलमान खान की ‘सिकंदर’ (₹184 करोड़) और अजय देवगन की ‘रेड 2’ (₹243 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया. मजबूत कलेक्शन और दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अब माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही ₹300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो जाएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/iedb/movies/images/mobile/listing/medium/border-2-et00482866-1769014166-186705.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202503/salman-khan-30594529-3x4-771127.jpeg?VersionId=r7qdFJUnYSGGzlVNzVGcNR9NdLJQlMY6)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOTI4YWMzOGYtODkzYS00NTEyLWFmMzYtMzJkOGZmOWZlNThhXkEyXkFqcGc@._V1_-367425.jpg)
किरदारों में दिखा अलग-अलग अंदाज़
फिल्म में सनी देओल एक आर्मी ऑफिसर फतेह सिंह कलेर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये किरदार जितना स्ट्रॉन्ग है उतना ही इमोशंस से भरा भी है. फतेह सिंह को अपने हर सैनिक से लगाव है. फिल्म में वरुण धवन भी आर्मी ऑफिसर मेजर होशियार सिंह दाहिया के किरदार में हैं. दिलजीत दोसांझ फिल्म में इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के किरदार में हैं. तो वहीं अहान शेट्टी इंडियन नेवी से लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह रावत के किरदार में नजर आ रहे हैं. हर कोई अपने किरदार में बढ़िया है और जान फूंक रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/filmy-charcha/Movies/Border%202_1765286162558-302125.webp)
Also Read:THE 50 के ग्रैंड प्रीमियर में सितारों का जलवा, ग्लैमर और स्टाइल ने लूटी लाइमलाइट
'बॉर्डर 2' की कहानी
'बॉर्डर 2' भी 'बॉर्डर' की तरह ही 1971 की हिंदुस्तान- पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित फिल्म है. फर्क सिर्फ इतना है कि उस फिल्म में अलग सिपाहियों की कहानी थी और इस फिल्म में अलग सिपाहियों की कहानी है. लेकिन फिल्म सैनिक के बैकग्राउंड और उसके परिवार को बिलकुल उसी तरह दिखाती है जैसे पहली बार में दिखाया था. ऐसे में ये फिल्म इमोशंस से भरपूर है. 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह द्वारा ने डायरेक्ट किया है.
Also Read: Republic Day: Sanjay Leela Bhansali ने गणतंत्र दिवस में दिखाई भारतीय सिनेमा की झलक
FAQ
Q1. बॉर्डर 2 की टीम ने जश्न कैसे मनाया?
टीम ने मुंबई के बांद्रा क्रिकेट ग्राउंड में ‘हीरोज़ ऑफ बॉर्डर 2’ नामक क्रिकेट मैच खेलकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया।
Q2. इस मैच में कौन-कौन शामिल थे?
मैच में सुनील शेट्टी, वरुण धवन, अहान शेट्टी और भूषण कुमार समेत मीडिया टीम भी शामिल थी।
Q3. मैच किसके बीच खेला गया?
यह मुकाबला Border 2 Team और मीडिया के बीच खेला गया।
Q4. फैंस की प्रतिक्रिया कैसी रही?
फैंस अपने पसंदीदा ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी को मैदान पर खेलते देखकर बेहद उत्साहित और खुश नजर आए।
Q5. इस इवेंट का उद्देश्य क्या था?
फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता का जश्न मनाना और प्रमोशनल इवेंट के जरिए फिल्म का प्रचार करना इस इवेंट का उद्देश्य था।
Bollywood Cricket Match | Film Promotion Event not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)