Advertisment

Republic Day: Sanjay Leela Bhansali ने गणतंत्र दिवस में दिखाई भारतीय सिनेमा की झलक

ताजा खबर: 77वें रिपब्लिक डे परेड में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर भारत गाथा थीम के तहत एक खास झांकी पेश की.

New Update
Sanjay Leela Bhansali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

77वें रिपब्लिक डे (Republic Day) परेड में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ मिलकर भारत गाथा थीम के तहत एक खास झांकी पेश की, जिसने नेशनल स्टेज पर भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल को दिखाया.  भंसाली के सहयोग से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तैयार की गई इस झांकी में सिनेमा को भारत की प्राचीन कहानी कहने की परंपरा का आधुनिक उत्तराधिकारी बताया गया.

Advertisment

Republic Day के मौके पर रिलीज हुई ये बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में

संजय लीला भंसाली ने भारतीय सिनेमा की विरासत को दिखाया (Sanjay Leela Bhansali present tableau of Indian cinema)

आपको बता दें भारत गाथा की झांकी ने सिनेमा को एक पावरफुल मीडियम के तौर पर दिखाया जो भारत की कहानियों, वैल्यूज़ और इमोशंस को पीढ़ियों तक ले जाता है. इसने भारत में लोककथाओं और एपिक्स से लेकर थिएटर, म्यूज़िक और आखिर में सिनेमा तक कहानी कहने के सफर को हाईलाइट किया. संजय लीला भंसाली की मौजूदगी को इस ट्रेडिशन के लिए एक सही चॉइस के तौर पर देखा गया क्योंकि वह राज कपूर और वी शांताराम जैसे सिनेमा के पायनियर्स की लेगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं.झांकी के साथ श्रेया घोषाल का गाया एक गाना भी था.

Vadh 2 Trailer: Sanjay Mishra और Neena Gupta की फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर आउट

संजय लीला भंसाली ने भारत गाथा को लेकर शेयर किए अपने विचार

भारत गाथा में, सिनेमा को एक ऐसे मीडियम के तौर पर दिखाया गया है जो भारतीय कहानियों, वैल्यूज और इमोशंस को पीढ़ियों और जगहों तक पहुंचाता है. इस मौके पर संजय लीला भंसाली ने कहा, “मुझे रिपब्लिक डे परेड में भारत गाथा थीम के तहत इंडियन सिनेमा और क्रिएटर कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करते हुए बहुत गर्व महसूस हुआ. मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के साथ मिलकर यह झांकी बनाना भारत की हमेशा याद रहने वाली कहानियों और उन्हें फिर से बताने की सिनेमा की ताकत को एक ट्रिब्यूट था. यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इंडियन स्टोरीटेलिंग को दुनिया तक ले जाने और सिनेमा को भारत की सबसे मजबूत कल्चरल आवाज़ों में से एक के तौर पर सेलिब्रेट करने के विज़न को दिखाता है.”

Animal Park: Ranbir Kapoor ने 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर दिया बड़ा हिंट

संजय लीला भंसाली का वर्कफ्रंट

संजय लीला भंसाली अभी अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर के प्रोडक्शन में बिज़ी हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर स्टारर दो दीवाने शहर में को भी फंड किया है. रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 फरवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है. भंसाली के वेब शो हीरामंडी को भी सीजन 2 के लिए रिन्यू किया गया था और खबर है कि इस पर अभी काम चल रहा है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘Tableau of Indian Cinema’ क्या है? (What is ‘Tableau of Indian Cinema’?)

यह भारतीय सिनेमा की विरासत, भव्यता और विविधता को दर्शाने वाला एक विशेष प्रस्तुतीकरण है, जिसे संजय लीला भंसाली ने प्रस्तुत किया है.

Q2. इस झांकी को किसने प्रस्तुत किया है? (Who presented the ‘Tableau of Indian Cinema’?)

इस झांकी को मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने प्रस्तुत किया है.

Q3. ‘Tableau of Indian Cinema’ का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of this tableau?)

इसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा की समृद्ध परंपरा, कला, संगीत और कहानी कहने की विरासत को एक मंच पर दिखाना है.

Q4. इस झांकी में क्या-क्या दिखाया गया है? (What does the tableau feature?)

झांकी में भारतीय सिनेमा के अलग-अलग दौर, आइकॉनिक किरदार, भव्य सेट्स, म्यूज़िक और कल्चर को दर्शाया गया है.

Q5. यह झांकी किस मौके पर प्रस्तुत किया गया? (On which occasion was the tableau presented?)

इसे एक विशेष राष्ट्रीय समारोह/इवेंट के दौरान भारतीय सिनेमा के सम्मान में प्रस्तुत किया गया.

Tags : Sanjay Leela Bhansali movie | Love And War 

Advertisment
Latest Stories