Advertisment

कश्मीर की धरती पर जन्मे, वहीं की कहानी ‘Baramulla’ लेकर लौटे Manav Kaul

फिल्म ‘बारामूला’ कश्मीर की सुरम्य वादियों और रहस्यमय कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में मानव कौल ने अपने किरदार को एक अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया है, जो कहानी के भावनात्मक और रहस्यमय पहलुओं को दर्शकों तक प्रभावशाली ढंग से पहुँचाता है।

New Update
movie (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कश्मीर की वादियों में रहस्य और रोमांच से भरी कहानी लेकर आई  है नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘बारामूला’ (Baramulla). इसकी शूटिंग कश्मीर के उसी बारामूला में हुई है, जहां अभिनेता मानव कौल (Manav Kaul) का जन्म हुआ था. फिल्म में मानव कौल डीसीपी सैयद रिजवान के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिन्हें बारामूला में बच्चों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी मिलती है.  हाल ही में मानव कौल ने एक खास बातचीत में ‘बारामूला’ के अपने अनुभव, कश्मीर से अपने गहरे जुड़ाव, वहां महसूस की गई भावनाओं, और लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी को लेकर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.... 

Advertisment

‘बारामूला’ की स्क्रिप्ट  ने आपको सबसे ज़्यादा किस चीज़ से जोड़ा या छुआ?

मैं बारामूला में ही पैदा हुआ था इसलिए जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो लगा जैसे किस्मत मुझे वापस वहीं ले आई हो. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य उन्हें यह भी नहीं पता था कि मैं बारामूला से हूं. जब मैंने उन्हें यह बताया तो वो हैरान हो गए. जब मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी तो लगा कि यह मुझसे ही जुड़ी है जैसे किसी अपने की बात सुन रहा हूं. यह कहानी पूरी तरह कल्पना पर आधारित है, लेकिन कश्मीर जैसे माहौल में उसकी सच्चाई और इमोशंस अपने आप आ जाते हैं. कुछ बातें असली जिंदगी से प्रेरित हैं पर यह पूरी तरह सच्ची कहानी नहीं है. (Baramulla Netflix movie release 2025)

Baramulla review: Manav Kaul's haunting ode to loss, memory and exile -  India Today

Jagaddhatri: राहुल कुमार तिवारी ने अपने नए शो जगधात्री को एक भव्य स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग के साथ लॉन्च किया

जब बरसों बाद आपने कश्मीर को फिर से देखा, तो कौन-सी यादें ताज़ा हो गईं?

जब भी कश्मीर की गलियों में घूमता तो लगता है कि ये शहर अब भी मुझे पहचानता है. कुछ चीजें जरूर बदली हैं, लेकिन बहुत कुछ वैसा ही है जैसा मैं छोड़कर गया था. यही तो कश्मीर का जादू है. मुझे अच्छा लगा कि इतने साल बाद कश्मीर जाकर फिर से काम करने का मौका मिला. करीब 27 साल बाद लौटकर बचपन की खुशबू, गलियां और ठंडी हवा सब याद आ गए. शूटिंग के दौरान हर सुबह मैं अपने मोहल्ले के कंदूर से ताज़ा लवासा रोटी लेकर नून चाय पीता था — जैसे बचपन में मां बनाया करती थीं. वही स्वाद आज भी वैसा ही लगा.  (Manav Kaul as DCP Syed Rizwan in Baramulla)

Baramulla Movie Review: BARAMULLA is a rare, one of its kind film

रिज़वान  के किरदार में ऐसा क्या था, जिससे आप खुद को रिलेट कर पाए?

रिजवान का सबसे दिलचस्प पहलू उसकी सोच है. वह हर चीज को समझना चाहता है और यह बात मुझसे बहुत मिलती है. मुझे भी हर चीज की तह तक जाना पसंद है. मैं अभिनय में किसी किरदार की नकल नहीं करता बल्कि उसकी आत्मा को महसूस करने की कोशिश करता हूं.

Netflix's 'Baramulla' trailer will give you goosebumps: A supernatural  thriller set in Kashmir : Bollywood News - Bollywood Hungama

Is 'Baramulla' Star, Manav Kaul Married? Who Is 48-Year-Old Actor's Wife,  Know All About Him

‘Agra’ की Special Screening में Richa, Ali Fazal, Kubbra और  Jim Sarbh हुए शामिल

कश्मीर को लेकर हमेशा दो पहलू सामने आते हैं — एक उसकी रूहानी खूबसूरती और दूसरा राजनीतिक तनाव. आप इसे किस नज़र से देखते हैं?

कश्मीर के बारे में दो तस्वीरें हैं. एक वो जो सच में है और दूसरी जो बाहर से बनाई गई है. जो लोग कभी कश्मीर गए नहीं, वो ज्यादातर दूसरी तस्वीर को देखकर राय बनाते हैं. मुझे याद है एक बार विदेश में कोई व्यक्ति मुझसे कह रहा था कि भारत बहुत गंदा और भीड़-भाड़ वाला देश है. मैंने पूछा कि क्या तुम कभी भारत गए हो. उसने कहा नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर देखा है. तब मुझे समझ आया कि यही समस्या है, लोग देखे बिना राय बना लेते हैं. कश्मीर को समझने के लिए वहां जाना, वहां के लोगों से मिलना और उसे महसूस करना जरूरी है. जो लोग वहां गए हैं, वे जानते हैं कि वहां डर नहीं बल्कि बहुत अपनापन है. कश्मीर मेरे लिए सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक अहसास है. उस अहसास को सिर्फ वहीं जाकर महसूस किया जा सकता है. (Baramulla film shot in Manav Kaul’s hometown)

Baramullah_Netflix_DSC04627_5310

अगर मौका मिले तो कश्मीर में आप क्या बदलना चाहेंगे?

मुझे लगता है कि इंसान में माफी मांगने और माफ कर देने की क्षमता होनी चाहिए. अगर हम यह सीख लें कि गलती होने पर माफी मांगना कमजोरी नहीं है और किसी को माफ करना उदारता है तो बहुत कुछ बदल सकता है. यही इंसानियत की सबसे बड़ी खूबी है.

Baramulla trailer Manav Kaul faces haunting case of missing children in  Kashmir - India Today

Mandakini : एस.एस. राजामौली की अगली मेगा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की धाक! ‘मंदाकिनी’ लुक ने मचाया धमाल

13 साल के ब्रेक के बाद बतौर निर्देशक वापसी करते हुए आपको फिल्ममेकिंग का माहौल कितना बदला हुआ लगता है?

13 साल पहले जब मैंने पहली फिल्म ‘हंसा’ (Hansa) बनाई थी वह बहुत छोटी थी. पांच लाख में बनी थी, दूसरी फिल्म ‘तथागत’ (Tathagat) बारह लाख में. तब समझ आया कि फिल्म बनाना सिर्फ कला नहीं जिम्मेदारी भी है. मैंने तय किया था कि जब तक सही निर्माता नहीं मिलेगा तब तक इंतजार करूंगा. यह इंतजार 13 साल लंबा रहा. अब लगता है यह वक्त जरूरी था. इस बीच मैंने बहुत कुछ सीखा. अब मैं पहले से कहीं ज्यादा शांत और साफ सोच वाला डायरेक्टर हूं.  (Baramulla movie plot children disappearance)

बदलते समय और प्लेटफॉर्म्स के बावजूद, क्या फिल्म के लिए निवेशक ढूँढना अब भी उतना ही मुश्किल काम है?

हां, आज भी मुश्किल है. किसी से पैसा मांगना यानी विश्वास मांगने जैसी बात है. हर प्रोड्यूसर को भरोसा चाहिए कि उसका पैसा सही जगह लग रहा है. इस बात को समझ सकता हूं क्योंकि मैं भी इंसान हूं. अगर कोई मुझसे कहे कि अपना कमाया हुआ पैसा किसी सपने पर लगा दो तो मैं भी कई बार सोचूंगा. यही वजह है कि मैं जल्दी नहीं करता. मैंने 13 साल इंतजार किया है, जरूरत पड़ी तो दो साल और कर लूंगा. मेरे लिए कहानी की सच्चाई सबसे जरूरी है.

New OTT Releases In November 2025: Baaghi 4, Stranger Things Season 5 And  More New Shows And Movies To Stream Online

Juhi Chawla Birthday : मुस्कुराहटों की रानी, जो आज भी बॉलीवुड की धड़कन हैं

आपको बता दें कि  सुपरनैचुरल सस्पेंस ड्रामा ‘बारामूला’ (Baramulla) का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जम्भाले (Aditya Suhas Jambhale) ने किया है, जबकि इसे लोकेश धर (Lokesh Dhar) और ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande) ने प्रोड्यूस किया है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म रहस्य, इमोशन और यादों का अनोखा संगम पेश करती है. (Kashmir-based thriller movie Netflix 2025)

FAQ

प्रश्न 1: फिल्म ‘बारामूला’ कहाँ रिलीज़ हुई है?

उत्तर: यह फिल्म Netflix पर रिलीज़ हुई है।

प्रश्न 2: फिल्म की कहानी किस बारे में है?

उत्तर: कहानी कश्मीर की वादियों में बच्चों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की गुत्थी के इर्द-गिर्द घूमती है।

प्रश्न 3: फिल्म में मानव कौल कौन-सा किरदार निभा रहे हैं?

उत्तर: मानव कौल फिल्म में डीसीपी सैयद रिजवान का किरदार निभा रहे हैं।

प्रश्न 4: फिल्म की शूटिंग कहाँ हुई है?

उत्तर: फिल्म की शूटिंग कश्मीर के बारामूला में हुई है, जो मानव कौल का जन्मस्थान भी है।

प्रश्न 5: मानव कौल ने फिल्म के बारे में क्या कहा?

उत्तर: उन्होंने अपने अनुभव, कश्मीर से जुड़ाव और निर्देशन में लंबे समय बाद वापसी के बारे में खुलकर बात की।

about Netflix | Kashmir thriller movie | Indian mystery film not present in content

#Indian mystery film #Kashmir thriller movie #DCP Syed Rizwan #Manav Kaul #Netflix #about Netflix #Baramulla
Advertisment
Latest Stories