/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/Z2tUkgw8QAIJKhBt63dt.jpg)
सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी फिल्मों ('एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और आनेवाली फिल्म 'टाइगर 3') का कैप्टन अबरार याद है आपको, जिसने पाकिस्तानी एजेंट कैटरीना कैफ को भारतीय एजेंट सलमान खान के पीछे लगाया था... अब एक नए अवतार में अंडरवर्ल्ड डॉन बनकर फिल्म "Bombay" से पर्दे पर एक नई पहचान लेकर आने जा रहे हैं.यह कलाकार हैं पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार गैवी चहल.
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/aeLG5TYefZztWx6sGkVl.webp)
गैवी चहल को दर्शक पर्दे पर कई रूपों में पहचानते हैं. वह पंजाबी की 17 फिल्मों के हीरो रहे हैं. पंजाब के 'मनसा' का युवा नवदीप सिंह चहल कैरियर एलबम और मॉडलिंग से शुरू किया तो लोगों ने नाम दे दिया 'गैवी' चहल.पंजाबी गायक- हीरो दलजीत दोसांझ के पहले गाने के हीरो गैवी ही थे. "मैंने वहां बहुत काम किया." वह बताते हैं. "फिर टीवी सीरियल तथा फिल्में करने लग गया." गेवी चहल की चर्चा सलमान खान की 'टाइगर 3' में हुई- जिसमे वह पिछली दो टाइगर सीरीज फिल्मों की तरह कैप्टन अबरार की भूमिका में थे. इसके अलावा पंजाबी फिल्म ''संग्रांद'' रही है जिसके वह हीरो हैं और अब हिंदी फिल्म "बॉम्बे" रिलीज पर है.
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/RqbuZbzRDMuFQbA6yRhM.webp)
"बॉम्बे" में आप अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं जो फिल्म की मुख्य भूमिका है, क्या खासियत है इस रोल में?" पूछने पर वह बताते हैं
यह एक बेहतरीन बनी फिल्म है. 93 के बॉम्बे ब्लास्ट के बाद सारे अंडरवर्ल्ड डॉन मार दिए गए थे या विदेशों में भाग गए थे. सिर्फ एक ही बचा था उल्हास म्हात्रे जो अकेला मुंबई (तब नाम बॉम्बे था) का बादशाह था. तीन तीन गर्ल फ्रेंड होती थी उसकी- दीपशिखा, वंदना लालवानी और परी मिर्जा. फिर उसका हृदय परिवर्तन होता है. यानी- सिनेमा का ऐसा टफ पुरुष जो पॉजिटिव और निगेटिव दोनो शेड्स के साथ आगे बढ़ता है.फिल्म के लेखक निर्देशक संजय निरंजन ने बेहतरीन काम किया है.
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/qhOkjZPMhts5uRyC66EV.webp)
टीवी पर लीड रोल 'मोहे रंग दे' से शुरुवात लेने वाले रियल्टी शोज 'खतरों के खिलाड़ी'(कलर चैनल) के पहले वीनर रहे गैवी चहल सिनेमा के हर माध्यम से जुड़े रहना पसंद करते हैं.मैक्स प्लयेर के वेब सीरीज के टाइटल रोल और 'चिकन बिरयानी'-1 और 2 के अभिनेता अपना गोल क्या मानते हैं?
मेरे लिए एक्टर पहले है,बाद में यह कि मैं कहाँ काम कर रहा हूं. मैं अपने हर रोल में जान डालने की कोशिश करता हूँ. वैसे, 'बॉम्बे' जैसी भूमिका करने का मोह कोई कलाकार छोड़ना नहीं चाहता. इस फिल्म की पूरी कहानी मुझ पर है. मैंने 'तोरबाज' किया संजय दत्त के साथ, मैंने टाइगर किया है सलमान भाई के साथ.सबने मेरे काम को अप्रिसिएट किया है. उसी तरह 'बॉम्बे' में मुख्य में मैं हूँ.मेरे साथ लोगों ने काम किया है. 'बॉम्बे' मेरे लिए वैसी ही फिल्म है
/mayapuri/media/media_files/2025/05/24/VnUC1XsnSPrao3S4RDhM.webp)
Read More
Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)