/mayapuri/media/media_files/2025/02/13/JbnNYoYWtzeRK9x5ox8h.jpg)
Captain America: Brave New World Film Release: दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America: Brave New World Film). कैप्टन अमेरिका के रूप में रितिक रोशन और रेड हल्क के रूप में अमिताभ बच्चन, जानिए अगर कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड में भारतीय सुपरहीरो हों तो कौन किस भूमिका में रंग जमाएगा
मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स ने इन दिनों तहलका मचा रखा है और आने वाली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World Film) का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. प्रशंसक सैम विल्सन को कैप्टन अमेरिका के तौर पर देखने के लिए खासे उत्सुक हैं. लेकिन सोचिए कि शानदार सुपरहीरो से सजी इस फिल्म को भारतीय सितारों के साथ बनाया जाए तो कौन किस किरदार में रंग जमा सकता है? आइए बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन कलाकारों को 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World Film) की अलग-अलग भूमिकाओं में रखकर देखते हैं.
Sam Wilson / Captain America - Hrithik Roshan
शानदार पर्सनैलिटी, बेहतरीन कद-काठी और डांस में छा जाने जैसी खूबियों के साथ रितिक रोशन कैप्टन अमेरिका के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाते हैं. उनका व्यक्तित्व करिश्माई है और ऐक्शन हीरो की छवि के पूरी तरह मेल खाता है. इसी वजह से वे इस शानदार किरदार को बेहतरीन ढंग से निभा सकते हैं.
Thaddeus Ross/Red Hulk - Amitabh Bachchan
महान कलाकार हैरिसन फोर्ड जिस भूमिका को निभा रहे हैं उसे निभाने के लिए अगर कोई भारतीय नाम सोचा जाए उसके लिए हमारे एंग्रीमैन से बेहतर कौन हो सकता है. शानदार कलाकार थेडियस रॉस की भूमिका को महान कलाकार अमिताभ बच्चन के अलावा और कौन बेहतर तरह से निभा सकता है? परदे पर दमदार उपस्थिति और बेहतरीन आवाज के साथ अमिताभ रेड हल्क के किरदार को यादगार बना सकते हैं.
Joaquin Torres/Falcon - Tiger Shroff
शानदार एथलेटिज्म और मार्शल आर्ट्स की खूबियों की साथ टाइगर श्रॉफ जोआक्विन टोरेस के रोल के लिए पहली पसंद बन जाते हैं. टाइगर की एनर्जी और चुस्ती-फुर्ती उन्हें फॉल्कन के किरदार को परदे पर उतारने के लिए बॉलीवुड से शानदार चुनाव बनाती है.
Ruth Bat Seraph - Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण ऐसी कलाकार हैं जो हर तरह के किरदार के हिसाब से ढल जाती हैं और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति भी शानदार होती है. इन खूबियों के दम पर वह रूथ बैट सेराफ के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाती है. वह किरदार की जटिलता को बहुत ही अच्छे से और खूबसूरती के साथ पेश कर सकती हैं.
Samuel/Leader - Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की खूबी यह है कि वह गंभीर और अजीबोगरीब किरदार निभाने में महारत रखते हैं और इसलिए वे विलेन सैम्युएल्स स्टर्न्स के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाते हैं. लीडर का किरदार निभाते हुए उन्हें देखना रोमांचक और सिहरन पैदा करने वाला अनुभव होगा.
इस तरह के सितारों के साथ 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World Film) बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है जिसमें ऐक्शन, ड्रामा, और कुछ बेहतरीन डांस होंगे. सोचिए कि कैप्टन अमेरिका के तौर पर रितिक रोशन शानदार डायलॉग बोल रहे हैं और बेहतरीन स्टंट करते नजर आ रहे हैं जबकि अमिताभ रेड हल्क के रूप में स्क्रीन पर आकर गजब की परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
Captain America: Brave New World Film को जूलियस ओना ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में फोर्ड के साथ कई शानदार सितारे हैं जिनमें एंथनी मैकी, डैनी रामिरेज़, शिरा हास, ज़ोशा रोक्मोर, कार्ल लुम्बली, जियानकार्लो एस्पोसिटो, लिव टायलर और टिम ब्लेक नेल्सन. केविन फीग और नैट मूर ने प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है और इस तरह यह फिल्म मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स में एक और बेहतरीन फिल्म के तौर पर जुड़ने जा रही है.
Captain America: Brave New World Film सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.
Read More
Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द
Ek Badnaam Aashram Season 3: बाबा निराला से हर जुल्म का इस भयानक अंदाज से हिसाब लेगी पम्मी
पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'