/mayapuri/media/media_files/2025/02/12/d5a3xwOnJA1oR6u2iMWa.jpg)
Chiranjeevi Troll: तेलुगु स्टार चिरंजीवी (chiranjeevi) ने अपने हालिया बयानों से अपने फैंस को निराश कर दिया है. दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान चिरंजीवी खुलेआम पोते की चाहत जाहिर करने और अपने घर को गर्ल्स हॉस्टल कहने पर मुश्किल में पड़ गए. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें हर तरफ से घेरा जा रहा है.
चिरंजीवी ने क्या कहा (Chiranjeevi Statement)
Dear Chiranjeevi garu,
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) February 12, 2025
I have respect for you as an actor. However, I would appreciate some clarification on your recent statement.
It came across as misogynistic and seemed to imply that a legacy can only be carried forward by a male child or men. Did you truly mean to suggest… pic.twitter.com/2ylwxsSXut
आपको बता दें चिरंजीवी ने ब्रह्म आनंदम के प्री-रिलीज़ इवेंट में कहा "जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. ऐसा लगता है कि मैं महिलाओं के छात्रावास का वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है. मैं राम चरण से यही कामना करता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से लड़की न हो जाए". बता दें चिंजीवी की पोती कलिन कारा कोनिडेला के दादा हन चुके हैं.
कमेंट सुनकर भड़के फैंस
वहीं इस कमेंट को सुनकर सोशल मीडिया यूजर ने चिरंजीवी की फटकार भी लगाई हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत दुखद है कि चिरंजीवी गुरु ने ऐसा कहा. अरे, अगर वो लड़की है तो फिर डर किस बात का. बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं. वो भी बहुत अच्छे से.' चिरंजीवी के बयान पर एक फैन ने लिखा, "यह महिला विरोधी लग रहा था और ऐसा लग रहा था कि केवल एक लड़का ही विरासत को आगे बढ़ा सकता है. क्या आप वास्तव में यह सुझाव देना चाहते थे. क्या आप अपनी बेटी और बहू के दूसरी लड़की होने की संभावना से असहज हैं. यह ब्रह्मा आनंदम की फिल्म के आयोजन पर की गई एक मज़ाकिया टिप्पणी थी".
साल 2023 में राम चरण और उपासना ने किया था बेटी का स्वागत
Welcome Little Mega Princess !! ❤️❤️❤️
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 20, 2023
You have spread cheer among the
Mega Family of millions on your arrival as much as you have made the blessed parents @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela and us grandparents, Happy and Proud!! 🤗😍
आपकी जानकारी के लिए बता दें राम चरण और उपासना ने 20 जून, 2023 को अपनी बच्ची कलिन कारा कोनिडेला का स्वागत किया. वहीं पोती के जन्म के समय मेगास्टार चिरंजीवी ने एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "लिटिल मेगा प्रिंसेस का स्वागत है!! आपने अपने आगमन पर लाखों मेगा परिवार में उतनी ही खुशियां फैलाई हैं, जितनी आपने धन्य माता-पिता @AlwaysRamCharan और @upasanakonidela और हम दादा-दादी को खुश और गौरवान्वित किया है!!" यही नहीं राम चरण के अवाला चिरंजीवी की दो बेटियां हैं, श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला. उनका परिवार छोटे-छोटे बच्चों से भरा हुआ है, क्योंकि श्रीजा की दो बेटियाँ हैं, नविष्का और निवरती, जबकि सुष्मिता समारा और संहिता की मां हैं.
156 फिल्मों में काम कर चुके हैं चिरंजीवी (Chiranjeevi Films)
फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24,000 से ज़्यादा डांस मूव्स किए हैं. मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं. चिरंजीवी ने 1978 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वे अपनी अनूठी अभिनय शैली, नृत्य कौशल और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. चिरंजीवी ने 2018 में राजनीति में प्रवेश किया और प्रजा राज्यम पार्टी के अध्यक्ष बने थे.
Read More
'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna
Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’