/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/kailash-kher-2025-07-09-16-01-43.jpeg)
बॉलीवुड में स्प्रिचुअल और सूफी अंदाज के गानों के लिए मशहूर और पद्मश्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने सोमवार, 7 जुलाई को 'नई उड़ान' की नौवीं वर्षगांठ (9th Edition Of Nayi Udaan) के मंच पर अपना 53वां जन्मदिन मनाया. कैलाश अब तक 21 भाषाओं में 2000 से भी ज्यादा गाना गा चुके हैं. जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ समेत कई दूसरी कई भाषाएं शामिल हैं.
कैलाश के जन्मदिन और 'नई उड़ान' की नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ एक संगीत समारोह नहीं था, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा, भारतीय आध्यात्मिकता, और सांस्कृतिक उत्तराधिकार की गूंज भी थी. इस कार्यक्रम में न सिर्फ देशभर के उभरते हुए 200 से अधिक संगीत प्रतिभाओं को मंच मिला, बल्कि कई जानी-मानी हस्तियों- अनूप जलोटा और प्रसून जोशी ने भी अपनी उपस्थिति और विचारों से इस शाम को यादगार बना दिया. आइए, जानें कि इस अवसर पर किसने क्या कहा:
अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने कहा
नई उड़ान' की नौवीं वर्षगांठ के मंच पर अनूप जलोटा ने कैलाश खेर की प्रशंसा करते हुए कहा, "कैलाश खेर बचपन से ही आध्यात्मिक माहौल में पले-बढ़े हैं. मैं उन्हें तब से देख रहा हूँ जब वे मुंबई आए थे. एक बार मैंने उन्हें मज़ाक में कहा था कि तुम अपना नाम 'निरमा' रख लो, क्योंकि तुम सबको धोगे, और आज वाकई उन्होंने सबका मन जीत लिया. वे ऋषि-मुनि जैसे स्वभाव के हैं और आज भी वैसी ही साधना में रमे रहते हैं."
उन्होंने आगे कहा कि हमारे अंदर कुछ समानताएं है जैसे कि हम दोनों को आध्यात्मिक संगीत पसंद है. साथ ही हम दोनों की हाइट लगभग समान है.
कैलाश खेर ने कहा
वहीं कैलाश खेर ने कहा, "9वां वर्ष अत्यंत पवित्र है—9 ग्रह, 9 दिशाएं. संगीत ईश्वर का वरदान है. ये आयोजन एक बड़ा पुण्य है जहां सीनियर्स, जूनियर्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं. आज के दौर में जब लोग नकली ज़िंदगी जीते हैं, ऐसे में संगीत सच्चा है. इस साल नई उड़ान में 200 नए टैलेंट चुने गए हैं, जिनमें से 10-12 की कहानियां बहुत गहराई लिए हुए हैं. यह यात्रा लगातार प्रगति की ओर है और गुरु-शिष्य परंपरा इस यात्रा की नींव है और यह हमेशा चलती रहेगी."
उन्होंने अनूप जलोटा की प्रशंसा करते हुए कहा, अनूप जी ने मुम्बई में रहकर कई वर्षों तक संगीत की सेवा की है और आज मैं उनके साथ यहाँ बैठकर बहुत खुश हूँ. आखिर में उन्होंने सभी भारतवासियों को सावन के आगमन की शुभकामनाएं देते हुए भोलेनाथ का एक गीत भी गाया.
विजेता प्रसून जोशी ने कहा
Words that inspire, presence that commands! ✨ Prasoon Joshi graces the 9th edition of Nayi Udaan and joins the birthday...
Posted by Indian Television Academy on Tuesday, July 8, 2025
पद्म पुरस्कार विजेता प्रसून जोशी ने कहा, "रामायण में जामवंत जी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो हनुमान जी को उनकी भूली हुई शक्तियों की याद दिलाते हैं. उसी तरह, आज के युवाओं को भी यह स्मरण कराना आवश्यक है कि उनकी आवाज़ पूरे विश्व में गूंज सकती है. कैलाश जी जिस दिशा में कार्य कर रहे हैं, वह सरल नहीं है, लेकिन अत्यंत सराहनीय और समय की मांग है."
वहीं प्रसून जोशी की तारीफ़ करते हुए खेर ने कहा, प्रसून जी चाँद है और मैं सितारा जो उनकी छत्र-छाया में चमक रहा है.
'नई उड़ान' कार्यक्रम में संगीत का जश्न मनाते हुए लोकप्रिय गायक कैलाश खेर का जन्मदिन बड़े ही सम्मान के साथ सेलेब्रट किया गया.
Read More
रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'
Tags : Kailash Kher first song | HEY GOPALA kailash kher new song | Kailash Kher attacked | kailash kher hits | Kailash Kher interview | Kailash Kher journey | kailash kher latest | Kailash Kher news | Kailash Kher songs | Kailash Kher life | Kailash kher top story | Kailash Kher suicide attempt | Kailash Kher struggle