Advertisment

‘TIGERFIRE’ में ऑल ब्लैक लुक में दिखे सेलेब्स,  पत्नी Maanayata Dutt का हाथ थामे नजर आए Sanjay Dutt

टाइगर फायर के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। सभी स्टार्स स्टाइलिश ब्लैक लुक्स में नजर आए, जिससे इवेंट का ग्लैमर और भी बढ़ गया। यह रात पूरी तरह फैशन, स्टाइल और सेलिब्रिटी प्रेज़ेंस से भरपूर रही।

New Update
tigerfire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में आयोजित हुए ‘टाइगर फायर’ (Tigerfire) के ग्रैंड लॉन्च ने बॉलीवुड से लेकर फैशन जगत तक सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इवेंट में पहुंचने वाले स्टार्स के ब्लैक लुक्स ने रेड कार्पेट को ग्लैमर और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना दिया. संजय दत्त से लेकर शिल्पा शेट्टी, आर माधवन से लेकर एपी ढिल्लन तक—हर किसी ने अपने अंदाज़ से इस रात को यादगार बना दिया. आइए जानते हैं किसने क्या पहना और कैसे लुक्स ने सभी का ध्यान खींचा…

Advertisment

संजय दत्त (Sanjay Dutt) – ऑल ब्लैक में स्टाइलिश प्रेज़ेंस

66 साल के संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) के साथ ‘टाइगर फायर’इवेंट में पहुंचे. इस दौरान संजय दत्त का ऑल ब्लैक लुक बेहद क्लासी और शार्प दिखा. वहीं मान्यता दत्त ने ब्लैक आउटफिट को सिल्वर ब्लेज़र के साथ स्टाइल कर ग्लैमरस टच दिया. दोनों की जोड़ी रेड कार्पेट पर बेहद शानदार नजर आई.

maxresdefault

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इवेंट में वाइट शर्ट और स्टाइलिश मल्टीकलर  स्कर्ट में दिखाई दीं. उनका यह लुक एलीगेंट, रिफ्रेशिंग और क्लासिक का परफेक्ट मिक्स था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

राज कुंद्रा (Raj Kundra) 

उद्योगपति राज कुंद्रा इस इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने रोहित रॉय (Rohit Roy) के साथ एंट्री ली. दोनों की फ्रेंडली बॉन्डिंग और स्टाइलिश प्रेज़ेंस कैमरे में खूब कैद हुई.

मधु (Madhoo) 

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मधु ने ऑल ब्लैक आउटफिट चुना, जिसे उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर किया. उनका यह मोनोक्रोम लुक बेहद शालीन और फैशनेबल दिखा.

आर. माधवन (R. Madhavan) और सरिता बिरजे (Sarita Birje)

इस मौके पर एक्टर आर. माधवन अपनी पत्नी सरिता बिरजे के साथ ब्लैक कोऑर्डिनेटिंग आउटफिट में नजर आए. दोनों का मैचिंग स्टाइल बेहद खूबसूरत लगा. सरिता ने अपने लुक को ब्लैक पर्स और हील्स के साथ पूरा किया.

एल्नाज़ नोरोज़ी (Elnaaz Norouzi) 

हाल ही में ‘मस्ती 4’ में नजर आई एक्ट्रेस एल्नाज़ नोरोज़ी ऑल ब्लैक ड्रेस, ब्लैक बूट्स और स्टाइलिश पर्स के साथ बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आईं. उनका यह लुक फोटोग्राफर्स का फेवरेट रहा.

Also Read: करण राजदान के आइकॉनिक क्रूसेडर शो रजनी 2.0 को DD-N पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला...

आरजे महविश (RJ Mahvash)

लोकप्रिय रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया स्टार आरजे महविश इस इवेंट में खूबसूरत महरून बॉडी–फिट गाउन में दिखीं. उनका यह सटल और एलीगेंट लुक इवेंट के अनुरूप और काफी आकर्षक था.

संजय कपूर (Sanjay Kapoor)

संजय कपूर भी ऑल ब्लैक लुक में इवेंट में पहुंचे. उनका सिंपल लेकिन क्लासी अंदाज़ ने लुक को खास बना दिया.

एपी ढिल्लन (AP Dhillon)

सिंगर एपी ढिल्लन अपने सिग्नेचर कैजुअल लुक में नजर आए. उनका रीलैक्स्ड और कूल स्टाइल इवेंट में अलग ही वाइब जोड़ गया.

Also Read:Datta Naik: सुनहरे दौर के भूले-बिसरे लेकिन अनमोल संगीतकार

मिज़ान जाफरी (Meezaan Jafri)

मिज़ान जाफरी ने भी ऑल ब्लैक आउटफिट का चुनाव किया. उनका बोल्ड, स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक रेड कार्पेट पर अलग ही प्रभाव डाल रहा था.

इन सितारों  के अलावा ‘टाइगर फायर’ (Tigerfire) लॉन्च इवेंट में मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), सोफी चौधरी (Sophie Choudry), चंकी पांडे (Chunky Panday), अर्पिता खान (Arpita Khan), यामिनी मनहोत्रा (Yamini Manhotra) और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) समेत कई सितारों ने अपनी मौजूदगी और फैशनेबल लुक्स से इवेंट की रौनक बढ़ाई.

Tiger Fire launch | Bollywood Stars | Black outfits | celebrity event not present in content

Advertisment
Latest Stories