/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/shilpa-shetty-2025-11-26-12-32-35.jpg)
Shilpa Shetty:आजकल डीपफेक तकनीक का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी निशाने पर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा (Personality Rights Protection) के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर (Suniel Shetty Moves Court) की है.
Suniel Shetty: पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सुनील शेट्टी
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तस्वीरों का किया जा रहा हैं गलत इस्तेमाल (Shilpa Shetty seeks protection of personality rights)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/shilpa-shetty-film-2025-11-26-12-30-33.jpg)
आपको बता दें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी पर्सनैलिटी प्रोटेक्शन के अधिकार के लिए केस किया है.केस में कई वेबसाइट्स के नाम हैं, जिन्होंने अलग-अलग चीज़ों को प्रमोट करने के लिए उनकी तस्वीरों का गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल किया.इतना ही नहीं, उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो भी जांच के दायरे में आए हैं.(Shilpa Shetty seeks protection of personality rights) जाने-पहचाने आरोपियों में 27 और अनजान आरोपियों पर जॉन डो लगाया गया है.हमें बताया गया है कि इनकी संख्या सैकड़ों में है.
Asha Bhosle: आशा भोसले के पर्सनैलिटी राइट्स बॉम्बे हाईकोर्ट ने किए सुरक्षित
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वकील ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/shilpa-shetty-2025-11-26-12-30-33.jpg)
वहीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए केस फाइल करने वाली एडवोकेट सना रईस खान ने बताया, “मिस शिल्पा शेट्टी ने दशकों के काम से अपनी रेप्युटेशन बनाई है और कोई भी एंटिटी बिना उनकी सहमति के उनके नाम या इमेज को अपना नहीं सकती.उनकी पहचान का बिना इजाज़त के कमर्शियल इस्तेमाल उनकी इज्ज़त और मेहनत से कमाई रेप्युटेशन पर सीधा हमला है.किसी भी व्यक्ति या प्लेटफॉर्म को गैर-कानूनी कमर्शियल फायदे के लिए उनकी रेप्युटेशन का फायदा उठाने का अधिकार नहीं है और हम यह पक्का करेंगे कि उनके पर्सनैलिटी अधिकारों को सख्ती से लागू किया जाए.हमने इस तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने और उनकी पहचान को एक कमोडिटी की तरह इस्तेमाल होने से बचाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है”.
कई सेलेब्स कर चुके हैं अदालत का रुख
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/anil-kapoor-2025-11-26-12-30-15.jpg)
हाई कोर्ट ने कई सेलिब्रिटी पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा की है, जिसमें अमिताभ बच्चन की बैरिटोन आवाज़, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ का खास “स्टाइल”, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें, और रजनीकांत का नाम वगैरह शामिल हैं.
क्या हैं व्यक्तित्व अधिकार? ( What is Personality rights)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/personality-rights-2025-11-26-12-29-54.jpg)
सेलिब्रिटीज़ के पर्सनैलिटी राइट्स में उनका नाम, आवाज, सिग्नेचर, इमेज, या कोई भी दूसरी पहचान वाली चीज़ शामिल है जिसे आम लोग पहचानते हैं.सेलिब्रिटीज ने तेज़ी से हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. यह कहते हुए कि संविधान के आर्टिकल 21 के तहत उनके पर्सनैलिटी राइट्स और प्राइवेसी के अधिकार पर AI से बने कंटेंट, जिसमें डीपफेक भी शामिल हैं. उन्होंने कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत अपने नैतिक अधिकारों की सुरक्षा की भी मांग की है.
Tere Ishk Mein: Dhanush- Kriti Sanon की 'तेरे इश्क में को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. शिल्पा शेट्टी ने हाई कोर्ट में याचिका क्यों दायर की? (Why has Shilpa Shetty approached the High Court?)
शिल्पा शेट्टी ने अपनी पर्सनैलिटी, नाम, फोटो और वीडियो के अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
Q2. पर्सनैलिटी राइट्स क्या होते हैं? (What are personality rights?)
पर्सनैलिटी राइट्स सेलेब्रिटी के नाम, चेहरा, आवाज़, फोटो और पहचान की सुरक्षा से जुड़े अधिकार होते हैं, जिनका बिना अनुमति उपयोग नहीं किया जा सकता.
Q3. शिल्पा ने किनके खिलाफ शिकायत की है? (Who has Shilpa filed the complaint against?)
उन्होंने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स, वेबसाइट्स और प्लेटफ़ॉर्म्स पर अनधिकृत कंटेंट पब्लिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Q4. क्या शिल्पा ने किसी खास वीडियो या पोस्ट पर आपत्ति जताई है? (Is the case about any specific fake video or post?)
हाँ, उन्होंने फेक न्यूज, मॉर्फ्ड वीडियो और गलत रिपोर्ट्स को लेकर आपत्ति जताई है.
Q5. कोर्ट से शिल्पा क्या आदेश चाहती हैं? (What relief is Shilpa seeking from the court?)
वह चाहती हैं कि कोर्ट बिना मंजूरी उनके नाम या छवि का उपयोग करने पर रोक लगाए.
Tags : Shilpa Shetty moves Bombay High Court to protect personality rights | shilpa shetty | Shilpa Shetty film | personality rights | Abhishek Bachchan personality rights | Personality Rights Case | Personality Rights India
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)