/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/cz-2025-12-29-11-14-14.jpg)
टीवी से लेकर ओटीटी और अब फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’souza) इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के गाने ‘शरारत’ (Shararat) को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. पहली बार किसी बड़े फिल्म प्रोजेक्ट में डांस नंबर करने वाली क्रिस्टल ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया, बल्कि अपनी एनर्जी, कॉन्फिडेंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस से सबका दिल भी जीत लिया. हाल ही में एक खास बातचीत में क्रिस्टल ने धुरंधर, ‘शरारत’ सॉन्ग, रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सोशल मीडिया, तुलना, अपने करियर और निजी सोच पर खुलकर बात की. पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश…..
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjQ2NTRjNWItMTdjMy00ZTE0LWFmMzYtMDE1MjZkN2MwNGNmXkEyXkFqcGc@._V1_-593420.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/qulgcgts_dhurandhar_625x300_27_december_25-2025-12-29-11-00-19.webp)
‘धुरंधर’ (Dhurandhar) देखने के बाद आपका पहला रिएक्शन क्या था?
मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी, बहुत फ्रेशिंग लगी. लेकिन सबसे ज्यादा यह बहुत टचिंग लगी. अगर आप अपने देश से प्यार करते हैं और दिल में देशभक्ति है, तो फिल्म के कई सीन आपको अंदर तक हिला देते हैं. मैं आमतौर पर इस तरह की फिल्में नहीं देखती, लेकिन ‘धुरंध’र ने मुझे ज्यादा हिट किया. (Krystle D’souza Dhurandhar Shararat song)
/mayapuri/media/post_attachments/img/popcorn/movie_lists/dhurandhar-movie-meet-the-star-studded-cast-of-ranveer-singhs-upcoming-action-thriller-20251119102316-863-764464.jpg)
‘शरारत’ आपका पहला बड़ा डांस नंबर है. इसे लेकर क्या डर या कन्फ्यूजन था?
बिल्कुल था. मैंने इससे पहले कभी कोई डांस नंबर नहीं किया था, वो भी इतनी बड़ी फिल्म में. मुझे लगा यह एक चैलेंज है, जिसे मुझे लेना चाहिए. एक एक्टर के तौर पर अलग-अलग चीज़ें ट्राई करनी चाहिए. डर था, लेकिन शूट और रिहर्सल के दौरान बहुत मज़ा आया. कोरियोग्राफर विजय गांगुली (Vijay Ganguly) सर बहुत सपोर्टिव थे. उन्होंने साफ कहा कि वो हमसे परफेक्ट डांसर की उम्मीद नहीं कर रहे, बल्कि हमारी पर्सनैलिटी चाहते हैं. उन्होंने हमें फ्रीडम दी कि हम अपने तरीके से डांस करें.
![]()
‘शरारत’ का हुक स्टेप कैसे फाइनल हुआ?
हमने करीब 10 अलग-अलग हुक स्टेप्स ट्राई किए थे, लेकिन जो स्टेप आखिर में फाइनल हुआ, वह सबसे ज़्यादा क्विर्की, कैची और सबसे अलग लगा। उस स्टेप को खास बनाने में कैमरा वर्क, एडिटिंग और टिल्ट एंगल का भी बड़ा योगदान रहा, जिसने उसे और भी लार्जर-दैन-लाइफ और इम्पैक्टफुल बना दिया। (Dhurandhar movie song popularity)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/kEBoy3kAatU/hq720-709349.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLADsszrIxRcAU7Iex62qnfqB-TLTg)
शूट खत्म होने के बाद सेट का माहौल कैसा था?
पूरा सेट पार्टी में बदल गया था. आदित्य धर सर, विजय गांगुली सर, असिस्टेंट कोरियोग्राफर्स, पूरी कास्ट—सब डांस कर रहे थे. जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) और मधुबंती बागची(Madhubanti Bagchi) भी थीं. शूट के बाद हमने पानीपुरी भी खाई. एकदम पोस्ट पैक-अप पार्टी जैसा माहौल था. (Krystle D’souza first big film dance)
![]()
इस खूबसूरत गाने को गाने वाली सिंगर जैस्मिन के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
जैस्मिन बेहद टैलेंटेड हैं. वो बैठे-बैठे गाना बना लेती हैं. सालों पहले मैं उनकी आवाज़ में ‘बद्दल’ (Baddal) गाना कार में खूब सुनती थी. जब उनसे पहली बार मिली तो उन्हें बताया कि मुझे उनका गाना कितना पसंद है. आज हम एक ही फ्रेम शेयर कर रहे हैं, ये बहुत खूबसूरत एहसास है.
आपके साथ इस गाने में आयशा खान (Ayesha Khan) भी है. अपनी को-परफॉर्मर के साथ तुलना या प्रेशर महसूस हुआ?
बिल्कुल नहीं. अब मैं तुलना से ऊपर आ चुकी हूं. हर किसी के लिए अलग जगह है, अलग धूप है. हम दोनों अलग वाइब्स और एनर्जी की लड़कियां हैं और यही कोरियोग्राफर भी चाहते थे. मेरी मां ने भी कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं. (Social media buzz around Dhurandhar)
/mayapuri/media/post_attachments/outlookindia/2024-01/bcb4e7af-2d57-412b-8995-c6066819fe0b/Ayesha_Khan_in_Dil_Ne_Ayesha_Khan_in_Dil_Ne-613814.webp?w=1200&ar=40%3A21&auto=format%2Ccompress&ogImage=true&mode=crop&enlarge=true&overlay=false&overlay_position=bottom&overlay_width=100)
सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के डांस की जबरदस्त वायरलिटी को आप कैसे देखती हैं?
यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ है. इसके पीछे सही समय, सही जगह और किस्मत का एक खास मेल है. उन्होंने सालों तक लगातार मेहनत की है और अपने काम से खुद को साबित किया है. कोई भी सफलता एक रात में नहीं मिलती, बल्कि उसके पीछे लंबा संघर्ष, धैर्य और निरंतरता छुपी होती है.
आप मानती हैं कि आज के दौर में सोशल मीडिया ने टैलेंट को कितनी बड़ी पहचान दी है?
आज के दौर में सोशल मीडिया भी एक बहुत बड़ी ब्लेसिंग बन चुका है. यह न सिर्फ आपकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का मंच देता है, बल्कि आपको कहीं भी बैठे-बैठे ग्लोबल ऑडियंस से जोड़ देता है. सही इस्तेमाल के साथ सोशल मीडिया नए मौके पैदा करता है, पहचान दिलाता है और उन लोगों तक आपकी आवाज़ पहुंचाता है, जो शायद पहले कभी आप तक नहीं पहुंच पाते. (Actress Krystle D’souza career insights)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/06/krystledsouzafirstcopyf1-1750510142-210514.jpg)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने का अनुभव?
उनकी एनर्जी ट्रांसफर हो जाती है. अगर आप लो फेज़ में भी हों, तो वो आपको ऊपर उठा देते हैं. मुझे लगा कि साड़ी में भी मुझे उनकी एनर्जी मैच करनी है—और वो हो गया. ये है रणवीर सिंह एनर्जी.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Dhurandhar4-1-1-960898.jpg)
आपको करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से कंपेयर किया जा रहा है, इस पर आपकी प्रतिक्रिया?
ये मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट है. करीना एक शानदार एक्टर हैं, बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. मैं खुद को उनके लेवल पर नहीं मानती, लेकिन उनसे तुलना होना भी बहुत खूबसूरत एहसास है.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/07/Ranveer-Singh-Unveils-Dhurandhar-First-Look-Kareena-Kapoor-Takes-Hilarious-Dig-At-Prada-2025-07-0934254a836ac04375a7d2983720c4b0-3x2-275533.jpg)
2007 से लेकर आज तक खुद में सबसे बड़ा बदलाव क्या देखती हैं?
सबसे बड़ा बदलाव मेरी भाषा, ग्रूमिंग और आत्मविश्वास में आया है। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मुझे हिंदी भी ठीक से नहीं आती थी. आज 17 साल बाद पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद पर गर्व महसूस होता है. मैं उस लड़की से, जो कभी असमंजस और डर से भरी हुई थी, बस यही कहना चाहती हूं—“I got you.” (TV to film transition Bollywood)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2024926913203048030000-999249.webp)
Also Read:2025 हॉलीवुड ईयर एंड: सरप्राइज हिट्स से सुपरहिट हॉरर तक
इंडस्ट्री ने आपको सबसे बड़ा सबक क्या सिखाया?
इंडस्ट्री ने मुझे सबसे बड़ा सबक कंसिस्टेंसी, समय की अहमियत और कड़ी मेहनत का सिखाया है. यहां टैलेंट के साथ-साथ निरंतरता बेहद ज़रूरी होती है. अगर आप अपने काम में लगातार नहीं हैं, समय की कद्र नहीं करते और मेहनत से पीछे हटते हैं, तो यह इंडस्ट्री आपको आगे बढ़ने का मौका नहीं देती. यहां हर दिन खुद को साबित करना पड़ता है, क्योंकि सफलता एक बार मिलने से नहीं, बल्कि लंबे समय तक टिके रहने से बनती है.
ऐसा कौनसा प्रोजेक्ट था, जिसने आपको पहचान दी?
टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना’ ने मुझे पहचान दी. साथ ही इसने मुझे बहुत अच्छी बहन जैसी बहन निया शर्मा दी.
/mayapuri/media/post_attachments/image/upload/f_auto/sources/r1/cms/prod/old_images/EPISODE/1254/1000011254/1000011254-h-720666.jpeg)
टीवी या ओटीटी – किसे आप ज़्यादा करीब मानती हैं?
टीवी, क्योंकि वहीं से मेरा सफर शुरू हुआ और उसी ने मुझे पहचान दी. (Krystle D’souza screen presence in films)
अर्ली मॉर्निंग शूट या लेट नाइट पैक-अप?
लेट नाइट पैक-अप
ऐसा कौन-सा रोल है जो आप करना चाहती थीं?
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का ‘फैशन’ (Fashion) वाला रोल.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDUxNmZjMjAtMTRmMi00YTlmLTkyNDYtZGJlMTFlZDYxYjkzXkEyXkFqcGc@._V1_-502297.jpg)
वह बॉलीवुड फिल्म जिसने आपको सबसे ज़्यादा इंस्पायर किया?
धुरंधर
अपने फैन्स के लिए कोई खास मैसेज?
जितना प्यार आपने मुझे ‘शरारत’ के लिए दिया है, उससे दस हज़ार गुना प्यार मैं आपको वापस देना चाहती हूं. मुझे देखते रहिए, प्यार करते रहिए और हमेशा थोड़ी-सी ‘शरारत’ करते रहिए.
Krystle D’Souza | Dhurandhar Movie | Dhurandhar Shararat Song | Bollywood Dance Number | Indian Actor Interviews | Akshay khanna | Social Media | bollywood music not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)