Advertisment

Dhurandhar: Anupam Kher ने धुरंधर को ‘प्रोपेगैंडा’ फिल्म कहने वालों को लताड़ा

ताजा खबर: Dhurandhar: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने ‘धुरंधर’ खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ तमाम तरह के “प्रोपेगैंडा” कहे जाने वाले आरोपों से ऊपर उठ चुकी है.

New Update
anupam kher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar)  बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हफ्ते पूरे करने के बाद भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है और इसके कलेक्शन में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिल रही. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ तमाम तरह के “प्रोपेगैंडा” कहे जाने वाले आरोपों से ऊपर उठ चुकी है और दर्शकों का प्यार उन लोगों के लिए एक करारा 'थप्पड़' है, जो फिल्म को किसी लेबल में बांधने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisment

Dhurandhar: ऋतिक रोशन ने 'धुरंधर' की पॉलिटिक्स पर उठाए थे सवाल, आदित्य धर ने किया रिएक्ट

अनुपम खेर ने की धुरंधर की तारीफ (Anupam Kher praised Dhurandhar)

आपको बता दें अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज में कहा कि फिल्म से कोई जुड़ाव न होने के बावजूद, इसकी सफलता ने उन्हें अचानक शांति और गर्व का एहसास कराया.एक्टर ने कहा, “इस फिल्म में मेरा कोई रोल नहीं है.मैं किसी भी चीज़ से जुड़ा नहीं हूँ.लेकिन मुझे नहीं पता क्यों, इस फिल्म की सफलता से मेरे दिल को बहुत शांति मिली है.और मुझे शांति और गर्व महसूस हुआ है.मुझे गर्व महसूस हुआ है.उनकी बड़ी सफलता”.

Shinchan Movie Spicy Kasukabe Dancers: शिनचैन: द स्पाइसी कसुकाबे डांसर्स का सोनी YAY पर हुआ प्रीमियर

अनुपम खेर ने कही ये बात

anupam kher

वहीं एक्टर ने कहा कि वह फिल्म की टेक्निकल बातों पर बात नहीं करेंगे और कहा कि कुछ ही फिल्में लैंडमार्क बन पाती हैं.दिग्गज एक्टर ने कहा,  “उदाहरण के लिए, गॉडफादर एक लैंडमार्क फिल्म थी.शोले एक लैंडमार्क फिल्म थी.मुगल-ए-आजम एक लैंडमार्क फिल्म थी.अगर मुझे अपनी फिल्मों को शामिल करना है और जिन फिल्मों का मैं नाम नहीं ले रहा हूं, उनका मतलब है कि वे लैंडमार्क फिल्में नहीं हैं.क्योंकि वे मेरे दिमाग में नहीं हैं.मैं यह वीडियो एक हिस्टोरियन के तौर पर नहीं बना रहा हूं.मैं इसे एक सिनेमा देखने वाले के तौर पर बना रहा हूं”.

Ikkis: Dharmendra की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग

अनुपम खेर ने बांधे आदित्य धर की तारीफों के पुल

anupam kher

इसके साथ- साथ अनुपम खेर ने डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ़ करते हुए कहा कि फ़िल्ममेकर ने पैटर्न या पहले से बने फ़ॉर्मूले पर भरोसा नहीं किया. एक्टर ने कहा, “मुझे आदित्य धर की धुरंदर पसंद है.सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वह कश्मीरी हैं.वह ऐसे परिवार से आते हैं जिन पर ज़ुल्म हुआ था.और अपने काम से, उन्होंने दिखाया है कि सफलता क्या होती है.और हिम्मत क्या होती है.सिर्फ़ इसलिए नहीं.एक फ़िल्ममेकर के तौर पर, उन्होंने कोई पैटर्न या फॉर्मूला नहीं अपनाया.कोई फ़ॉर्मूला नहीं.सिर्फ़ पक्का इरादा.इस फिल्म की तारीफ़ ऐसे लोग कर रहे हैं.” “इससे साबित होता है कि फिल्म को प्रोपेगैंडा साबित करने के पीछे लोगों का एक ग्रुप था.यह वही ग्रुप है जिसने फिल्म को प्रोपेगैंडा साबित करने की कोशिश की.और वे कामयाब हुए.यह वही फिल्म है जिसने द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगैंडा साबित करने की कोशिश की.और मैं कहता हूं, उनमें से 30% कामयाब रहे.उन्होंने बहस की.लेकिन धुरंदर ने ऐसे लोगों को थप्पड़ मारा है”.   

धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन

Dhurandhar

सोनिक डेटा के अनुसार, "धुरंधर" ने अपनी रिलीज़ के 22वें दिन 15 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 648.5 करोड़ हो गया हैं. इस बीच, दुनिया भर में कलेक्शन 1,003 करोड़ तक पहुंच गया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अनुपम खेर ने फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर क्या कहा? (What did Anupam Kher say about Dhurandhar?)

अनुपम खेर ने कहा कि ‘धुरंधर’ सभी तरह के आरोपों और लेबलिंग से ऊपर उठ चुकी है और इसे मिल रहा दर्शकों का प्यार इसकी सबसे बड़ी ताकत है.

Q2. अनुपम खेर ने ‘प्रोपेगैंडा’ आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी? (How did Anupam Kher react to propaganda allegations?)

उन्होंने कहा कि फिल्म को जिस तरह से दर्शकों का समर्थन मिला है, वह उन लोगों के लिए “थप्पड़” है जो इसे प्रोपेगैंडा कह रहे थे.

Q3. अनुपम खेर ने किसे फिल्म की सफलता का श्रेय दिया? (Who did Anupam Kher credit for the film’s success?)

उन्होंने फिल्म की सफलता का श्रेय निर्देशक आदित्य धर की मजबूत कहानी और दमदार निर्देशन को दिया.

Q4. ‘धुरंधर’ को लेकर अनुपम खेर क्यों भावुक दिखे? (Why did Anupam Kher feel strongly about Dhurandhar?)

अनुपम खेर ने कहा कि जब सिनेमा ईमानदारी से बनाया जाता है, तो दर्शक उसे जरूर अपनाते हैं, और ‘धुरंधर’ इसका बेहतरीन उदाहरण है.

Q5. अनुपम खेर के बयान का फिल्म पर क्या असर पड़ा? (How did Anupam Kher’s statement impact the film?)

उनके समर्थन से फिल्म को और ज्यादा विश्वसनीयता मिली और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पॉजिटिव चर्चा तेज हो गई.

Stranger Things Season 5 Volume 3 Release Date: भारत में रिलीज हुआ ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 वॉल्यूम 2

Tags : ranveer singh | Ranveer Singh film | Dhurandhar | Anupam Kher | Dhurandhar Cast | Dhurandhar Box Office Collection

Advertisment
Latest Stories