/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/ir4urizzr9GREUIdwYiv.jpg)
वेब सीरीज Delhi Crime के सीजन 1 और 2 की अपार सफलता के बाद, 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक इवेंट में Delhi Crime सीजन3 का टीजर लॉन्च किया गया. जहाँ वेब सीरीज की स्टारकास्ट मैडम सर यानी शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, मिर्जापुर फेम राजेश तैलंग और एक्ट्रेस सायानी गुप्ता नज़र आई.
कैसा था लुक
Delhi Crime सीजन 3 के टीजर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस शेफाली शाह रेड आउटफिट में नज़र आई, उन्होंने बॉसी लुक लिया हुआ था. वहीं एक्ट्रेस सायानी गुप्ता ने पिंक शोर्ट ड्रेस पहनी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ग्रीन कोट-सेट में और राजेश तैलंग कोट-पैंट में नज़र आए.
शेफाली शाह ने कहा
टीजर लॉन्च इवेंट में शेफाली शाह ने कहा कि जब सीजन 1 और 2 रिलीज हुआ था तब किसी को नहीं पता था कि ये इतना बड़ा हिट होगा. लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि हम इसे राज ही रहने देते हैं. ये सीजन एक सच्ची कहानी पर आधारित है. मैं जब भी इसकी शूटिंग करने सेट पर जाती थी तो डरी हुई रहती थी, आप यकीन नहीं करेंगे पर मैं अभी भी डरी हुई हूँ. वहीँ अपने रोल के बारे में बात करते हुए शेफाली शाह ने कहा कि मैंने इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है.
वहीँ एक्ट्रेस सायानी गुप्ता ने कहा कि यह बहुत मैसिव है और मैं इससे पहली बार जुड़ने वाली हूँ.
प्रोड्यूसर माइकल होगन ने कहा
इस दौरान Delhi Crime Season 3 के प्रोड्यूसर माइकल होगन ने कहा कि हम सिर्फ कैमरा ऑन करते हैं, एक्शन बोलते हैं और हम इन खूबसूरत लोगों को फिल्माते हैं तो, यह काम बहुत आसान हो जाता है.
आपको बता दें कि Delhi Crime Season 3 में मानव तस्करी से जुड़ा एक चुनौतीपूर्ण मामला दिखाया जाएगा. इस सीजन में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी है. फिलहाल इसकी डेट नहीं बताई गई है लेकिन ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जानकारी के लिए बता दें कि Delhi Crime के निर्माता Golden Karavan और SK Global Entertainment हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म
Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की
शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'