/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/wybMOH4bKs2VVcPBNwvL.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोमवार 3 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति भवन के ओपन थिएटर के उद्घाटन में प्रस्तुति भी दी. बता दें राष्ट्रपति भवन में परफॉर्मेंस से ठीक एक दिन पहले पुणे में एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
राष्ट्रपति भवन में परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम ने शेयर किए अपने विचार
आपको बता दें परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "एक भारतीय के रूप में, राष्ट्रपति भवन दिवस पर प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाना और न केवल भारत के राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुति देने का अवसर मिलना, बल्कि उनसे आमने-सामने बातचीत करना भी एक बहुत ही शानदार एहसास था. मैं नवनिर्मित एम्फीथिएटर में प्रस्तुति देने वाला पहला कलाकार था. यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने मेरे परिवार को भी आमंत्रित किया, इसलिए मेरे पिता, बहन और बहनोई सुमित मेरे साथ गए."
सोनू निगम ने की राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू की तारीफ
वहीं राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बिताए समय के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, "हमारी राष्ट्रपति बहुत खूबसूरत इंसान हैं. उन्होंने हमें शुरू से ही बहुत सहज महसूस कराया. राष्ट्रपति के सामने आप स्वाभाविक रूप से शांत और संकोची हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने मेरी संगीत यात्रा, मेरे सा रे गा मा के दिनों और कैसे मैंने वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, के बारे में बात करके माहौल को शांत किया. यह बहुत ही सुखद अनुभव था."
राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति देना हैं सम्मान की बात
इसके साथ- साथ सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति देने को "सम्मान की बात" बताया. सिंगर ने कहा, "हाल ही में मेरी पीठ में बहुत ज़्यादा ऐंठन हुई थी और कल प्रस्तुति से पहले मैं बहुत अच्छी स्थिति में नहीं था. हालांकि, राष्ट्रपति के डॉक्टर ने शो से पहले लगभग 45 मिनट तक मेरा इलाज किया और मैं बेहतर महसूस करने लगा और एक बेहतरीन प्रस्तुति देने में कामयाब रहा, जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला. यह अवसर इसलिए भी खास था क्योंकि यह पहली बार था जब मैंने अपने पिता और बहन के साथ एक ही मंच पर प्रस्तुति दी. इसलिए, तीनों निगम ने राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुति समाप्त की. भगवान दयालु हैं".
सोनू निगम की अचानक बिगड़ी थी हालत
दरअसल, पुणे में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गायक को अचानक पीठ में दर्द महसूस हुआ. वहीं सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुणे में अपने शो से ठीक पहले 'अत्यधिक दर्द' से गुजर रहे हैं. वीडियो में सोनू निगम ने कहा, "मेरे जीवन के सबसे कठिन दिनों में से एक, लेकिन बहुत संतोषजनक. 'मैं गा रहा था और हिल रहा था, इसलिए मुझे ऐंठन होने लगी, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाला. मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता. मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा. लेकिन बहुत ही भयानक, बहुत ही भयानक दर्द. लगा था जैसे एक सुई मेरी रीढ़ में लगा रखी है. इतना सा यहां वहा हो और सुई रीढ़ में घुस जाएगी. यह वैसा ही था. वाकई बहुत बुरा." क्लिप को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, "सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ा था".
Read More
Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की
शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'
रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor