शाहिद कपूर और मीरा के बीच इस वजह से होने लगी हैं लड़ाईयां एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और कृति सेनन की जल्द ही फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है. कृति फिल्म में सिफ्रा नाम की एक रोबोट की भूमिका निभाती हैं By Preeti Shukla 30 Jan 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और कृति सेनन की जल्द ही फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है. कृति फिल्म में सिफ्रा नाम की एक रोबोट की भूमिका निभाती हैं जिसे शाहिद के रोबोट वैज्ञानिक से प्यार हो जाता है. वहीं फोल्म की प्रोमोशन के लिए निकल पड़े शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही बताया कि उनकी पत्नी के साथ झगडे किस वजह से होते हैं. मीरा से होती है लड़ाई शाहिद बताते हैं कि मीरा अक्सर उनसे लड़ाई करती हैं कि वह उन्हें पूरा समय नहीं देते हैं. लेकिन वह खुद ज्यादा समय अपने फोन के साथ बिताती हैं. इंटरव्यू में उन्होंने बताया " इस बात को लेकर मेरी मीरा से हर बार लड़ाई होती है. वह ऐसी है, 'तुम्हारे पास मेरे लिए कभी समय नहीं है'. मैंने कहा, 'ठीक है बेब' और मैंने अपना फोन नीचे रख दिया. फिर मैं उसका इंतजार कर रहा हूं और वह 15 मिनट तक अपने फोन पर है." फोन करती हैं यूज़ एक्टर ने आगे कहा, "15 मिनट के बाद, वह मेरी तरफ देखती है और कहती है, 'क्या?' मैं कहता हूं, 'कुछ नहीं, मेरे पास तुम्हारे लिए समय है.' और वह कहती है, 'मुझे दो और काम करने हैं, सिर्फ एक." दूसरा, यह बहुत महत्वपूर्ण है.'' जानकारी के लिए बता दें शाहिद और मीरा की शादी को अब लगभग नौ साल हो पूरे हो गए हैं.उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम मिशा और ज़ैन हैं. रिलेशनशिप के बारे में बताया इंटरव्यू में उन्होंने रिलेशनशिप पर बात करते हुए भी कहा ''महिलाएं जिस एक चीज से नफरत करती हैं वह है बोरियत. यदि आप उनका मनोरंजन करते हैं, तो वे रुचि रखती हैं. आप बहुत अच्छे भी हो सकते हैं लेकिन उनकी आपमें रुचि कम हो जाएगी. उन्हें आपमें बुराई का पुट भी चाहिए ताकि वे आपसे लड़ सकें और आपको एक बेहतर इंसान बना सकें.” shahid kapoor, mira kapoor, shahid kapoor news, shahid kapoor wife, shahid mira, shahid kapoor new movie, teri baaton mein aisa uljha jiya READ MORE: आखिर क्यों आती है ऋतिक रोशन को शर्म धर्मेन्द्र की इस हरकत पर उनकी मां ने नौकर से गाली देने को कहा था फिल्म 'फाइटर' में परफेक्ट बॉडी शॉट के लिए ये नशा करते थे ऋतिक रोशन एक्टिंग और डायलॉग में फिसड्डी थे जैकी श्रॉफ, सुभाष घई ने किया खुलासा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article