Advertisment

नारी जागरण की उन्मुक्त वकालत करनेवाली एकता कपूर के पांव फंसे POCSO में

बालाजी टेलीफिल्म की निर्मात्री एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को मुम्बई में एक पोलिस स्टेशन एमएचबी में दर्ज कम्प्लेन के आधार पर उनपर 'पॉक्सो' कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है...

New Update
Ekta Kapoor who openly advocates for women's empowerment, is trapped in POCSO case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बालाजी टेलीफिल्म की निर्मात्री एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को मुम्बई में एक पोलिस स्टेशन एमएचबी में दर्ज कम्प्लेन के आधार पर उनपर 'पॉक्सो' कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है. आरोप  पुराना है पर केस अब दर्ज हुआ है. साल 2021 में एकता कपूर के ओटीटी ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित एक सीरीज एपिसोड "गन्दीबात 6" में टेलीकास्ट हुए  एक प्रकरण का मामला है जिसमें दो अंडरएज (नाबालिग) लड़कियां नाजायज तरीके से दृश्य फिल्मांकन का हिस्सा बनी हैं. यह एपिसोड फरवरी से अप्रैल 2021 के दौरान स्ट्रीम हुआ था जो अब पलेटफॉर्म से हटा दिया गया है. एकता कपूर भी अब alt balaji चैनल की मालकन नही हैं और वे इसे बेंच चुकी हैं.लेकिन तब वही इसकी प्रोड्यूजर थी और उस समय के एक एपिसोड की वजह से उनपर पॉक्सो लगाया गया है. मजे की बात है कि इस लपेटे में उनकी मां शोभा कपूर भी आगयी हैं.

हज

आइए जानें, पॉक्सो (POCSO) कानून है क्या?

'पॉक्सो' यानी- protection of children from sexual offences act यानी- यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने वाला अधिनियम.इस कानून के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को, उनके साथ की गई किसी भी तरह की यौन- हरकत- यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, पोर्नोग्राफी आदि से सुरक्षा देना है.  2012 में देश मे विचलित करदेने वाली कई यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बाद यह कानून बनाया गया था. इसमें कई स्तर के दंड अपराध के अनुसार मृत्यदंड और आजीवन कारावास तक के दंड दिए जाने की व्यवस्था है.

यत

हिंदी में भी कहावत है कि 'पोकसे' में फंसे यानी गलिच्छ कचरे में फंसे. टीवी क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर अपने टीवी सीरियल और बोल्ड कथानक के लिए जानी जाती हैं. उनके बारे में कहते हैं कि वह अपने प्रोडक्शन से बनी रामायण में सीता मईया को भी ब्रांडेड डिजाइन्ड साड़ी पहनाती हैं.उनके धारावाहिक की नायिकाएं तो मासा अल्लाह!

jk

दो नाबालिग बच्चियों के अ-वयश्क शूट से जुड़े इस मामले के अलावा उनपर एक कहानी में सिगरेट के बहाने साधु महात्माओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पड़ी के फिल्मांकन का आरोप लगा है. इसके अलावा 2020 में 'गंदीबात'  के एक एपिसोड पर उनपर सेना की अवमानना का एक मामला बिहार की एक अदालत में बना था और मां बेटी को नोटिस मिली थी जो केस अभी चल ही रह है. इसबार एक आदमी ने मुंबई में बोरीवली के एमएचबी पोलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है. खबर है पुलिस जल्द ही मां बेटी को पॉक्सो नोटिस भेजने जा रही है.

L

खैर, इन आरोपों के वावजूद उनकी प्रोग्रेसिव सोच की सराहना भी होती हैं. यह एकता हैं जिन्होंने घर मे बंद सदियों की परंपरागत औरत को आधुनिकता के मोड़ पर ला दिया है. उनके पॉपुलर सीरियल की औरत को देखकर आम जीवन की औरत ने खुद को परंपराओं की केचुली से बाहर निकाला है या निकलने की सोचने लगी है. अधेड़ उम्र औरत भी अपने पति से कहती सुनी जाती है- "आजकी औरत बदल गयी है, मुझे वही पहले वाली रामदुलारी मत समझना.मुझे भी जीने आने लगा है."

L

एकता कपूर नारी बदलाव के प्रतिरुप के रूप में देखी जाती हैं. वह नारी जागरण की उन्मुक्त वकालत करने वाली  छवि बना चुकी हैं. आज के कई बड़े फिल्मी बैनर उनके प्रोडक्शन से जुड़कर काम कर रहे हैं क्योंकि एकता कामयाब प्रोड्यूजर हैं. वह उन्मुक्त नारी जागरण की पक्षधर हैं. ऐसमें बोल्ड कथानक को लेकर काम करने की अपरिहार्यता रहती है. ऑल्ट बालाजी के ओटीटी सीरीज 'गंदी बात' में कई बोल्ड कथानक कहनियां है, उन्ही में एक "गन्दीबात 6" का वो प्रसंग है जिसमे दो कम उम्र लड़कियां पोजबद्ध हैं. आलोचनाएं पहले भी एकता कपूर को लेकर हुई हैं, होती रहती हैं, इसबार बात 'पॉक्सो' तक पहुंच गई है. यह ऐसा अभियोग है जो गिरावट की हद तक पहुचा देता है. देखने वाली बात होगी कि आरोप का पैरामीटर जितेंद्र की बीटि एकता कपूर और उनकी पत्नी शोभा कपूर को कितना मापता है.

POCSO एक्ट में केस दर्ज होने पर Ekta Kapoor की कंपनी ने पेश की सफाई ऑल्ट बालाजी ने जारी किया बयान

,

HINDI TRANSLATION 

"गंदी बात" नामक वेब सीरीज के संबंध में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए, ALT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ("कंपनी") स्पष्ट करता है कि यह सभी लागू कानूनों, जिसमें POCSO अधिनियम भी शामिल है, का पूरी तरह से अनुपालन करता है। और कंपनी द्वारा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की संलग्नता का संदर्भ पूरी तरह से गलत है।

इसके आगे स्पष्ट किया गया है कि श्रीमती शोभा कपूर और सुश्री एकता आर कपूर कंपनी के दैनिक संचालन में शामिल नहीं हैं और यह कार्य अलग-अलग टीमों द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जिसमें इसकी सामग्री रणनीति भी शामिल है।

कंपनी को न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है और यह जांच के दौरान अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है। चूंकि मामला अदालती प्रक्रिया में है, कंपनी विस्तार से टिप्पणी करने से बचती है।

Read More:

POCSO एक्ट में केस दर्ज होने पर Ekta Kapoor की कंपनी ने पेश की सफाई

जब Dilip Kumar ने अस्मा से शादी करके सायरा बानो से किया ये वादा तोड़ा

नितेश तिवारी की Ramayana में रावण बनेंगे Yash, एक्टर ने की पुष्टि

Prabhas पर ‘जोकर’ वाले कमेंट पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories