/mayapuri/media/media_files/2025/02/27/5BZVQ9kkS9HPIV2ZCHbn.jpg)
Esha Gupta Reacts to Honey Singh New song Maniac
Honey Singh New Song Maniac: हाल ही में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) और हनी सिंह (Honey Singh) का नया गाना 'Maniac' रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 4 दिनों के अंदर इस गाने ने 35 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त लिए है. अब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपने इस गाने और हनी सिंह (Honey Singh) के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की, क्या कुछ कहा उन्होंने लिए जानते हैं.
हम जब भी आपको देखते हैं तो आप इतनी ही फिट दिखती हैं तो आपकी फिटनेस का राज क्या है?
मेरी सेहत का राज यही है कि मैं अपना बहुत ख्याल रखती हूँ. मैं इसके लिए बहुत सारी चीज़ें करती हूँ. मेरा दिन इस बात से शुरू होता है कि मैं खुद से कहती हूँ, मैं आज क्या कर सकती हूँ, कि मेरी बॉडी सिर्फ़ बाहरी रूप से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी फिट रहे. पिछले साल से मेरा एजेंडा यही रहा है, कि 2025 के बाद, मैं जिससे भी मिलूँगी, वह कहे कि ईशा बहुत फिट है. मैं हाल ही में एक विदेशी फुटबॉलर से मिली थी वो 37 साल के है लेकिन उन्होंने अपनी बॉडी को बहुत अच्छे से मेंटेन किया हुआ है. उनसे मुझे फिट रहने की प्रेरणा मिलती है.
आपका हनी सिंह के साथ आया गाना 'Maniac' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है तो आप इसके बारे में क्या कहेंगी?
इसका पूरा क्रेडिट हनी सिंह (Honey Singh) को जाता है. आप चाहे इस गाने को उनका कमबैक कहें लेकिन वह हमेशा से मेरे लिए इस इंडस्ट्री में थे और उनके गानों की अपनी एक अलग बात है और वह उन्होंने इस गाने से साबित कर दिया है. कोई सोच नहीं सकता था कि उनके गाने में भोजपुरी देखने को मिलेगी , जबकि इसमें इंग्लिश भी है. शायद इसीलिए हनी सिंह को पॉप का किंग कहा जाता है.
आपको हनी सिंह (Honey Singh) का नया अवतार कैसा लगा?
हनी सिंह (Honey Singh) अंदर से जितने अच्छे व्यक्ति हैं बाहर से भी उतने ही अच्छे है. उनकी पर्सनालिटी और उनके गाने में यह बात साफ दिखाई देती है. उनका म्यूजिक बहुत पावरफुल होता है चाहे वह एक -दो लाइन ही क्यों न बोलें.
जब हनी सिंह (Honey Singh) ने आपको इस गाने के लिए अप्रोच किया तो उस वक्त आपके मन में क्या कुछ चल रहा था?
हम लोग जब भी पार्टी करते थे तब हनी सिंह का ही गाना बजता था. हनी सिंह ने जब मेरे भाई करण गुप्ता (karan gupta) की शादी में परफॉर्म किया था मैं तभी से उनके पीछे पड़ी थी कि मुझे आपके साथ एक गाना करना है और जब यह गाना मेरे पास आया और बताया गया कि यह गाना दो दिन में ही शूट करना है तो मैंने कहा ठीक है, क्योंकि यह गाना आपके साथ है इसलिए मैं कर लूंगी. इस गाने में भोजपुरी शब्द भी है इसके अलावा आप इसकी कोरियोग्राफी देखें या फिर हमारा लुक सब सब चीज प्रोडक्शन हाउस की बदौलत है. इसके अलावा हमारे कोरियोग्राफर भी बहुत ही अच्छे थे उन्होंने दो दिन के अंदर मुझसे यह गाना शूट करवा लिया और आपको मैं एक बात और बताती हूं कि मैं सोते वक्त भी इस गाने के हुक स्टैप कर रही थी.
इस गाने को करते हुए आपने बहुत मस्ती की है, इसमें आपने गाड़ियां भी चलाई है तो आप अपने इस गान के एक्सपीरियंस के बारे में हमें कुछ बताएं.
उस गाने में ही मजा आता है, जहां काम मस्ती- मस्ती में काम हो जाता है और वही मैं बात करूं इस गाने की तो इसमें हनी सिंह की वाइब बहुत बढ़िया है. वह बहुत चिल होकर काम करते हैं हालांकि हमें डेडलाइन पता है लेकिन फिर भी हम लोग चिल ही रहते हैं और मस्ती भरे माहौल होने के बाद भी अपने तय समय में हम अपना काम पूरा कर लेते हैं.
इस गाने में भोजपुरी, पंजाबी और इंग्लिश तीनों ही है आप इसे कैसे देखती हैं?
मुझे लगता है कि अगर एक गाने में भोजपुरी, पंजाबी और इंग्लिश जैसी कई भाषाएं शामिल है तो यह बहुत ही कूल कांसेप्ट है. अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर जाएंगे तो ऐसे बहुत सारे कांसेप्ट देखेंगे जहां पर कई भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है. हमने कभी सोचा नहीं था कि इंडिया में भी ऐसा कुछ होगा लेकिन हनी सिंह ने से कर दिखाया और हाल ही में उनका एक कॉन्सेप्ट हुआ था जो कि फुलऑन ब्लास्ट रहा.
क्या आप हमें अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बता सकती हैं कि आपके अब और कितने गाने आएंगे?
इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा लेकिन हां मैं आपको बता दूं कि मेरे इस साल कुछ और गाने आएंगे.
ईशा गुप्ता का फिल्म करियर
ईशा गुप्ता के फिल्म करियर की बात करें तो वह इस साल तीन फिल्में कर रही हैं. इसमें ‘हेरा फेरी 3’, ‘मर्डर 4’ और ‘देसी मैजिक’ जैसी फिल्में शामिल हैं. तीनों ही फिल्मों में ईशा के किरदार काफी अलग और चैलेंजिंग हैं.
by Priyanka Yadav
Read More
Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस