/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/et-inspiring-2025-07-31-17-24-54.jpeg)
हाल ही में मुंबई में महिलाओं की उपलब्धियों और नेतृत्व की महिमा का उत्सव मनाया गया. जिसे ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’(ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025) का नाम दिया गया. इस शानदार कार्यक्रम के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत कीं. आइये जानते हैं ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में कौन किस लुक में पहुंचा.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
50 पार कर चुकी बॉलीवुड की खूबसूरत एंड फिट अदाकारा मलाइका अरोड़ा ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में वाइट ए- लाइन डिज़ाइनर ड्रेस में नज़र आई. इसे उन्होंने बन और लॉन्ग इयररिंग के साथ स्टाइल किया.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)
एक्ट्रेस- प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में ब्लैक
गाउन में दिखाई दी.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साड़ी में एंट्री ली. उन्होंने अपने लुक को बन के साथ कम्प्लीट किया.
कुशा कपिला (Kusha Kapila)
फैशन संपादक, इंटरनेट सेलिब्रिटी, कॉमेडियन, अभिनेत्री और यूट्यूबर कुशा कपिला इस इवेंट में ब्लैक ड्रेस में देखी गयी. उनकी यह ड्रेस औरों से काफी जुदा थी.
दीया मिर्जा (Dia Mirza)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस इवेंट में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस स्टाइल की. जिसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थी.
रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)
‘मिर्जापुर’ जैसी सफल वेब सीरीज कर चुकी एक्ट्रेस रसिका दुग्गल इस इवेंट में वाइट एंड गोल्डन डिज़ाइनर आउटफिट में पहुंची. उनका यह लुक काफी यूनिक था.
डियाने पांडे (Deanne Panday)
अहान पांडे माँ डियाने पांडे भी इस इवेंट में देखी गयी. इस दौरान उन्होंने आइवरी कलर का कोट- सेट पहना था, जिसे उन्होंने पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था.
लिलेट दुबे (Lillete Dubey)
हाल ही में ‘डब्बा कार्टेल’ में नज़र आई एक्ट्रेस लिलेट दुबे ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में रेड साड़ी में देखी गयी.
शैफाली शाह (Shefali Shah)
शैफाली शाह को भी इस इवेंट में रेड गाउन में जलवे बिखरते हुए देखा गया.
हरलीन सेठी (Harleen Sethi)
‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में एक्ट्रेस हरलीन सेठी ब्लू गाउन में शामिल हुई. इस ड्रेस में वे सुंदर दिख रही थी. अपने लुक को उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया.
सीमा सिंह (Seema Singh)
सोशल एक्टिविस्ट और आन्त्रप्रिन्योर सीमा सिंह को भी इस इवेंट में देखा गया. इस मौके पर उन्होंने स्काई ब्लू कलर का ब्लेजर कोट सेट पहना था.
जोनिथा गाँधी (Jonita Gandhi)
इंडो-कैनेडियन गायिका जो अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने गाती है, को भी ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में देखा गया. इस दौरान उन्होंने बेबी पिंक कलर की शोर्ट ड्रेस कैरी की थी.
अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar)
इस इवेंट में अदिति गोवित्रिकर भी शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने एक बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की.
‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ न केवल महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया कि फैशन और आत्मविश्वास जब साथ आते हैं, तो हर कदम प्रेरणा बन जाता है. इन महिलाओं ने अपने स्टाइल से दिल जीते और अपनी उपलब्धियों से समाज को दिशा दी.
Read More
Tags : ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025 | Many Celebs Attend ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025