Advertisment

ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025: रेड कार्पेट पर दिखा ग्लैमर, स्टाइल और प्रेरणा का संगम

हाल ही में मुंबई में महिलाओं की उपलब्धियों और नेतृत्व की महिमा का उत्सव मनाया गया. जिसे ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’(ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025) का नाम दिया गया...

New Update
ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में महिलाओं की उपलब्धियों और नेतृत्व की महिमा का उत्सव मनाया गया. जिसे ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’(ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025) का नाम दिया गया. इस शानदार कार्यक्रम के रेड कार्पेट पर  बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत कीं. आइये जानते हैं ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में कौन किस लुक में पहुंचा.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

0326-malaika-arora-snapped-at-et-inspiring-women-conclave-and-awards-2025

50 पार कर चुकी बॉलीवुड की खूबसूरत एंड फिट अदाकारा मलाइका अरोड़ा  ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में वाइट ए- लाइन डिज़ाइनर ड्रेस में नज़र आई. इसे उन्होंने बन और लॉन्ग इयररिंग के साथ स्टाइल किया.

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

Richa Chadha

एक्ट्रेस- प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में ब्लैक 
गाउन में दिखाई दी.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

Rupali Ganguly

‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साड़ी में एंट्री ली. उन्होंने अपने लुक को बन के साथ कम्प्लीट किया.

कुशा कपिला (Kusha Kapila)

Kusha Kapila

फैशन संपादक, इंटरनेट सेलिब्रिटी, कॉमेडियन, अभिनेत्री और यूट्यूबर कुशा कपिला इस इवेंट में ब्लैक ड्रेस में देखी गयी. उनकी यह ड्रेस औरों से काफी जुदा थी. 

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

Dia Mirza

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस इवेंट में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस स्टाइल की. जिसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थी. 

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

Rasika Dugal

‘मिर्जापुर’  जैसी सफल वेब सीरीज कर चुकी एक्ट्रेस रसिका दुग्गल  इस इवेंट में वाइट एंड गोल्डन डिज़ाइनर आउटफिट में पहुंची. उनका यह लुक काफी यूनिक था. 

डियाने पांडे (Deanne Panday)

Deanne Panday

अहान पांडे माँ डियाने पांडे भी इस इवेंट में देखी गयी. इस दौरान उन्होंने आइवरी कलर का कोट- सेट पहना था, जिसे उन्होंने पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था. 

लिलेट दुबे (Lillete Dubey)

Lillete Dubey

हाल ही में ‘डब्बा कार्टेल’ में नज़र आई एक्ट्रेस लिलेट दुबे ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में रेड साड़ी में देखी गयी. 

शैफाली शाह (Shefali Shah)

Shefali Shah

शैफाली शाह को भी इस इवेंट में रेड गाउन में जलवे बिखरते हुए देखा गया. 

हरलीन सेठी (Harleen Sethi)

Harleen Sethi

‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में एक्ट्रेस हरलीन सेठी ब्लू गाउन में शामिल हुई. इस ड्रेस में वे सुंदर दिख रही थी. अपने लुक को उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया. 

सीमा सिंह (Seema Singh)

सोशल एक्टिविस्ट और आन्त्रप्रिन्योर सीमा सिंह को भी इस इवेंट में देखा गया. इस मौके पर उन्होंने स्काई ब्लू कलर का ब्लेजर कोट सेट पहना था. 

जोनिथा गाँधी (Jonita Gandhi)

Jonita Gandhi

इंडो-कैनेडियन गायिका जो अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने गाती है, को भी ‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में देखा गया. इस दौरान उन्होंने बेबी पिंक कलर की शोर्ट  ड्रेस कैरी की थी.

अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar)

Aditi Govitrikar

इस इवेंट में अदिति गोवित्रिकर भी शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने एक बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की. 

‘इनस्पायरिंग वीमेन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ न केवल महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया कि फैशन और आत्मविश्वास जब साथ आते हैं, तो हर कदम प्रेरणा बन जाता है. इन महिलाओं ने अपने स्टाइल से दिल जीते और अपनी उपलब्धियों से समाज को दिशा दी. 

Read More

War 2 Song Aavan Jaavan Out: ऋतिक रोशन संग रोमांस करती दिखी कियारा आडवाणी, फिल्म वॉर 2 का पहला सॉन्ग 'आवन-जावन' आउट

Rasha Thadani ने Ibrahim Ali Khan के साथ हाथों में हाथ डाले किया रैंप वॉक, नेटिजन्स ने कहा-'सारा और जान्हवी से बेहतर'

Salman Khan की 'Sikandar' फ्लॉप होने पर डायरेक्टर AR Murugadoss ने दिया रिएक्शन, बोले- 'मैंने पूरी कोशिश के साथ...'

Vijay Sethupathi ने 'गंदे' कास्टिंग काउच के आरोपों से किया इनकार, कहा- 'मेरा परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं'

Tags : ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025 | Many Celebs Attend ET Inspiring Women Conclave & Awards 2025

Advertisment
Latest Stories