/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/movie-6-2025-11-13-16-28-53.jpg)
हेमा मालिनी गुस्से में हैं। उन्होंने X अकाऊंट पर अपना रोष जाहिर करके खबर चोरों की खबर लिया है। मुंबई के स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि हेमा जी को यह मामला संसद के सदन में उठाना चाहिए। आये दिन किसी ना किसी फिल्म कलाकार के मरने की झूठी ख़बर सोशल मीडिया पर तैरती रहती है, इसका इलाज तो होना ही चाहिए। मौत की खबरों से उस कलाकार पर, उनके रिश्तेदारों पर और लाखों करोडो फैन्स पर क्या असर पड़ता है, सोचा जा सकता है। (Dharmendra fake death news social media)
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/2025_11image_10_50_396278673hemamalini-463660.jpg)
धर्मेंद्र के मरने की खबर जिस तरह पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चलती हुई दिखी है उसने सूचना तंत्र के सभी प्लेटफॉर्म: न्यूज चैनल, अखबार, इंस्टा, फेसबुक, टेलीग्राम, यू टयूब के इंफ्लुएंसर्स की पोलपट्टी खोल दिया है। सभी को दागदार कर दिया है। अपने चैनल को "व्यूज" से उपजाऊ बनाने के लिए लोग किस हद तक गिर सकते हैं, यह सच सामने आगया है। जितना व्यूज होगा- उतनी कमाई होगी, इस सिद्धांत पर फेक खबरियों ने बीमार धर्मेंद्र को अस्पताल जाते देखा तो उनको कैस करने की सोच बना लिया, फिर एक पर एक खबरें बनाते चले गए। Dharmendra no more/ओम शांति और श्रद्धांजलि की खबरों से त्रस्त होकर धर्मेंद्र का परिवार अभिनेता का इलाज घर लाकर करना ठीक समझा है, जबकि ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना था मौजूदा हालात में उन्हें कुछ दिन और ट्रीटमेंट देने की आवश्यकता है। अब धर्म जी का इलाज घर से किया जा रहा है। सोशल मीडिया से डरकर ही अमिताभ बच्चन अपने मित्र धर्मेंद्र को देखने अस्पताल नहीं गए थे और जब धर्मेंद्र घर आगए तब बच्चन खुद गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र के बंगले पर उनको मिलने गए।
![]()
थोड़े दिन पहले ऐसा ही हालात असरानी के साथ बना दिया गया था।असरानी बीमार थे।उनकी बीमारी को देखते हुए युट्यूबरों ने असरानी के मरने की, अस्थि- विसर्जन करने की, शांति सभा करने की दर्जनों वीडियोज अपलोड कर दिए थे।मजे की बात है कि जब सचमुच असरानी की मृत्यु हुई तो उन्हें देखने के लिए उनके घर पहुचने वाले बहुत कम फिल्म वाले थे।
c
कश्मीर की धरती पर जन्मे, वहीं की कहानी ‘Baramulla’ लेकर लौटे Manav Kaul
अभिनेता रजा मुराद ने मुंबई के अंबोली पोलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराया था कि सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबरें फैली हुई हैं, इस खबर से उनका पूरा परिवार और रिश्तेदार आहत हो उठा था। कई दिन उनको फोन करके अपने खास रिश्तेदारों को बताने में लगा कि वे जीवित हैं। फैन्स की तो बात ही छोड़िए। रजा मुराद इस खबर से बेहद अपसेट हुए थे और वे तबसे बार बार अपने प्रोग्राम्स और शूटिंग की खबरें अपने ऑफिसियल पोस्ट पर डाल रहे हैं ताकि उनके मरने की खबर पढ़ने वाले जान सकें कि वे जिंदा हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/08/Untitled-design-2025-08-22T214253.357-2025-08-d468bfa611aec481266ba89bc72d52b9-16x9-154565.png?impolicy=website&width=400&height=225)
अपनी मौत की खबरों से आहत वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद कहते हैं-"कुछ हमारे ऐसे शुभचिंतक हैं जिन्हें शायद मेरी जिंदगी खटक रही है।उन्होंने मेरे मरने की पोस्ट डाल दी है, मुझे श्रद्धांजलि दिए, बकायदा उन्होंने मेरी बर्थ डेट भी लिखी है और मेरा मरण दिन भी लिखा है, ये एक बहुत सीरियस बात है।" (Hema Malini reaction on Dharmendra fake news)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/08/raza-death-hoax-feature-jpg-1755915473100_1755915471980-600x338-632213.jpg)
दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर सितारों के मरने की खबर देखकर हर कोई हैरान है कि कौन लोग हैं जो ऐसी खबरें डालकर सबको चिंतित कर दे रहे हैं और ऐसा करके उनको लाभ क्या मिलता है? अंबोली पोलिस ने रजा मुराद को आश्वस्त किया था कि वे (साइबर क्राइम) इस केस को बड़ी संवेदनशीलता से देख रहे हैं, पर हुआ क्या? खबर रुकी नहीं और धर्मेंद्र की खबर आगयी!
/mayapuri/media/post_attachments/_media/bs/img/article/2025-11/11/full/1762830921-565-277170.jpg?im=FitAndFill=(826,465))
मरने वाले सितारों की लिस्ट में जो तस्वीरें पिछले कुछ दिनों में, सोशल मीडिया पर माला फूल चढ़ाए हुए मिली हैं और जो इंटरनेट (सोशल मीडिया- फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर तैरते दिखी हैं, वो सितारे हैं- धर्मेंद्र, रजा मुराद, असरानी, नोरा फतेही, रेखा, भारती सिंह, मोहन जोशी, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर, जितेंद्र आदि। अचानक इनकी तस्वीरों पर चढ़ी हुई फूलों की माला देखकर झटका लगता है। मजे की बात है ऐसे लोगों के लिए मरने की खबर के उपरांत जो संवेदना भरे शोक-संदेश... संतप्त संदेश, अलविदा, RIP आदि कमेंट बॉक्स में पढ़ने के लिए मिलते हैं वो मन को और व्यथित कर देते हैं और ये कंडोलेन्स देने वालों में फिल्मवाले भी होते हैं। सोचिए, अचानक इन खबरों को देखकर उन सेलेब्रिटीज के रिश्तेदारों, भाई- भतीजे, मित्र और उनके परिवार पर क्या गुजरती होगी जिनके लिए अचानक एक झटके से खबर आती है कि वे मर गए ! (Bollywood celebrities affected by fake news)
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202108/collage-1200_2-sixteen_nine-569470.jpg)
Thode Door Thode Paas के बारे में Mona Singh और Kunaal Roy Kapur ने कहा...
पिछले दिनों एक प्रोग्राम से बाहर निकलते जितेंद्र का पांव मुड़ गया और वे गिर गए, उन्हें तुरंत सम्भाल लिया गया। अब यह फोटो/वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि पूछिए मत ! अगर 86 साल के जितेंद्र के पांव चलते हुए फिसलते हैं तो इसमें खबर जैसा क्या है? हर किसी के मां-बाप या दादा- दादी इस उम्र में ऐसे ही चलते हैं तो क्या जीवित रहते उनकी फोटो पर माला चढ़ा दोगे? इनदिनों सोशल मीडिया पर हालात यही बन गए हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/dharmendra-fake-news-impact-2025-11-13-16-12-59.jpg)
इनदिनों पहले धर्मेंद्र के मरने की खबर और अब बच जाने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। चूंकि धर्मेंद्र बहुत बड़े अभिनेता हैं, इसलिए उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि होने तक रुके रहने का संयम आजतक जैसे चैनल भी नही रख पाए और उहोने भी यह खबर अपलोड कर दिया।कई बड़े अखबारों के ऑनलाइन अपडेट भी घोषित कर दिए कि धर्मेंद्र नहीं रहे। सारा खेल व्यूज जुटाने और टीआरपी पाने का होकर रह गया है। (Impact of viral false news on actors and families)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/dharmendra-113306366-16x9_0-306632.jpg?VersionId=GWvrx0YLRa0KHu3le3e4Kxi1IP50E53z)
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/11/Dharmendra-Latest-Health-Update-157517.png)
कुछ समय पहले रेखा के मरने की खबर सनसनी बनाकर फेसबुक पर पढ़ने के लिए मिली। माला चढ़ी रेखा की तस्वीर के ऊपर लिखा था breaking news...। "रेखा का निधन...बॉलीवुड में शोक की लहर...अमिताभ ने किया अंतिम संस्कार"। एक बार दिलीप कुमार को लेकर भी ऐसी खबर बनी थी। आशा भोसले भी मरने की खबर की शिकार हुई हैं।
कमेडियन जॉनी लीवर और भारती सिंह के मृत्यु की खबर कुछ समय पहले आयी थी जो हैरान करनेवाली थी। जॉनी लीवर की तस्वीर पर लिखा था भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। भारती सिंह के लिए लिखा था दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्य हो गयी। इसतरह की एक दुखांत पोस्ट गायिका आशा भोसले के लिए डाली गई थी जिसमे उनकी मृत्यु की तारीख तक लिखी थी 4 जुलाई 2025 at 05.01 pm.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/10/rekha-sindoor-2024-10-6596c26ca1e7a867bdf9f691198eb1c7-16x9-883471.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
/mayapuri/media/post_attachments/api/v1/images/stellar/prod/210707003125-01-dilip-kumar-270079.jpg?q=w_2000,c_fill)
![]()
हाल फिलहाल बढ़ता सिलसिला:
मौत की खबरों की पोस्ट डालने का सिलसिला तेज हुआ है फरवरी 2024 में, जब खबर ग्लैमरस आइटम गर्ल पूनम पांडे के मरने की आयी, तो ज्यादातर लोगों को अफसोस कम हैरानी हुई थी। बाद में खुद पूनम पांडे ने ही अपने मरने की खबर का खंडन किया था। पूनम खूब न्यूज बन जाने के बाद बोली थी कि उसने सर्वाइकल कैंसर से अवेयरनेस के लिए यह खबर डाला था ताकि लोग उसकी बात सुन सकें। पांडे से पहले भी कई हीरोइने अवेयरनेस के लिए ऐसा कर चुकी हैं। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं विदेशों में भी ऐसी खबरें बनती रहती हैं। जैकी चैन, eddie, murphy, charlie sheen जैसों के मरने की खबरें भी सोशल मीडिया पर आती रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/2024/02/poonam-pandey_791eaa-152208.jpg)
मौत से हटकर भी चौकाने वाली खबरें बना करती हैं जिसके उदाहरण हैं अमिताभ बच्चन।उनको लेकर खबर बनी थी कि उनके पैर की धमनियों में तक्खे जमने शुरू हो गए हैं। इस खबर का खंडन खुद बिग बी ने केबीसी में दौड़कर एंट्री करते दिखाकर किया हैं। कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन को अमेरिका में एक रोड- क्रेश में मार जाने की खबर बनी थी। ऐसी ही खबर मार्च 2025 में वैजयंतीमाला को गंभीर बीमार होने को लेकर थी जिसका खंडन कर्नाटक संगीतज्ञ गिरिजाशंकर मुंदरेशन को अपने इंस्टा अकाउंट पर करना पड़ा था।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/10/amitabh-bachchan-9-2024-10-65fa7db81de8b369b0c01c3b52ae9c59-3x2-367761.jpg)
सवाल जो संसद में उठना चाहिए :
हेमामालिनी कम ही मीडिया पर सवाल उठाती हैं लेकिन इसबार जब खबर उनके पति धर्मेंद्र की मृत्यु की फैलाई गई तो वह विचलित हुए बिना नहीं रह सकी।, उन्होंने ट्वीट किया की बेहद गैर जिम्मेदाराना काम किया है मीडिया ने। हेमा जी की ही तरह ही सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल ने भी अपना गुस्सा प्रकट किया है। (Safety and health concerns due to fake news)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/hema-malinis-tweet-regarding-dharamjis-health-v0-4tzcyxc21k0g1-2025-11-13-16-20-38.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/11/sunny-deol-hema-malini-dharmendra-esha-deol-2023-11-a1ac2f39214a407e7f96febca7ce1c64-398312.jpg)
सोशल मीडिया पर सितारों की मृत्यु की खबर का बनना एक शॉक देने की तरह हो गया है। क्यों और कौन लोग ऐसी खबरें बनाते हैं ? कौन हैं ऐसी खबरों के प्रचारक ?यह पोलिस और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के सामने भी एक सवाल है। मौत की खबरों के बनने और और उस खबर का खंडन सामने आने तक ना जाने कितनी बार ऐसी खबरों को लोग शेयर करते चले जाते हैं।कंडोलेन्स के कमेंट हज़ारों लाखो में बढ़ते जाते हैं। ज्यादातर लोग मानते हैं कि यह खबर 'व्यूज' पाने के लिए क्रिएट की जाती हैं अथवा फिर अचानक न्यूज बनकर चमकने के लिए की जाती हैं। स्थिति पर पोलिस एवं दूसरे सुरक्षा विभाग नजर जमाए हुए हैं।कौन हैं मौत की खबरों के व्यापारी एक अहम मुद्दा बन चुका है। निश्चय ही यह मुद्दा संसद में उठाया जाना चाहिए और शख्त कानून बनना चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Dharmendra-main-976985.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251131317430163781000-972274.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/12/comp-19_1762917018-994614.gif)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)