Advertisment

Ravindra Tuteja के जन्मदिन पर हाउस पार्टी में शामिल हुई हस्तियां

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ फिल्म निर्माता और अभिनेता रविंद्र टुटेजा ने अपना जन्मदिन अपने मुंबई स्थित घर पर मनाया. इस अवसर पर टीवी स्क्रीन पर सबसे पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट के साथ अन्य...

New Update
Famous celebrities attend house party on filmmaker Ravindra Tuteja birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ फिल्म निर्माता और अभिनेता रविंद्र टुटेजा ने अपना जन्मदिन अपने मुंबई स्थित घर पर मनाया. इस अवसर पर टीवी स्क्रीन पर सबसे पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट के साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने रविंद्र टुटेजा को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर रविंद्र टुटेजा ने भी सबका आभार जताया और कहा कि सबने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया है.

सबने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया

GR

IO

वहीं अब उनके जन्मदिन की तस्वीर है सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जहां वे कई सेलिब्रिटी या गेस्ट के साथ हुकअप करते नजर आ रहे हैं. इनमें भाभी जी घर पर हैं से रोहितास गौर उर्फ तिवारी जी, सलीम जैदी उर्फ टिल्लू,  विश्वजीत सोनी उर्फ प्रेम चौधरी जी, किशोर भानुशाली उर्फ जूनियर देवानंद,जीतू गुप्ता उर्फ डॉक्टर कम तांत्रिक, वैभव माथुर उर्फ टिका राम, अनूप उपाध्याय उर्फ चाचा, अवनीत जी,  कॉमेडी शो किंग के विनर उदय दहिया, मॉडल सिमरन बग्गा, अभिनेत्री राजसी वर्मा, पीहू शर्मा, पूजा राव, प्रीति पुनीत, इंदरानी तांदुलकर, बॉलीवुड प्रोड्यूसर डिस्ट्रीब्यूटर इसरार अहमद, भोजपुरी प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह भैया, अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री श्रुति राव, कानपुर की जानी मानी हस्ती राजेश भल्ला, फैशन वर्ल्ड से श्याम भाटिया, फैशन डिजाइनर रितु गोयल, जानी मानी हस्ती सुहेल अहमद और डीसीपी हेमंत जी,  सिंगर प्रकाश जी,लाफ्टर चैलेंज विजेता सुनील प्रभाकर (पहचान कौन)और पी आर ओ रंजन सिन्हा प्रमुख हैं.

HJ

UI

रविंद्र टुटेजा की पार्टी में सबों ने मिलकर चार चांद लगा दिए. रविंद्र टुटेजा इससे पहले बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में भी अपनी अदाकारी से सबों का ध्यान आकर्षित किया था इसके अलावे में फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं.

RT

ReadMore:

सीता बनकर घर-घर बनाई पहचान, इस वजह से ठुकराई थी बड़ी फिल्म

आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे TMKOC के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह

Arshad Warsi राजस्थान में जल्द शुरू करेंगे जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग

आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन दर्शकों का दिल जीतने में रहा नाकामयाब

Advertisment
Latest Stories