Advertisment

17th Global Film Festival के दूसरे दिन फ़िल्मी कलाकारों का जमावड़ा

17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024  के दूसरे दिन नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने आये हुए...

New Update
17th Global Film Festival के दूसरे दिन फ़िल्मी कलाकारों का जमावड़ा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 के दूसरे दिन नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने आये हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि मैंने हमेशा अपने काम को तवज्जो दी है सफलता तो अपने आप मिलती चली गई इसलिए मैं अपने संस्थान के सभी बच्चों से यही कहता हूँ की अपने काम को इबादत मानकर करे आपको अपनी मंजिल जरूर मिलेगी, उन्होने आगे कहा की यह फेस्टिवल न केवल इंडियन फिल्म फेस्टिवल है बल्कि इसमें विश्व के सिनेमा को नई पहचान मिलती है और नई तकनीक भी सीखने को मिलती है , इस अवसर स्पेन के राजदूत महामहिम जुआन एंटोनियो, वेनेजुएला के राजदूत महामहिम कैपाया रोड्रिग्ज, फिल्म निर्माता टी पी अग्रवाल अभिनेताओं में गगन सिंह, रॉयल मनजोत सिंह, ठाकुर अनूप सिंह, निशांत सिंह मलखनी मुकेश त्यागी, मॉडल, एक्ट्रेस प्रीति ममगेन व अभिनेता, वीजे और गायिका सुचित्रा पिल्लई, व योग प्रशिक्षक पूनम यादव ने डिजिटलीकरण के बाद सिनेमा का भविष्य पर छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे, जुआन एंटोनियो ने कहा आपके संस्साथान आकर मुझे बहुत खुशी हुई जहाँ तक डिजिटिलेशन फिल्मों की बात है तो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का पूरी तरह से डिजिटिलेशन हो चूका है आज विश्व के तमाम देश यहाँ अपनी मूवी रिलीज़ करना चाहते है. पूनम यादव ने कहा कि आज पूरा वर्ल्ड बदल रहा है साथ ही इंडिया भी बदल रहा है और इस बदलाव में रोज नए सॉफ्टवेयर आ रहे हैं और जिंदगी मोबाइल और फिल्म और ओटीटी के बिना अधूरी सी लगती है. निशांत सिंह मलखानी ने कहा मैं पहली बार मारवाह स्टूडियो आया हूं और मुझे यहां छात्रों की ऊर्जा देखकर बहुत ही अच्छा लगा ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पुराने ही नहीं बल्कि नए कलाकारों को भी एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म दिया है और सबसे बड़ी बात की हम आने वाली नई जनरेशन को क्या देना चाहते हैं यह हमें आज से ही सोचना पड़ेगा. मनजोत सिंह ने कहा कि अगर दूसरे के लिए कुछ करना है तो पहले अपनी जिंदगी को सोने की तरह निखारना होगा. प्रीति ने कहा की अगर आपके अंदर काबिलियत है और आप अपने काम की जिम्मेदारी को समझते हैं तो यह कोई किसी भी प्लेटफार्म पर आप काम कर सकते हैं बस आपको अपने आप को दूसरों से अलग दिखाने आना चाहिए पर जितना भी काम करें उसमें क्वालिटी होना बहुत जरूरी आपके छोटे से भी किरदार को लोग वर्षो तक याद रखें ऐसा काम करना आपको आना चाहिए. टीपी अग्रवाल ने कहा इस संस्थान से जो आपको मिलेगा वह आपको कहीं नहीं मिल सकता मैंने देखा है संदीप जी बहुत कोशिश करते हैं कि उनके बच्चे इस संस्थान का नाम रोशन करें और हर चीज सीख कर जाए ताकि आपको यह न लगे कि हमने यह नहीं आता. सुचित्रा पिल्लई ने कहा कि आज युवाओं के पास काफी अवसर है अपने टैलेंट को दिखाने के शर्त ये है की आप कितना स्वयं को अपडेट रहते है. इस अवसर पर संदीप मारवाह ने जुआन एंटोनियो व कैपाया रोड्रिग्ज को हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी सिनेमा सम्मान व गगनदीप प्रीति, सुचित्रा पिल्लई, अनूप ठाकुर व रॉयल मनजोत को हिंदी सिनेमा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया बाकी सभी आए हुए मेहमानों को फेस्टिवल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया व योगेश मिश्रा की बुक भी रिलीज़ की गई.

.

,

,

,

कक

;

ल

ल

ल

'

Read More

Vikrant Massey ने करियर में मिली सफलता और असफलता के बारे में की बात

Mamta Kulkarni ने बताई 25 साल बाद भारत लौटने की असली वजह

Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाने Rishab Shetty ने कही ये बात

Advertisment
Latest Stories