/mayapuri/media/media_files/2025/05/02/bLodryjgNH7gHkJ9eh4z.jpg)
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'कॉस्तॉव' (Costao) आज, गुरुवार 01 मई को रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज से पहले बुधवार, 30 अप्रैल को मुंबई में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. आइये जानते है कि इस स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अपनी फिल्म 'कॉस्तॉव की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्रीम कलर की पैंट और सफेद शर्ट में दिखाई दिए.
शोरा सिद्दीकी
अपने पिता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कॉस्तॉव की स्पेशल स्क्रीनिंग में उनकी बेटी शोरा सिद्दीकी भी पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.
ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali)
सिंगर एक्ट्रेस ध्वनि भानुशाली इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक वनपीस स्टाइल टी शर्ट और ब्लैक बूट्स में देखी गई. इस लुक में बेहद कूल दिख रही थी.
प्रोड्यूस विनोद भानुशाली
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कॉस्तॉव' को प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली में प्रोड्यूस किया है इसलिए वह भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में देखे गए. इस मौके पर उन्होंने अपनी बेटी ध्वनि भानुशाली के साथ कई पोज भी दिए.
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)
प्रतीक गांधी अपनी पत्नी भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) के साथ 'कॉस्तॉव' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान वे कैजुअल लुक में दिखाई दिए.
अमित सियाल
हाल ही में रेट 2 में दिखाई दिए एक्टर अमित सियाल को भी इस स्क्रीनिंग में देखा गया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कॉस्तॉव की स्पेशल स्क्रीनिंग में इन सितारों के अलावा कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव, अनूप सोनी, इला अरुण, नवीन कस्तूरिया समेत मनोरंजन जगत के कई सितारे पहुंचे.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन के अलावा इस फिल्म में प्रिया बापट, किशोर कुमार जी, हुसैन दलाल, रोहित तिवारी और गगन देव रियार जैसे सितारे अहम रोल में हैं. भवेश मंडालिया और मेघना श्रीवास्तव ने इस फिल्म को लिखा है. वहीं विनोद भानुशाली ने इसे प्रोड्यूस किया है.
by PRIYANKA YADAV
Read More:
Vishnu Prasad Death: मलयालम एक्टर Vishnu Prasad का हुआ निधन, टीवी सेलेब्स ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Tags : COSTAO Movie review | COSTAO Movie Special Screening | COSTAO Trailer | Costao Trailer OUT | Movie Costao