/mayapuri/media/media_files/JpCqCbMvLUZNvGnvyf9C.jpg)
स्त्री2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे एक्टर अपारशक्ति खुराना की फिल्म ‘बर्लिन’ की 11 सिंतबर को स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. अतुल सबरवाल के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अपारशक्ति मुख्य भूमिका में है. उनके अलावा इस फिल्म में इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/26e208bd-eff.jpg)
बात करे अगर स्क्रीनिंग की तो इस दौरान अपारशक्ति ने ब्लैक टीशर्ट को ब्लू जीन्स और लॉन्ग ब्लू कुरते के साथ पहना था. उनकी पत्नी आकृति खुराना भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थी. उन्होंने एक डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद ग्लैमर्स लग रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/63ea892c0e5ea656029d5ef1b773f4c99490a7888bd358983ba1afc85f7fd9b2.jpg)
वहीं उन्हें सपोर्ट करने उनके भाई और फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. अतुल सभरवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई फेमस सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया. इसमें ‘केरला गर्ल’ अदा शर्मा भी शामिल थी, उन्होंने सफ़ेद रंग की शोर्ट रिप्ड ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं इस फिल्म में नज़र आने वाले कबीर बेदी अपनी बेटी पूजा बेदी के साथ ‘बर्लिन’ की स्क्रीनिंग देखने पहुंचे.
/mayapuri/media/media_files/edP8ISVDjwFmnASezFvN.webp)
आयशा खान भी आई नज़र
इस दौरान बिग बॉस फेम आयशा खान भी नज़र आई. उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी. जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी. वहीं अनुप्रिया गोयनका, आहना कुमरा, जिन्हें लिपस्टिक अंडर माई बुर्का में देखा गया था, सोनू के टीटू फेम सनी सिंह और सलमान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा, हरलीन सेठी, ऋत्विक साहोरे, मेयांग चांग जैसे सितारों भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/088964d67e0b8eef24ef2650bd538ace0df4b7995b265eacc343198e388f5d35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/655c7fade769a68b290e1c71c64c65da5e8a64f305846ce67e3162ca7577b6b4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/93bc7f112880df8b00c2a49d4fa5446edba6add6d9efac4b034514d623d4d0e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/79a289201fef8f6c92563effe47a39c1a62b6e3cf1cb0a2ce46794877a833e9e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49f01e4d8f9d7caa5f43d71533031d8e5e3d6990badbd1dfec582402767e4505.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d2b12e2bf8198c0335e343ddaa0a1d980f9de1f29bf1312b7b635390ec9300d9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c529c959b690f1aa5a062dae34b6a31e26b2024c357914d684464d063f71aa50.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3c9767ca26bc40e1faa8c01c6b6b58b1170196bab1240662deceed057d003342.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1769572804281f0da360c78bddf99a3cffdc4c52dfcd13fd9713bc7d625530ac.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8ce9b1ff2ea9c1c817f16cbdd1dcb9750071fa7980e28b45268e9d05296c2a62.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ffeadf856f9bbc9fedbd4bfdeab161e813e1355df59c20b6e168056d64bd0864.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fca8046807613dfee5b8ba9cd42b969655ef756976247e888fd328c8d3248eff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/10c82a00f351d933f19957fc07518a59ff6fc957c0bbffd49a966b455b46b8b8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c75cb3d76609d3dade6bca5d332aef5b4874a6a36e6c9f81df7df693baaa4614.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb90e761-4d4.jpg)
बात करे अगर फिल्म की तो ‘बर्लिन' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को दिल्ली की 1990 की बर्फीली सर्दियों में ले जाती है, जहां जासूसी चल रही है. फिल्म के बारे में अतुल ने कहा कि हमने एक जासूसी थ्रिलर बनाई है, जो दर्शकों को बांध कर रखेगी. अपारशक्ति और इश्वाक के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है. मुझे विश्वास है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे.
/mayapuri/media/media_files/8lULAmn9JVhOa8RIgnLt.webp)
क्या है किरदार
इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अपने पुराने किरदारों से बाहर निकलकर, एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के रूप में दिखाई देंगे, जिसे खामोशी में छिपे रहस्यों को उजागर करने का काम सौंपा गया है. वहीं एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका एक रहस्यमय एजेंट का किरदार निभाएंगी. फिल्म में राहुल बोस भी एक खुफिया अधिकारी का रोल निभा रहे हैं. जो न केवल बाहरी खतरों से बल्कि अपनी एजेंसी के भीतर की चीजों से भी लड़ेंगे.
आपको बता दें कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर लॉस एंजिल्स 2023 के भारतीय फिल्म महोत्सव में हुआ था. अपारशक्ति खुराना की यह फिल्म कल यानि 13 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी.
WRITTEN BY PRIYANKA YADAV
Read More:
अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में अपने स्वास्थ्य संघर्षों के बारे में की बात
Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर की खुदकुशी
इस दिन से शुरू होगा 'The Great Indian Kapil Show' सीजन 2
Jr NTR ने 'Devara' के रिलीज पर खुलकर की बात, कहा-‘मैं बहुत नर्वस हूं’
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)