/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/refugee-abhishek-bachchan-kareena-kapoor-2025-07-05-15-14-13.jpeg)
आज से 25 साल पहले 2000 में एक फिल्म आई थी 'रिफ्यूजी' इस फिल्म से बॉलीवुड में दो ऐसे कलाकारों ने कदम रखा था, जो आज न सिर्फ जाना- माना नाम है बल्कि हजारों दिल की धड़कनों में भी समाये हुए है. हम बात कर रहे है सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों से आने वाले अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान की. अभिषेक और करीना ने इस फिल्म से एकसाथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. जे पी दत्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इससे शुरू हुई दो जिंदगियों की अलग-अलग संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक यात्राएं, जो आज 25 वर्षों बाद भी जारी हैं—बेहद मज़बूती और सम्मान के साथ!
अभिषेक 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन और प्रतिष्ठित अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन के पुत्र हैं. वे एक ऐसे घराने से आते हैं जहाँ अभिनय और साहित्य दोनों की गहरी विरासत रही है. उनके दादा डॉ. हरिवंशराय बच्चन हिंदी साहित्य के सर्वश्रेष्ठ कवियों में गिने जाते हैं. अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी विश्व सुंदरी रह चुकी हैं और भारतीय सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है.
वहीं करीना कपूर खान भी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली फिल्मी वंश—कपूर परिवार—से आती हैं. वे भारतीय रंगमंच और सिनेमा के महान स्तंभ पृथ्वीराज कपूर की परपोती और शोमैन राज कपूर की पोती हैं. उनके पिता रणधीर कपूर और माँ बबीता दोनों ही जाने-माने अभिनेता रहे हैं. उनके चाचा ऋषि कपूर, चाची नीतू कपूर भी हिंदी फिल्म जगत के अत्यंत चर्चित और प्रतिष्ठित नामों में शुमार हैं. बहन करिश्मा कपूर 90 के दशक की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जबकि उनके भाई रणबीर कपूर आज के दौर के सबसे प्रतिभाशाली और सफल सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. वहीं, उनकी भाभी आलिया भट्ट भी नई पीढ़ी की सबसे सशक्त अभिनेत्रियों में शामिल हैं.
"पहचान विरासत से नहीं, संघर्ष से बनती है और इस सफर ने वो कर दिखाया."
अभिषेक बच्चन का करियर शुरुआती वर्षों में चुनौतियों से भरा रहा. 'रिफ्यूजी' के बाद उनके करियर ने गति पकड़ने में समय लिया, लेकिन जब सही मौके मिले, तो उन्होंने खुद को नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'युवा', 'गुरु', 'सरकार', 'सरकार राज', 'बंटी और बबली', 'धूम' सीरीज, 'पा', 'दोस्ताना', 'दिल्ली 6', 'बोल बच्चन', 'बॉब बिस्वास' और 'दसवीं' शामिल हैं. उन्होंने रोमांटिक हीरो से लेकर गंभीर राजनीतिक किरदारों तक हर शैली में अभिनय का लोहा मनवाया है.
"वो शुरुआत नहीं जो बड़ी हो, मंज़िल बड़ी होनी चाहिए – और मंज़िल आज सामने है."
करीना कपूर का करियर अपेक्षाकृत अधिक स्थिर और ऊंचाई भरा रहा. उन्हें 'रिफ्यूजी' में अभिनय के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'जब वी मेट', 'चमेली', 'ओमकारा', 'कभी खुशी कभी ग़म', '3 इडियट्स', 'उड़ता पंजाब', 'बजरंगी भाईजान', 'अशोका', 'तालाश', 'सिंघम रिटर्न्स', 'अंग्रेजी मीडियम' और 'द बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्में शामिल हैं. करीना ने हर शैली में खुद को साबित करते हुए ग्लैमर और गंभीरता का बेहतरीन संतुलन बनाया, और आज भी वे बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार हैं.
अभिषेक और करीना ने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया कि केवल विरासत टिकाऊ सितारा नहीं बनाती; प्रतिभा, अनुशासन और दर्शकों से जुड़ाव ही किसी कलाकार को बुलंदी तक पहुँचाते हैं. उन्होंने दिखा दिया कि सितारे जन्म से नहीं, संघर्ष और निरंतरता से बनते हैं और इसी ने उन्हें 25 साल तक दर्शकों के दिलों में बनाए रखा.
'मायापुरी' परिवार की ओर से अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को 25 शानदार फिल्मी वर्षों की बधाई. हम आपका भविष्य मंगलमय होने की कामना करते हैं.
Read More
Dhadak 2 Trailar: Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Tags : abhishek bachchan childhood photos | Abhishek Bachchan Movies Hit or Flop | Abhishek Bachchan film | abhishek bachchan films | abhishek bachchan new movie | Abhishek Bachchan News | actress kareena kapoor khan news today | kareena kapoor new movie | kareena kapoor new movie trailer | kareena kapoor news | kareena kapoor news today hindi | Kareena Kapoor fashion | Kareena Kapoor film | kareena kapoor first ott release