/mayapuri/media/media_files/2025/07/04/border-2-fwice-2025-07-04-16-26-40.jpg)
ताजा खबर: पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में कास्ट किए जाने के बाद पैदा हुआ विवाद अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. इस विवाद की चपेट में आए मशहूर अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ को FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज) द्वारा बैन कर दिया गया था. हालांकि, अब खबर आ रही है कि दिलजीत को इस बैन से आंशिक राहत मिल गई है और उन्हें अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी करने की अनुमति मिल चुकी है.
भूषण कुमार की अपील पर लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, FWICE अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने पुष्टि की कि यह फैसला फिल्म 'बॉर्डर 2' के निर्माता भूषण कुमार की व्यक्तिगत अपील के बाद लिया गया. भूषण कुमार ने फेडरेशन से विनती की कि चूंकि फिल्म 80–85% तक पूरी हो चुकी है और दिलजीत की अधिकतर शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, इसलिए फिल्म के लिए उन्हें काम करने की इजाजत दी जाए.
अशोक पंडित ने भी दी जानकारी
फेडरेशन से जुड़े अशोक पंडित ने बताया, “भूषण जी और उनकी टीम देशहित में फैसला लेना चाहती थी. लेकिन उन्होंने यह भी समझाया कि फिल्म का अधिकतर हिस्सा शूट हो चुका है. उन्होंने दिलजीत दोसांझ को इस फिल्म को पूरा करने देने का अनुरोध किया और यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में दिलजीत को किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं किया जाएगा. इस आश्वासन को वे लिखित रूप में देने को भी तैयार हैं.”
आगे की फिल्मों में रोक बरकरार
हालांकि, FWICE ने यह भी साफ किया कि यह राहत सिर्फ 'बॉर्डर 2' के लिए दी गई है. आगे की किसी भी फिल्म में दिलजीत को कास्ट करने पर रोक अभी भी बरकरार है. अशोक पंडित ने यह भी चेतावनी दी कि, “जो भी निर्माता आगे दिलजीत को अपनी फिल्म में कास्ट करेगा, उसे संभावित नुकसान की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी. फेडरेशन ऐसे किसी नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.”
विवाद की जड़: हानिया आमिर की कास्टिंग
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 'सरदार जी 3' का ट्रेलर (Sardaar Ji 3 Trailar) रिलीज हुआ और उसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Pakistani Actress hania aamir) की झलक दिखी. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी (Phalgam Attack) हमले के बाद देश में पाकिस्तान विरोधी माहौल और अधिक उग्र हो गया था. हानिया आमिर उन पाकिस्तानी हस्तियों में से थीं जिन्होंने भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की थी. ऐसे में उनकी किसी भारतीय फिल्म में मौजूदगी ने विवाद को और हवा दे दी.
'बॉर्डर 2' में दिलजीत की मौजूदगी
फिलहाल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग (Border 2 Shooting) पुणे में चल रही है. इस देशभक्ति फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसमें सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन (Sunny Deol, Ahan Shetty, Varun Dhawan) जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. दिलजीत दोसांझ का इस फिल्म में मुख्य किरदार है और दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं
border 2 film hindi | border 2 film | border 2 movie news | border 2 movie update | diljit dosanjh.border 2 | diljit dosanjh controversy | Diljit Dosanjh news
Read More
Metro In Dino Movie Review: शहर की भीड़ में गुम रिश्तों की कहानी है मेट्रो... इन दिनो'
The Traitor Winner:Urfi Javed ने दिखाया गेम में दम, Nikita Luther के साथ मिलकर जीती ट्रॉफी