Advertisment

संघर्ष से सफलता तक: Dharmendra और Manoj Kumar की दोस्ती की कहानी

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश की आम जनता तक सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र (Dharmendra) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) में कितनी ही गहरी दोस्ती थी. लेकिन अब दोस्ती का यह हाथ छूट गया है, एक साथी इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. लेकिन.....

New Update
From struggle to success the story of friendship between Dharmendra and Manoj Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांपते हाथों के साथ जब एक जिगरी दोस्त अपने ख़ास दोस्त के निधन पर शोक मनाने जाता है, तो यह देखना कष्टदायी होता है. ऐसा ही कुछ हुआ 89 साल के भारतीय सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र के साथ. 4 अप्रैल को जब वह अपने संघर्ष के साथी और दिग्गज एक्टर- निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर पहुंचे तो सभी की आँखे नम थी. इस दौरान उन्होंने शोक जताते हुए कहा, “हमारी एक साथ कई यादें हैं. हमने फिल्म उद्योग में अपने शुरुआती दिन एक साथ बिताए थे.”

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश की आम जनता तक सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र और मनोज कुमार में कितनी ही गहरी दोस्ती थी. लेकिन अब दोस्ती का यह हाथ छूट गया है, एक साथी इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. लेकिन वह अलविदा नहीं कह पाया अपनी दोस्ती को! मनोज कुमार और धर्मेंद्र की दोस्ती बहुत पुरानी है और आज हम आपको धर्मेंद्र और मनोज कुमार की दोस्ती के सुनहरे किस्से बताने जा रहे हैं. दरअसल हुआ यूँ कि धर्मेंद्र और मनोज एकसाथ इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का अजमाने आए थे. लेकिन ऐसा भी दौर आया जब ये दोनों ही महान कलाकार अपना हौसला हार चुके थे. 

Dharmendra and Manoj Kumar

बात उन दिनों की है जब भारत कुमार उर्फ़ मनोज कुमार फिल्मों में अपना नाम बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात धर्मेंद्र से हुई. दोनों की दोस्ती गहराई और उन्होंने एक-साथ काफी अच्छा और बुरा समय देखा. मनोज कुमार ही वह शख्स हैं, जिनकी वजह से फैंस को आज धर्मेंद्र जैसे कलाकार मिला. 

जब धर्मेंद्र को स्टेशन पर रोका

Dharmendra and Manoj Kumar

कहा जाता है कि एक बार तो ऐसा भी हुआ था कि मनोज कुमार ने अपने दोस्त धर्मेंद्र के लिए एक फिल्म भी छोड़ दी थी. लेकिन इनकी दोस्ती ऐसी थी कि जब धर्मेंद्र को यह बात पता चली तो उन्होंने भी वह फिल्म छोड़ दी. इसके अलावा एक और किस्सा यह भी है कि जब करियर बनाने के चक्कर में ही-मैन को शहर में भूखे-प्यासे कई दिन गुजारने पड़े, तो उन्होंने वापस अपने घर लौटने का निर्णय लिया. ये उन दिनों की बात है, जब धर्मेंद्र मुंबई में एक रोल के लिए संघर्ष कर रहे थे. उस समय मनोज कुमार की किस्मत भी इंडस्ट्री में उनका कुछ खास साथ नहीं दे रही थी. हालांकि, राइटिंग टैलेंट के दम पर जैसे-तैसे मनोज कुमार का खर्चा-पानी निकल जाता था.

Dharmendra and Manoj Kumar
 
लेकिन धर्मेंद्र के पास उम्मीद के अलावा कोई ऐसी चीज नहीं थी, जो उन्हें भूख-प्यास से बेबस होकर मुंबई में रहने की वजह दे. जब सालोंसाल के संघर्ष के बाद भी धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने वापस पंजाब लौटने का मन बना लिया और अपना सामान पैक करके ट्रेन में बैठ गए. लेकिन जैसे ही मनोज कुमार को इस बात की जानकारी मिली, वह तुरंत अपने दोस्त को जल्दबाजी में ये फैसला लेने से रोकने के लिए स्टेशन पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र को समझाया कि वह हिम्मत रखे, वक्त जरूर बदलेगा. मनोज कुमार के काफी समझाने-बुझाने के बाद धर्मेंद्र आखिरकार मान गए और उन्होंने दोबारा फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना शुरू कर दिया. धर्मेंद्र की किस्मत पलटी और उन्हें 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' मिली. इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र ने जिंदगी में कभी पलटकर नहीं देखा और एक के बाद एक यादगार फिल्में दी. ये मनोज कुमार की ही कोशिश थी कि धर्मेंद्र हिंदी फिल्म जगत का लोकप्रिय चेहरा बन गए. 

 फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे'

धर्मेंद्र और मनोज कुमार की दोस्ती एक मिसाल बन चुकी है, जो न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि हर व्यक्ति के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ गई है. दोनों ने एक-दूसरे का साथ हमेशा दिया, चाहे वह मुश्किल वक्त हो या सफलता के पल. उनका रिश्ता सिर्फ एक दोस्ती नहीं था, बल्कि एक जीवनभर की साझेदारी थी, जिसमें आपसी विश्वास और समर्पण था. 

 manoj dharmendr

मनोज कुमार का योगदान धर्मेंद्र की सफलता में अनमोल था. आज जब मनोज कुमार नहीं रहे, तो धर्मेंद्र अपने इस सच्चे दोस्त को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए. उनके शब्दों में गहरी भावना और सम्मान था, जो उनके रिश्ते की सच्चाई को बयां करता है. यह दोस्ती और संघर्ष की कहानी एक अमिट याद बनकर हमेशा के लिए जीवित रहेगी. 

 manoj dharmendr

मनोज कुमार के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, और धर्मेंद्र की दिल छूने वाली श्रद्धांजलि से यह साबित हो गया कि सच्ची दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, वह हमेशा दिलों में बसी रहती है. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Akshay Kumar Reject Mrigdeep Singh Lamba Film: अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म, जानें वजह

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज एक्टर Manoj Kumar, Akshay Kumar समेत हस्तियों ने दी दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि

Tags : Bollywood Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away | Bollywood Reactions on Manoj kumar Passes Away | Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away | Bollywood Celebs ने दी Manoj kumar Ji को श्रद्धांजलि | Manoj Kumar condolences | Legendary Actor Manoj Kumar Passes Away At 87 in Mumbai | Manoj Kumar Death Full Video | Manoj Kumar Death News | Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन | Manoj Kumar dies | manoj kumar news | Manoj Kumar Passes Away | Popular actor and film director Manoj Kumar passes away at 87 | Veteran Actor Manoj Kumar Passes Away at 87 | Tribute To Manoj kumar | Dharmendra | about Dharmendra

#Dharmendra #Manoj Kumar #about Dharmendra #Tribute To Manoj kumar #manoj kumar death #Veteran Actor Manoj Kumar Passes Away at 87 #Manoj Kumar Death News #Manoj Kumar Passes Away #Legendary Actor Manoj Kumar Passes Away At 87 in Mumbai #Manoj Kumar dies #Popular actor and film director Manoj Kumar passes away at 87 #Manoj Kumar Death Full Video #manoj kumar news #Bollywood Reactions on Manoj kumar Passes Away #Manoj Kumar last Rites #Bollywood Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away #Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away #Manoj Kumar condolences #Bollywood Celebs ने दी Manoj kumar Ji को श्रद्धांजलि #Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन
Advertisment
Latest Stories