/mayapuri/media/media_files/dQg3b4WNpY0zkKfT0bqB.jpg)
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अंबानी परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका अंबानी और ईशा अंबानी मौजूद थे. इस अवसर पर एंटीलिया में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटिज भी दिखे. जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए.
/mayapuri/media/media_files/Qa4VkKIRyUUFU6wo0cbp.webp)
छाया रेड का जादू
इन कार्यक्रम में बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस ने रेड कलर को चुना. बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर खान ने रेड सूट में सबका दिल जीत लिया. वही उनके पति सैफ अली खान ने भी रेड कुरते को वाइट धोती के साथ पहना था. दोनों ने मीडिया को जमकर पोज़ भी दिए. पार्टी में सोनम कपूर भी रेड लहंगे में गजब ढा रही थी. वह यहाँ अपने पति आनंद आहूजा के साथ आई थी. वही उनके पापा अनिल कपूर भी अपनी पत्नी के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे. बॉलीवुड की स्त्री कही जाने वाली श्रद्धा कपूर भी इस मौके पर अपना जलवा दिखा रही थी, उन्होंने रेड कलर के शरारा सूट पहना था. जिसमें वह बेहद एलिगेंट लग रही थी. वही भूमि पेडनेकर भी इस अवसर पर लाल बनारसी सूट में जुड़ा बनाए देखी गई. उन्होंने बालों में गजरा लगाया हुआ था.
/mayapuri/media/media_files/mVemILaK8Fjz1MyCuI3j.webp)
/mayapuri/media/media_files/xizqk0fvSylCN3dzMgfG.webp)
तमना लग रही थी अप्सरा
स्त्री 2 से अपने डांस का जादू बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तमना भाटिया ने इन सबसे अलग पर्पल कलर को चुना. उन्होंने पर्पल कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें वह स्वर्ग से उतरी हुई किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. इस पार्टी में कॉकटेल फेम डायना पेंटी भी नज़र आई, जिन्होंने गोल्डन कलर का शरारा सूट पहना था. यह सूट उनपर खूब जच रहा था.
/mayapuri/media/media_files/2tyIHH3FfqBlTn1pOpwS.jpg)
कपल्स की दिखी टियुनिंग
कपल की बात करे तो पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा अडवानी के साथ नज़र आए. वही रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ पोज़ देते दिखे. जवान फिल्म के निर्देशक एटली कुमार अपनी वाइफ कृष्णा कुमार के साथ मीडिया को पोज़ देते देखे गए. वहीं बॉलीवुड के ‘पौधा मैन’ कहे जाने वाले जैकी श्रॉफ हाथ में पौधा लिए हुए अपनी पूरी फैमिली वाइफ, बेटे टाइगर और बेटी कृष्णा के साथ इस कार्यक्रम में नज़र आए. भोजपुरी स्टार रवि किशन भी इस मौके पर अपने परिवार के साथ मौजूद थे. संजय दत्त भी इस सेलिब्रेशन में पत्नी मान्यता के साथ पहुंचे थे.
/mayapuri/media/media_files/4xa4PcF3icaoLnwOgjMM.webp)
/mayapuri/media/media_files/10ndtD5HN0epVoBbuCGH.webp)
/mayapuri/media/media_files/4VYe1Z6mD4WVtaQ34aCS.webp)
/mayapuri/media/media_files/q4MHdKnuOk8JNmFP11df.webp)
/mayapuri/media/media_files/fXYLWWbLkizamPP3k6U2.webp)
/mayapuri/media/media_files/7mUFJJn9IDXAdDDdPBCz.webp)
/mayapuri/media/media_files/DtzJmHUnikSdjZHI5Qhb.webp)
/mayapuri/media/media_files/0vnuU22a62RbA6v0Wbib.webp)
इस सेलिब्रेशन में अदनाम सामी और बोमन ईरानी ने भी शिरकत ली. मिस्टर प्रोफेशनलिस्ट आमिर खान भी इस मौके पर वह अपने दोनों बेटे जुनैद और आजाद राव खान के साथ नज़र आए. उन्होंने शोर्ट पिंक कुरता पहना था. वही क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपनी फैमिली के साथ एंटीलिया जश्न मनाने पहुंचे थे.
/mayapuri/media/media_files/KY3Cbps9vNJKtQ3384v7.webp)
/mayapuri/media/media_files/MQLSB1rvyQ4ooQl2uRHq.webp)
/mayapuri/media/media_files/giFM0LXhxzgQlsvEuWp3.webp)
/mayapuri/media/media_files/vvZhVp5UmGkfZI6cBn6z.webp)
/mayapuri/media/media_files/OehKzUshADL5D8Vr4Rqn.webp)
/mayapuri/media/media_files/rKoZl9KxM8IpqHCc81DA.webp)
/mayapuri/media/media_files/zwfveAiNkWllyqKpcmsu.jpeg)
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान डार्क ब्राउन कलर की शर्ट को वाइट जींस के साथ पहने दिखे. वही हाल ही में ब्रेकअप का दर्द झेल रहे अर्जुन कपूर पापा बोनी कपूर और बहन अंशुला कपूर के साथ नज़र आए. इस मौके आर राजकुमार राव और रेखा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसके आलावा काजोल, तुषार कपूर, शान, सुनील शेट्टी भी इस सेलिब्रेशनका हिस्सा बने. वही करण जौहर पीकॉक ग्रीन ट्रेडिशनल आउटफिट में सेलिब्रेशन में नज़र आए. एक्ट्रेस सारा अली खान भी अपने भाई इब्राहिम के साथ इस सेलिब्रेशन में शामिल हुई.
/mayapuri/media/media_files/tmcf9PkvgNyYuEjujSAo.webp)
/mayapuri/media/media_files/FKVDh8WdNK7ABEdtf0la.webp)
/mayapuri/media/media_files/5KEhlqT6shij9oseKcLI.webp)
/mayapuri/media/media_files/P0fsUm6joc9WYERga2Th.webp)
/mayapuri/media/media_files/ZqkHgcm6lYr2XP7nSavK.webp)
/mayapuri/media/media_files/m0vipAEGYOEwPLmMqyNF.webp)
/mayapuri/media/media_files/rKaXe08I4R8J4y9wxMGY.webp)
/mayapuri/media/media_files/znesuzL6cSrot14R2mFG.webp)
वही सोशल मीडिया सेंसेशन कहे जाने वाले ओरी भी अपने अलग अवतार में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने ग्रीन कुरता और वाइट पजामा पहना था.
by priyanka yadav
Read More:
रोहित शेट्टी ने Singham Again के क्लाइमेक्स में किए बड़े बदलाव
कंगना रनौत की फिल्म Emergency को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर Vikas Sethi का हुआ निधन
IC 814 के ‘चीफ’ राजीव ठाकुर ने Kapil Sharma को दिया सफलता का क्रेडिट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/PVsogxWzUjXHqs520AR9.webp)
/mayapuri/media/media_files/rGy1R1XcbxOyBj3TyCP2.webp)
/mayapuri/media/media_files/9etTMRnX4wtvFwyb1B9Z.webp)
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)