Advertisment

Bigg Boss के कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी से जगमगाई Gaurav Khanna की बर्थडे नाइट

टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना ने अपना 44वां जन्मदिन बेहद खास और यादगार अंदाज़ में मनाया। इस खास मौके पर उनके जश्न की झलकियों ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा रही।

New Update
movie (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपने 44वें जन्मदिन को बेहद खास और यादगार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. 11 दिसंबर की शाम को आयोजित इस ग्रैंड बर्थडे बैश में टीवी, म्यूज़िक और सोशल मीडिया जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की. खास बात यह रही कि इस पार्टी में ‘बिग बॉस 19’ के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स भी नजर आए, जिन्होंने गौरव की जीत और उनके जन्मदिन का जश्न साथ मिलकर मनाया.

Advertisment

Bigg Boss 19 winner Gaurav Khanna celebrates birthday with Pranit More,  Kunickaa Sadanand, Amaal Mallik, Mridul Tiwari and others

सिद्धिविनायक के दर्शन से लेकर ग्रैंड पार्टी तक

अपने ख़ास दिन की शुरुआत उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन करके  की, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद रात में गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) के साथ एक भव्य बर्थडे पार्टी होस्ट की, जो चर्चा में रही.

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna seeks blessings at Siddhivinayak temple after  his win; Pranit More and Mridul Tiwari join him | - The Times of India

गौरव और आकांक्षा की शानदार केमिस्ट्री

बर्थडे पार्टी में गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) साथ में पोज देते नजर आए. दोनों की जोड़ी बेहद स्टाइलिश और प्यारी लगी. गौरव पीले रंग का शानदार कोट, सफेद शर्ट और पैंट के साथ अपने सिग्नेचर सनग्लासेस में नजर आए, वहीं आकांक्षा ने लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना था. कैमरे के सामने गौरव ने अपनी पत्नी को किस भी किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

Also Read:Radhika Apte: राधिका आप्टे ने रोमांटिक फिल्मों में महिलाओं की गलत छवि पर साधा निशाना

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna and his wife Akanksha's fairytale love story

राजन शाही और इशिका शाही की मौजूदगी

इस पार्टी में मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) अपनी बेटी इशिका शाही (Ishika Shahi) के साथ पहुंचे. गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ के दौरान राजन शाही ने गौरव खन्ना को खुलकर सपोर्ट किया था.

Gaurav Khanna Joins Rajan Shahi and his Daughter Ishika New Project - Roj  Ka Drama

अमाल मलिक और शहबाज बडेशा की मस्ती

गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) और शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha) भी नजर आए. दोनों कैमरे के सामने मस्ती करते दिखे. भले ही शो के दौरान उनकी गौरव से अनबन रही हो, लेकिन पार्टी में सभी गिले-शिकवे भुलाकर वे जश्न में शामिल हुए.

अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने भी पार्टी में साथ शिरकत की. दोनों की गौरव खन्ना से अच्छी दोस्ती है और वे उनकी जीत से बेहद खुश नजर आए.

अवेज दरबार और नगमा मिराजकर की एंट्री

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवेज दरबार (Awez Darbar) अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) के साथ पार्टी में पहुंचे और दोनों ने पैपराज़ी को जमकर पोज दिए.

कुनिका सदानंद बेटे आयान के साथ पहुंचीं

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) अपने बेटे अयान लाल (Ayaan Lal) के साथ पार्टी में पहुंचीं. कुनिका और गौरव खन्ना ने कैमरे के सामने एक-दूसरे को गले लगाया और खूब प्यार लुटाया.

मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक 

‘बिग बॉस 19’ में पसंद की गई मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) की दोस्ती पार्टी में भी देखने को मिली.

नेहल चुडासमा और नीलम गिरी भी रहीं मौजूद

इस पार्टी में  नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने  गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक और अमाल मलिक के साथ जमकर पोज दिए. वहीं नीलम गिरी (Neelam Giri) भी पार्टी में नजर आईं. शो में भले ही गौरव और नीलम के बीच मतभेद रहे हों, लेकिन पार्टी में दोनों की बॉन्डिंग अलग ही नजर आई.

ईशा मालवीय और पूजा बनर्जी का ब्लैक लुक

ईशा मालवीय (Isha Malviya) और पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) को भी गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में देखा गया. दोनों एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.

Also Read: फ़िल्मों की दुनिया से मेरा परिचय मेरी दादी से हुआ: अहान पांडे

इन सितारों ने भी बढ़ाई पार्टी की रौनक

इसके अलावा अर्चना गौतम (Archana Gautam), प्रणित मोरे (Pranit More), ‘अनुपमा’ में गौरव की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, फैजल शेख (Faisal Shaikh), हुसैन कुवाजेरवाला (Hussain Kuwajerwala) सहित कई अन्य सितारे भी इस ग्रैंड बर्थडे बैश का हिस्सा बने.

Also read; Friendship Story: धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की वो अजब गजब पहली मुलाकात

anupamaa Actor Gaurav Khanna | Bigg Boss 19 winner | 'Bigg Boss 19 | TV Industry Superstar | Gaurav Khanna Birthday | Gaurav Khanna Birthday Party | Indian Television Star | richest Indian television star not present in content

Also Read:एडिट II प्रस्तुत करता है भाबीजी घर पर हैं 2.0 - एक अलौकिक स्पिन के साथ कॉमेडी का दंगा

Advertisment
Latest Stories