/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/guru-nanak-jayanti-2025-2025-11-05-18-20-01.jpg)
आज देशभर में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है. यह पवित्र दिवस सिख धर्म के संस्थापक और महान संत गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. गुरुपर्व न सिर्फ उत्सव का प्रतीक है, बल्कि यह आध्यात्मिक जागरण, समानता, करुणा और भक्ति के संदेश को याद करने का अवसर भी है. देश और दुनिया भर में सिख समुदाय और गुरु नानक देव जी के अनुयायी आज विशेष कीर्तन, अरदास और सेवा के माध्यम से उनके उपदेशों को नमन कर रहे हैं. गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं — "एक ओंकार," "सबमें एक ही प्रभु है" और "सच्चा रहो, सेवा करो" — आज भी मानवता के मार्ग को आलोकित कर रही हैं. यह पावन दिन हम सभी को न केवल उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर देता है, बल्कि एकता, प्रेम और भक्ति की भावना को जीवन में उतारने की याद भी दिलाता है. (Guru Nanak Jayanti 2025 celebration India)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/11/guru-nanak-jayanti-2024-11-ed31c3fac57ea1f3df2f7b302987b7a0-scaled-576992.jpg?impolicy=website&width=0&height=0)
/mayapuri/media/post_attachments/cdn/shop/products/1936366043190A_1_1_large-364312.jpg?v=1595596570)
इस पावन अवसर पर देशभर के गुरुद्वारे खूबसूरती से सजाए जाते हैं. दीपों, फूलों और रोशनी से नहाए गुरुद्वारों में भक्ति और सेवा का वातावरण रहता है. श्रद्धालु सुबह से ही कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा करते हैं और गुरु नानक देव जी को नमन करते हैं. हर ओर “सत नाम श्री वाहेगुरु” की गूंज वातावरण को और भी पवित्र बना देती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/4/41/Sri_Dera_Baba_Nanak_Sahib-187538.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/gallery/840_-/2022/11/ani-1-1667885818-130913.jpg)
प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनकी शिक्षाओं को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करते रहते हैं. करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रेरक हैं. प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर करें कि उनका ब्रह्म प्रकाश हमेशा हमारी पृथ्वी को प्रकाशित करता रहे.”
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦਾ ਜੀਵਨ ਅਤੇ ਸੰਦੇਸ਼ ਮਨੁੱਖਤਾ ਨੂੰ ਸਦੀਵੀ ਗਿਆਨ ਨਾਲ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ ਕਰਦਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ। ਦਇਆ, ਸਮਾਨਤਾ, ਨਿਮਰਤਾ ਅਤੇ ਸੇਵਾ ਦੀਆਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਸਿੱਖਿਆਵਾਂ ਬਹੁਤ ਪ੍ਰੇਰਨਾਦਾਇਕ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀਆਂ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਬ੍ਰਹਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਸਾਡੇ ਗ੍ਰਹਿ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਲਈ ਰੌਸ਼ਨ ਕਰਦਾ ਰਹੇ। pic.twitter.com/qJqvQyQvep
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits Ameerpet Gurudwara in Hyderabad, Telangana on the occasion of Guru Nanak Jayanti. pic.twitter.com/CemgksUvW7
— ANI (@ANI) November 27, 2023
इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की कोटि-कोटि शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ा यह दिव्य अवसर हर किसी के लिए सुख, शांति, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए। पावन स्नान, दान-पुण्य, आरती और पूजन से जुड़ी हमारी यह पवित्र परंपरा सबके जीवन को प्रकाशित करे.”
सेलिब्रिटीज ने दी गुरुपर्व की शुभकामनाएं
गुरु नानक जयंती के अवसर पर मनोरंजन जगत के कई सितारों ने गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं. करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शांति, एकता और आस्था का संदेश साझा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/11/05/karana-kapara-thaljata-thasajha-oura-akashhaya-kamara_b6fd67a6bb4a4452c2f948f1493c02f4-865398.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
अक्षय कुमार ने दी शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फैंस को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुरु नानक देव की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हैप्पी गुरु नानक जयंती!’ (Sikh festival Guru Nanak Jayanti worldwide)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/asfsf-1-430732.jpeg)
करीना शेयर की स्टोरी
खूबसूरत और प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की. उन्होंने अपने फॉलोअर्स के बीच त्योहार की सकारात्मकता फैलाते हुए एक दिल और हाथ जोड़े हुए इमोजी भी शेयर किए.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/kareena_28-314445.jpg)
दिलजीत दोसांझ भावुक संदेश किया साझा
पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए एकता और शांति का जश्न मनाते हुए एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, “दिलों की यह एकता कह रही है चारों कोने मेरा परिवार हैं. मैं हर कण को नमन करता हूं. मैं हर कण का सम्मान से अभिवादन करता हूं. गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!” (Spiritual awakening and Guru Nanak teachings)
/mayapuri/media/post_attachments/7a0d6ab8-737.png)
शिल्पा शेट्टी बोलीं- ‘शुभ गुरुपर्व’
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ‘शुभ गुरुपर्व’ लिखा
.
अनुपम खेर ने दी शुभकामनाएं
प्रतिभाशाली अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस मौके पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में वो किसी फिल्म के लिए पगड़ी वाले लुक में सिख बने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप सभी को गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!’ (Gurpurab 2025 special prayers and kirtan)
कौन थे गुरु नानक देव?
गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 ईस्वी में तलवंडी नाम के गांव में हुआ था, जो आज पाकिस्तान में ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है . उनके माता-पिता का नाम मेहता कालूचंद और माता त्रिप्ता देवी था. बचपन से ही उनमें ईश्वर के प्रति गहरा लगाव और समाज में फैले भेदभाव के खिलाफ सोच दिखाई देती थी. उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच और दिखावे पर आधारित धार्मिक परंपराओं को नकारते हुए प्रेम, समानता और एक ईश्वर की उपासना का संदेश दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/current-affairs/wp-content/uploads/2025/04/guru_nanak-749216.jpg)
सिख धर्म का महत्त्व
गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी और ईश्वर की एकत्व भावना, मानव समानता और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. उनकी शिक्षाएं गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित हैं, जो सिख धर्म का आध्यात्मिक आधार है. गुरु नानक जयंती सिखों के लिए उनके उपदेशों में और गहनता से उतरने व ईश्वर के साथ आध्यात्मिक संबंध को मजबूत करने का अवसर है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/08/gurugrantsahibd-531388.jpg)
गुरु नानक देव जी की मुख्य शिक्षाएं
ईश्वर एक है (इक ओंकार)
गुरु नानक की प्रमुख शिक्षा है 'इक ओंकार' अर्थात् ईश्वर एक हैं, निराकार हैं, सर्वव्यापी और कालातीत हैं. यह विचार एकता और समानता को प्रोत्साहित करता है. (“Ek Onkar” and Guru Nanak life lessons)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/Ek-Onkar-894096.jpg)
समानता और भाईचारा
गुरु नानक ने जाति-पांति और भेदभाव का विरोध किया. उनके अनुसार हर मनुष्य ईश्वर की दृष्टि में समान है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या लिंग का हो.
![]()
जयंती के उत्सव
अमृत बेला (प्रातः कालीन प्रार्थना)
दिन की शुरुआत गुरुद्वारों में प्रातःकालीन प्रार्थना और आसा की वार सहित कीर्तन से होती है. वातावरण भक्ति और शांति से भर उठता है.
नगर कीर्तन
गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के साथ नगर कीर्तन निकाला जाता है. इसमें कीर्तन, सेवा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ श्रद्धालु शामिल होते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/media/details/Nagar_Kirtan_62J3gJE-546497.jpg)
नाम जपना और कीरत करनी
गुरु नानक ने ईश्वर का निरंतर स्मरण (नाम जपना) और परिश्रम तथा ईमानदार आजीविका के साथ जीवन जीने (कीरत करनी) की प्रेरणा दी. यह जीवन को आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से सार्थक बनाता है.
गुरबाणी पाठ और कथा
गुरुद्वारों में गुरबाणी का अखंड पाठ और गुरु नानक के उपदेशों पर कथा आयोजित होती है. इससे श्रद्धालु आध्यात्मिक ज्ञान का अनुभव करते हैं.
लंगर सेवा
लंगर में सभी को प्रेमपूर्वक भोजन करवाया जाता है. श्रद्धालु सेवा में भाग लेकर निस्वार्थ भाव और समानता का संदेश देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2025/11/05/1857260-dev-5-497349.png?im=Resize=(1200,900))
समुदाय सेवा
रक्तदान शिविर, पौधारोपण
वंड छकना
वंड छकना यानी दूसरों के साथ बांटकर खाने की भावना पर जोर दिया. इस सिद्धांत का स्वरूप लंगर में देखा जा सकता है, जहां सभी लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है. यह विनम्रता, समानता और सेवा का प्रतीक है. सही मायने में यह गुरु की प्रेरणा है.
/mayapuri/media/post_attachments/static/media/static/2019/11/01/Environment.869x568-511017.jpg)
गुरु नानक देव जी के उपदेश
1. परमात्मा एक ही है, वही सभी का रचयिता और पालनकर्ता है.
2. हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ, वही सच्चा मार्ग दिखाता है.
3. ईश्वर हर जगह और हर प्राणी में विद्यमान है, इसलिए किसी से भेदभाव न करो.
4. जो व्यक्ति ईश्वर की भक्ति में लीन होता है, उसे किसी का भय नहीं सताता.
5. ईमानदारी और मेहनत से जीवन यापन करो, यही सच्ची उपासना है.
6. कभी किसी के बारे में ना बुरा सोचो और ना बुरा करो, सभी के प्रति दया भाव रखो.
7. हमेशा प्रसन्न रहो और ईश्वर से अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगो.
8. अपनी कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में लगाओ, यही सच्चा दान है.
9. सबको समान दृष्टि से देखो, स्त्री और पुरुष दोनों एक समान हैं.
10. भोजन केवल शरीर को जीवित रखने के लिए है, लोभ की बुरी आदत मत डालो.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/1/3/7/4/137407268/editor/sikh-165580.jpg?1644363972)
गुरु नानक गुरु वाणी
इक ओंकार सतनाम करता पुरख
अकाल मूरत अजूनी सभम
गुरु परसाद जप आड़ सच जुगाड़ सच
है भी सच नानक होसे भी सच
सोचे सोच न हो वे
जो सोची लाख वार छुपे
छुप न होवै
जे लाइ हर लख्ता
रउखिया पुख न उतरी
जे बनना पूरिया पार
सहास्यांपा लाख वह है
ता एक न चले नाल
के वे सच यारा होइ ऐ
के वे कूड़े टूटते पाल
हुकुम रजाई चलना नानक लिखिए नाल!
देव दीपावली का शुभ अवसर
आज का दिन वास्तव में अत्यंत पावन और विशेष है, क्योंकि आज गुरु नानक जयंती के साथ-साथ देव दीपावली (Dev Diwali) का शुभ पर्व भी मनाया जा रहा है. एक ओर जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती श्रद्धा, भक्ति और सेवा के भाव से मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर आज के दिन देवताओं की दीपावली के रूप में काशी सहित देशभर में दीपों से आलोकित वातावरण दिखाई दे रहा है. देव दीपावली को ऐसा दिन माना गया है जब स्वर्ग के देवता पृथ्वी पर उतरकर गंगा तट पर दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन किया गया दान और पुण्य सीधे देवताओं तक पहुँचता है.
![]()
आज का यह पवित्र संगम — गुरु नानक जयंती और देव दीपावली — हमें आध्यात्मिकता, सेवा, करुणा और प्रकाश के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. यह दिन हर व्यक्ति को यह याद दिलाता है कि सच्ची श्रद्धा वही है जो दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाए और मानवता की सेवा को अपना धर्म बनाए.
Border 2 First Look: बहादुरी का एक नया अध्याय शुरू: बॉर्डर 2 से वरुण धवन का पहला लुक जारी
गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश हमें यह सिखाता है कि सच्ची श्रद्धा कर्म, सेवा और समानता में निहित है. गुरुपर्व के इस पावन दिवस पर यह संदेश मानवता के लिए सबसे बड़ा प्रकाश है.
FAQ
प्रश्न 1. गुरु नानक जयंती कब मनाई जाती है?
उत्तर: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाती है, जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ती है।
प्रश्न 2. गुरु नानक जयंती का महत्व क्या है?
उत्तर: यह पर्व न केवल गुरु नानक देव जी के जन्म और जीवन का सम्मान करता है, बल्कि समानता, सेवा, करुणा और भक्ति के उनके संदेश को याद करने का अवसर भी प्रदान करता है।
प्रश्न 3. इस दिन कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं?
उत्तर: देश और विदेश में गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन, अरदास, लंगर और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
प्रश्न 4. गुरु नानक देव जी की प्रमुख शिक्षाएँ क्या हैं?
उत्तर: गुरु नानक देव जी की प्रमुख शिक्षाएँ हैं: "एक ओंकार," "सबमें एक ही प्रभु है," और "सच्चा रहो, सेवा करो।"
प्रश्न 5. गुरु नानक जयंती मनाने का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इसका उद्देश्य उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेना, मानवता, एकता, प्रेम और भक्ति की भावना को अपने जीवन में उतारना है।
Guru Nanak Jayanti | Shilpa Shetty-Raj Kundra With Kids And Nimrat Kaur Visit Gurudwara | Shilpa | NIMRAT KAUR DISTRIBUTING PRASAD AT THE GURUDWARA ON THE OCCASSION OF GURU NANAK JAYANTI | Guru Nanak Dev Ji | Sikh community | Aamir Khan Guru Nanak Poster | RAJ KUNDRA AND SHILPA SHETTY SPOTTED AT THE GURUDWARA ON THE OCCASSION OF GURU NANAK JAYANTI not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)